संजीवनी फार्मेसी मेडिकल स्टोर कैसे खोले Sanjivani Pharmacy Franchise Hindi
Last Updated on: 20th February 2022, 05:44 pm
Sanjivani Pharmacy Franchise In Hindi, sanjivani pharmacy franchise cost, medical store business profit margin in hindi, pharmeasy franchise hindi, sanjivani pharmacy franchise hindi, sanjivani ayurvedic in hindi.
Sanjivani Pharmacy Franchise Hindi- आप अपना संजीवनी फार्मेसी मेडिकल (pharmacy in hindi) खोलने की सोच रहे है तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको आज इस आर्टिकल के दुवारा देंगे जिससे आपको इसे खोलने का पूरा प्रोसेस के बारे में पता चलेगा मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कितनी Qualification होनी चाहिए Medical Store License कैसे बनता है ये सब जानकारी आपको आज यहाँ जानने को मिलेगी।
Medical Store को सभी अच्छी तरह जानते है इसको किसी प्रकार से Explain करने की जरूरत नहीं है क्योकि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी Medical Store का सामना किया ही होगा आज लगभग 80%+ लोगो का शरीर बिना किसी दवाई से काम ही नहीं करता आज के आधुनिक युग में मनुष्य का शरीर दवाइयों Sanjivani Pharmacy Franchise Hindi के सहारे ही चल रहा है आज के युग में जितना जरूरी मोबाइल है उसे ज्यादा जरूरी है दवाईया आप Medical Store खोलकर और दवाईया बेचकर पैसा कमा सकते है।
भारत में फार्मेसी व्यवसाय Sanjivani Pharmacy Franchise Hindi एक सदाबहार व्यवसाय है और भारत दवाइयों को इतना बड़ा Producer है की आप इससे अच्छी कमाई भी कर सकते है और इसमें रोजगार के ऑप्शन भी ज्यादा है।
Sanjivani Pharmacy Franchise Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे Sanjivani इंडिया और कुछ जानी मानी pharmacy कंपनी में से एक है यह कंपनी बहुत से प्रकार की मेडिसन में डील करती है जैसे ;Allopathic medicines ,Ayurvedic medicines, OTC products,Surgical products और सभी प्रकार के daily use मेडिसन से रिलेटेड प्रोडक्ट यह कंपनी सेल करती है आज इंडिया के अन्दर इस कंपनी ने अपने बहुत से आउटलेट्स ओपन कर रखे है अगर आप भी सजीवनि के साथ बिज़नेस करके प्रॉफिट कमाना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल के जरिये सभी जानकारिया मिलने वाली है।
सन 2020 के अन्दर revenue के हिसाब से 6वी सबसे बड़ी Pharmacy कंपनी है सुरुआत में यह कंपनी दिल्ली के आस पास के एरिया के अन्दर अपनी आउटलेट्स ओपन कर रही थी लेकिन अब धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है तो कोई भी person Sanjivani Pharmacy फ्रैंचाइज़ी लेकर बिज़नेस करना चाहता है तो बिलकुल सही बिज़नेस है और छोटी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा बिज़नेस किया जा सकता है।
संजीवनी फार्मेसी अपने प्रोडक्ट या सेवाओं को बेचने के लिए प्राधिकरण देती है इसे Dealership या Franchise कहते है इसी तरह से Sanjivani Pharmacy भी अपने नाम से मेडिकल ओपन करवाती है तो कोई भी person जो अपना मेडिकल ओपन करना चाहता है तो वह Sanjivani Pharmacy Franchise लेकर बिज़नेस कर सकता है।
पतंजलि पशु आहार डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Patanjali Cattle Feed Distributorship Hindi
Pharmacy Business Scope in india
Sanjivani Pharmacy Franchise Hindi- दोस्तों क्या आपको इसके बारे में पता है की हमारे भारत की Indian Healthcare Industry आज के समय में 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा की है और 2025 तक ये इंडस्ट्री दोगुनी हो जायगी मतलब 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा हो जायगी और भारत में ये इंडस्ट्री लगातार विकास की और जा रही है अगर आप भी इस विकास के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसी से जुड़े एक ऐसा बिज़नेस हम आपको बतायेगे जो इस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा बिज़नेस माना जाता है अगर आप भी भारत में Indian Healthcare Industry से जुड़कर काम करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहिये तभी आपको समज आएगा।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की तेजी से फैल रहा ई-फार्मेसी का कारोबार तेजी से फैल रहा है जैसा की हमने आपको पहले ही बताया की भारत की Indian Healthcare Industry आज के समय में 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा की है और 2025 तक ये इंडस्ट्री दोगुनी हो जायगी मतलब 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा हो जायगी और भारत में ये इंडस्ट्री लगातार विकास की और जा रही है।
Eligibility Requirement for Sanjivani Pharmacy
Sanjivani Pharmacy की फ्रैंचाइज़ी के लिए कोई भी योग्यता के नियम नहीं बनाये गए है मतलब कोई भी व्यक्ति इस कंपनी से जुड़ सकता है लेकिन कंपनी आपके एक्सपीरियंस के तौर पर इन चार चीज़ो को जरूर चेक करती है-
- अगर आप Pharma/Doctor/Healthcare से जुड़े हुए है तो आप इस फ्रैंचाइज़ी के लिए आवदेन कर सकते है।
- कंपनी चाहती है जो भी हमारे साथ जुड़े वो काम का सारा टाइम इसी बिज़नेस में लगाए मलतब कंपनी इस बिज़नेस को पार्ट टाइम बिज़नेस के तौर पर नहीं देती है।
- जगह आपकी 180 से 250 वर्ग फुट तक होनी चाहिए चाहे वो किराये पे हो या आपकी.
- जगह ग्राउंड फ्लोर पर होनी चाहिए।
नेटमेड्स फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Netmeds Pharmacy Franchise Hindi
Sanjivani Pharmacy के लिए कोर्स
Sanjivani Pharmacy फ्रैंचाइज़ी के साथ मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या करना चाहिए? इसके लिए आपको इनमे से कोई कोर्स करना पड़ेगा।
- D. Pharma (Diploma in Pharmacy)
- B. Pharma (Bachelor of Pharmacy)
- M. Pharma (Master of Pharmacy)
- Pharma D. (Doctor of Pharmacy)
आइये इनको पूरी जानकारी के साथ जानते है ताकि आप जान सके आप इनको कैसे कर सकते है।
1. D. Pharma (Diploma in Pharmacy) Course
D. Pharma (Diploma in Pharmacy) कोर्स पुरे 3 साल का होता है जो भी व्यक्ति इसको करना चाहता है तो वो अपनी 12th (Medical) पास करके इस कोर्स को कर सकता है इसके साथ आपको इसमें 3 महीने सरकारी हस्पताल में परीक्षण भी कराया जाता है ताकि आपका एक्सपीरियंस अच्छा बन सके। medical knowledge in hindi
2. B. Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course
B. Pharma (Bachelor of Pharmacy) कोर्स पुरे 2 साल का होता है जो भी व्यक्ति इसको करना चाहता है तो वो अपनी 12th (Medical) पास करके इस कोर्स को कर सकता है लेकिन इस कोर्स में उमीदवार को परीक्षा में अच्छी रैंक लानी होती है तभी आप इस कोर्स को पास कर पाएंगे। Sanjivani Pharmacy Franchise Hindi
3. M. Pharma (Master of Pharmacy) Course
M. Pharma (Master of Pharmacy) का कोर्स आप B. Pharma Course के बाद कर सकते है और ये 2 सालो का कोर्स होता है इसमें आप तभी एडमिशन में सकते है जब आपके B. Pharma Course में 50% मार्क्स से ज्यादा नंबर ला सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप Medical Store Line के मास्टर कहलाते है।
4. Pharma D. (Doctor of Pharmacy) Course
M. Pharma (Master of Pharmacy) का कोर्स पुरे 6 साल का होता है जो भी व्यक्ति इसको करना चाहता है जो व्यक्ति बड़े लेवल पर अपना मेडिकल स्टोर चलना चाहता है तो वो इस कोर्स को कर सकता है इस कोर्स को करने के बाद आप प्रथम श्रेणी के भागीदार बन जाते है ये कोर्स भी आप 12th (Medical) पास करके इस कोर्स को कर सकते है।
फार्मेसी कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए
जब आप अपना कोर्स पूरा करने के बाद अपनी मेडिकल की डिग्री हासिल कर लेते है तो आप एक Registered Pharmacist बन जाते है लेकिन इसके बाद आपको 1 काम और करना होता है की आपको मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको अपने राज्य की फार्मेसी कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। medical business
Medical Store License कैसे बनवाए
दवा दुकान का लाइसेंस कैसे बनाये? Medical shop licence
मेडिकल लाइसेंस कैसे बनाये?-अपना कोर्स पूरा करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है लेकिन जो अंतिम कार्य है वो है लाइसेंस बनवाने के लिए आपको State Drugs Standard Control Organization से संपर्क करना पड़ेगा वह से आप अपना Medical Store License बनवा सकते है इसको बनवाने में करीब 3 हज़ार का खर्चा आता है। (Medical shop licence) (Medical shop licence cost)
State Drugs Standard Control Organization– 2 तरह के लाइसेंस उपलब्ध करवाता है।
- Retail Drugs License- अगर आप छोटे लेवल पर काम करना चाहते है
- Wholesale Drugs License -अगर आप बड़े लेवल पर काम करना चाहते है
Medplus फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Medplus Pharmacy Franchise Hindi
Sanjivani Pharmacy फ्रैंचाइज़ी के लिए दस्तावेज़
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
Sanjivani Pharmacy फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट
Investment For Sanjivani Pharmacy Franchise इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट स्टोर के लिए करनी पड़ती है उसके बाद कंपनी को फ्रैंचाइज़ी फीस देनी पड़ती ही और एक Godown के लिए करनी पड़ती है इन सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे ;
- Franchise Fee :- Around Rs. 3 Lakhs. To Rs. 5 Lakhs.
- Shop Cost :- Around Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs (includes Interior Design, Equipment Cost, Drug License, Initial Inventory)
Total Investment :- Around Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs Sanjivani Pharmacy Franchise Hindi
Sanjivani Pharmacy फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
यदि आप Sanjivani Pharmacy Franchise के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे
1. सबसे पहले Sanjivani Pharmacy की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये
Home पेज पर एक Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे
Contact Us के ऊपर क्लिक करेंगे तो एक फॉर्म ओपन होगा
Form में आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है जैसे जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है। Sanjivani Pharmacy Franchise Hindi
इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 3 से 5 हफ्तों का समय लगता है।
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। Sanjivani Pharmacy Franchise Hindi
Profit Margin In Sanjivani Pharmacy Franchise
Sanjivani Pharmacy Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट सेल करती है तो सभी के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है
अपोलो फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू करे Apollo Pharmacy Franchise Hindi
Sanjivani Pharmacy Franchise Contact Number
- N.B. Marketing Pvt Ltd. 7,
Mehrauli Badarpur, Road, Opp Pilli Kothi,
Khanpur, New Delhi-110062
[email protected]
(011)29969665,9650181087
अगर आपको Sanjivani Pharmacy Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
0 Comments