सैनिटरी पैड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? Sanitary Napkin Making Business Hindi

Last Updated on: 20th February 2022, 05:51 pm

Sanitary Napkin Business in India, How to start sanitary Napkin Business, Sanitary Napkin Making Business Hindi, sanitary pads business plan hindi, sanitary napkin in hindi, sanitary pads business plan,

How to start Sanitary Napkin Business in India Hindi- सेनेटरी पैड का बिज़नेस महिलाओ के स्वस्थ्य से जुड़ा हुआ बिज़नेस है वैसे तो मार्किट में महिलाओ के स्वस्थ्य से जुड़े हुए ढेरो प्रोडक्ट है लेकिन जो मुख्य प्रोडक्ट है वो है सेनेटरी पैड हर महिला अपने जीवन में इसका उपयोग हर 2 से 3 सफ्ताह के बाद सैनिटरी पैड का प्रयोग करती है इसी कारण महिलाओ में सेनेटरी पैड की मांग ज्यादा होती है। Sanitary napkin pads business hindi

मार्किट में मौजूद सैनिटरी पैड महिलाओ के जीवन का एक खास हिस्सा है जैसा की ज्यादातर सभी जानते है की किशोर अवस्था में महिलाओ में मासिक धर्म का आना शुरू हो जाता है जिसे हम आम भाषा में कहे तो पीरिड्स, ये एक प्राकर्तिक प्रक्रिया है जो सभी महिलाओ में किशोर अवस्था के बाद आना शुरू हो जाती है। sanitary pad business in hindi

sanitary pads manufacturers in india hindi- वैसे तो मार्किट में महिलाओ के स्वस्थ्य से जुड़े हुए ढेरो प्रोडक्ट है लेकिन जो मुख्य प्रोडक्ट है वो है सेनेटरी पैड अगर आप सेनेटरी पैड के बनाने का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है। sanitary business hindi

नमकीन बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Namkeen Making Business Hindi

Sanitary Napkin Making Business और इसकी मांग

What is Sanitary Pad Business Hindi- जैसा की हमने आपको बताया की सेनेटरी पैड का बिज़नेस महिलाओ के स्वस्थ्य से जुड़ा हुआ बिज़नेस है सेनेटरी पैड हर महिला अपने जीवन में इसका उपयोग हर 2 से 3 सफ्ताह के बाद सैनिटरी पैड का प्रयोग करती है इसी कारण महिलाओ में सेनेटरी पैड की मांग ज्यादा होती है सभी जानते है की किशोर अवस्था में महिलाओ में मासिक धर्म का आना शुरू हो जाता है जिसे हम आम भाषा में कहे तो पीरिड्स, ये एक प्राकर्तिक प्रक्रिया है जो सभी महिलाओ में किशोर अवस्था के बाद आना शुरू हो जाती है इससे पीरिड्स के इलाज के लिए सेनेटरी पैड्स का प्रयोग किया जाता है। sanitary pad in hindi

Sanitary Pad Business Demand Hindi- सेनेटरी नैपकिन आज के समय में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला प्रोडक्ट है और भारत में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड है पिछड़े इलाकों में जो महिलाय कपडे का प्रयोग करती है स्वस्थ्य को देखते हुए हो सही नहीं है इसके कारण महिलाओ को बहुत जय इंफेक्शन हो सकते है भारत में जहा 100% सेनेटरी पैड्स का प्रयोग किया जाता है लेकिन इस बिज़नेस की खपत करने के लिए 80% का स्कोप बाकि है इसकी 80% डिमांड पूरी नहीं हो रही आप इस बिज़नेस को बहुत ही काम निवेश से भी शुरू कर सकते है।

अगरबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें Agarbatti Making Business Hindi

मार्किट में मौजूद सेनेटरी पैड की कंपनियों के नाम

Sanitary pad brands- भारत में काफी समय से इस बिज़नेस ने रफ़्तार पकड़ ली है इससे जुडी कंपनियों का टर्नओवर लगातार बढ़ रहा है क्योकि प्रोडक्ट की मांग मार्किट में बहुत ही ज्यादा है भारत में ऐसी 3 नामी कम्पनिया है जिन्होंने इस बिज़नेस को शुरुवात करने के बाद सफलता हासिल की है लेकिन इस प्रोड्कट की मांग को पूरी नहीं कर सके:-

  • व्हिस्पर (Whisper) 
  • स्टेफ्री (Stayfree)
  • सोफी साइड वाल्स (Sophie Side Walls)

इस बिज़नेस की शुरुवात करने के बाद आप अपना एक खुदका ब्रांड बना सकते है जिसकी पूरी जानकारी इस आर्टिकल में दी गयी है। how to start sanitary napkin business in india

आटा चक्की कैसे खोलें? पूरी जानकारी Atta Chakki Business Hindi

Sanitary Pads बनाने का बिज़नेस के लिए जरूरी चीजे

Sanitary Pads का बिज़नेस शुरू करने से पहले हमे इस बात का अंदाजा लगाना पड़ेगा की इस बिज़नेस को सेटअप करने में हमे किस किस चीज़ की जरूरत पड़ेगी रिसर्च में दौरान पता लगा है की एक Sanitary Pads का बिज़नेस शुरू करने के लिए हमे निम्न प्रकार की चीज़ो की जरूरत होती है जैसे-

  • निवेश
  • जमीन
  • बिल्डिंग
  • मशीन
  • बिजली, पानी की सुविधा 
  • कर्मचारी
  • कच्चा माल

इनकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलेगी।

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi Sanitary Napkin Making Business Hindi

नॉन वोवन बैग बनाने का उद्योग कैसे शुरू करे Non Woven Bags Making Business Hindi

सेनेटरी पैड बनाने वाली मशीने

Sanitary pad machine- सेनेटरी पैड बिज़नेस शुरू करने के लिए मशीनों की जरूरत होती है और सेनेटरी पैड्स बनाने के लिए आपको 3 प्रकार की मशीनों की जरूरत होती है:-

  • Sanitary Pads Fully Automatic Machine – 10 Lakh Price
  • Sanitary Pads Semi Automatic Machine – 7 Lakh Price
  • Packaging Machine2 Lakh

इस मशीनो की मदद से आप इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है आप यहाँ क्लिक करने इन मशीनों की पूरी जानकारी ले सकते है और इनको खरीद भी सकते है – Click Here or Click Here

सैनिटरी पैड बनाने बनाने के लिए रॉ मटेरियल

Sanitary Napkin Making Business को शुरू करने के लिए आपको कच्चे माल की जरूरत होती है इससे ही आप अपनी Sanitary Pads को बना सकते है कच्चे माल के तौर पर आपको जिन चीज़ो की जरूरत होती है उनकी लिस्ट इस प्रकार है-

  • सेलूलोज़ पल्प (Cellulose Pulp) :-Rs. 50 रुपए प्रतिकिलो
  • सुपर अब्सॉर्बेंट पॉलीमर (Absorbent polymer) :-Rs. 10 रुपए प्रति किलो
  • नॉन वोवन फैब्रिक (Non-Woven Fabric) :-Rs. 40 से लेकर 60 रुपए प्रति मीटर
  • पोलीप्रोपलीन बैक शीट (Polypropylene Back Sheet) :-Rs. 300 रुपए प्रति किलो
  • सिलिकॉन पेपर (Silicon Paper) :-Rs. 40 रुपए प्रति किलो
  • हॉट मेल्ट सील (Hot melt seal)

सामान को ऑनलाइन यंहा से खरीद सकते है :-  https://dir.indiamart.com

Pads बनाने का बिज़नेस के लिए जमीन

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए जमीन की जरूरत होती है वैसे ही Pads का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस को आप अपने घर के किसी छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते है और यदि आप अपने घर से बाहर इस बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इस बिज़नेस की शुरुवात के लिए 500 Square Feet To 700 Square फ़ीट जगह की जरूरत पड़ती है। sanitary napkin in hindi

मिनरल वाटर प्लांट बिजनेस कैसे शुरू करें Mineral Water Plant Business Hindi

जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

sanitary business- अगर आप Pads बनाने का व्यापार की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।

Total Area Requirement – 500-700Sqft.

इसके इलावा आपको 2 से 3 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 1 कर्मचारी भी रख सकते है।

इस बिज़नेस की मशीनों को चलने के लिए 7 or 10 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेशन लेना पड़ेगा। Sanitary Napkin Making Business Hindi

Pads बनाने का बिज़नेस के लिए निवेश की जरूरत

Pads का बिज़नेस आप छोटे और बड़े पैमाने से शुरू कर सकते है Sanitary business investment

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ज़मीन की जरूरत होती है और उसके बाद एक मशीन की जरूरत होती है बिज़नेस की शुरुवात के लिए आपको 1 मशीन की जरूरत होती है जिसकी कीमत Start 7 lakh तक की होती है आप अपने बिज़नेस के हिसाब से इस मशीन को खरीद सकते है उसके इलावा आपको ज़मीन की जरूरत होती है।

अगर पूरा हिसाब लगाया जाय तो आप इस बिज़नेस को 10 लाख से शुरू कर सकते है लेकिन अगर ज़मीन आप किराय पर लेते है तो निवेश ज्यादा भी करना पड़ सकता है।  Sanitary Napkin Making Business Hindi

लैदर बैग बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे Leather Bags Manufacturers Hindi

Sanitary Napkin Pads बनाने की प्रक्रिया or Packaging

Pad Making Process- पैड्स बनाने के लिए सबसे पहले पुल्वेरीज़ेर (pulverisers) मशीन से सॉफ्ट पल्प तैयार किया जाता है उसके बाद नैपकिन प्रेस मशीन से इस सॉफ्ट पल्प को प्रेस कर पैड का आकार दिया जाता है फिर नैपकिन सीलिंग मशीन से पैड को सील किया जाता है फिर उनके पीछे गोंद लगाने वाली मशीन से गोंद लगाई जाती है गोंद लगाने के बाद उस पर सिलिकॉन पेपर चिपकाया जाता है उसके बाद पैड को यूवी ट्रीटेड स्टेरिलिज़ प्रक्रिया की जाती है और इस तरह से पैड बनकर तैयार हो जाते हैं।

सैनिटरी पैड के कई तरह के साइज वाले पैकेट बाजार में बेचे जाते हैं. जिनमें से कुछ पैकेट छोटे होते हैं तो कुछ बड़े, इसलिए आपको भी अपने पैड को छोटे साइज और बड़े साइज के पैकेट में बेचना होगा। organic sanitary pads manufacturers in india hindi

इन दोनों तरह के पैकेट की पैकेजिंग अलग अलग तरह से की जाती है. जैसे कि छोटे वाले पैकेट में केवल आठ पैड पैक किए जाते हैं, जबकि बड़े साइज वाले पैकेट में पैड ज्यादा संख्या में पैक किए जाते हैं। Sanitary Napkin Making Business Hindi

LED लाइट बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें Led Lights Manufacturing Business Hindi

Pads बनाने का Business से मुनाफा

Pads बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो हर वक़्त डिमांड में रहता है और इस बिज़नेस को कम निवेश से शुरू किया जा सकता है इसकिये यह बिज़नेस और भी खास हो जाता है अगर इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो वो आपके प्रोडक्शन पर निर्भर करता है।

इस बिज़नेस को अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करते है आप तो 10% से 12% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है और बड़े पैमाने पर आप 20% तक का प्रॉफिट निकाल सकते है।

अगर आप रिटेल में इनको बेचते है तो आप 22% तक का प्रॉफिट कमा सकते है और अगर आप इनको बाजार में थोकविक्रेताओ को बेचते है तो 12% तक का प्रॉफिट कमा सकते है। Sanitary Napkin Making Business Hindi

सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले पूरी जानकारी Alcohol Business in India Hindi

Pads बनाने का Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। Sanitary Napkin Making Business Hindi

अगर आपको Sanitary Napkin Making Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x