SBI बिज़नेस लोन कैसे ले सभी जानकारिया SBI Business Loan Hindi

Last Updated on: 29th November 2021, 06:05 pm

SBI Business Loan Hindi, SBI Business Loan Kaise Le, sbi business loan eligibility hindi, business loan sbi hindi, business loan sbi in hindi, एसबीआई बिजनेस लोन, business loan kaise le, sbi loan in hindi, business loan from sbi.

Business Loan SBI in Hindi- बिज़नेस ले लिए आप देश के सबसे बड़े बैंक state bank of india business loan le ले सकते है और इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है की आप एसबीआई बिजनेस लोन कैसे ले सकते है। business loan sbi in hindi

अगर आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है और बिज़नेस की शुरुवात के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको SBI का बिज़नेस बिज़नेस लोन ले सकते है इसकी प्रकारिया भी बहुत सरल है SBI के अंदर अकाउंट नही है यह इंडिया के सबसे बड़े पब्लिक सेक्टर बैंक है और यह बैंक अपने कस्टमर को बहुत सी प्रकार की बैंकिंग सर्विस देता है। business loan sbi in hindi

भारतीय स्टेट बैंक (स्टेट ऑफ इंडिया -SBI) बिज़नेस लोन हर छोटे बिज़नेस से लेकर हर बड़े बिज़नेस तक को लोन देता है यह बैंक सरकार की जारी की गयी नीतियों को अपनाते हुए लोन देता है अगर कोई भी व्यक्ति बिज़नेस की शुरुवात के लिए लोन लेना चाहता है तो वो SBI Business Loan के लिए अप्लाई कर सकता है। sbi bank se loan kaise le

SBI Business Loan Hindi

एसबीआई बिजनेस लोन लेने से पहले थोड़ा बैंक के बारे में जान लेते है एसबीआई बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है इसका उदेश्य है की जो नए नए बिज़नेस शुरू हो रहे है उनको फाइनेंस से स्ट्रांग करना ताकि वो बिज़नेस चल सके यह बैंक छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों और निचले स्तर से शुरू होने वाले बिज़नेस को भी लोन देता है। sbi bank se loan kaise le

यह बैंक सभी के लिए बिज़नेस लोन लेकर आता है जैसे sole proprietorship, privately held company, partnership firms, self-employed individuals किसी भी प्रकार की फर्म या कंपनी हो उसके लिए लोन इस बैंक से आसानी से मिल जाता है इसके कुछ नियम और शर्ते होती है उन्ही के बारे में आज हम आपको बताने वाले है।

SBI Business Loan के नियम

एसबीआई बिजनेस लोन देने से पहले बैंक ने नियम बनाये है कोई भी बैंक लोन देने से पहले नियम बनता है जो एसबीआई बिजनेस लोन के नियम है वो इस प्रकार है।

– जो आपसे ब्याज लिया जायेगा वो 11.20% – 16.30% के बीच हो सकता है

– आप चार साल के अन्दर बैंक को व्याज के साथ वापिस देना पड़ेगा।

– आप 5 लाख से लेकर 1 करोड़ तक का लोन ले सकते है।

– इसके आप जो भी नियम होते है वो सभी आपको बैंक अप्लाई करते समय बता देते है।

LPG Go गैस एजेंसी कैसे ले Go Gas Dealership Hindi

एसबीआई बिजनेस लोन के पात्रता मानदंड

sbi business loan eligibility-एसबीआई बिजनेस लोन के पात्रता मानदंड भी है जो कुछ इस प्रकार है।

आवदेनकर्ता की उम्र 25 साल से लेकर 65 साल तक की होनी चाहिए।

आपका बिज़नेस 5 साल तक का पुराना होना चाहिए और 3 साल तक लगातार प्रॉफिट में रहना चाहिए। business loan eligibility

self-employed professionals के लिए minimum 4 साल की योग्यता के बाद का experience आवश्यक है। eligibility

आपके पास अपने बिज़नेस का एक ऑफिस भी होना चाहिए। business loan eligibility sbi

आपका बैंक रिकॉर्ड भी अच्छा होना चाहिए जो बैंक वाले चेक भी करते है।

आपका क्रेडिट स्कोर 700+ होना चाहिए। business loan eligibility sbi

SBI (SBI) व्यवसायिक ऋण / बिज़नस लोन आवेदन करने लिए आवश्यक दस्तावेज

Documents Required for Applying / Business Loan :- Business Loan के लिए आवेदन करते समय, आवेदक को दस्तावेज प्रदान करने होंगे ताकि बैंक आवेदक और उसके व्यवसाय की जानकारी को वेरीफाई कर सके।

बिज़नस लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित दस्तावेज देने होंगें:

  • ID Proof : पैन कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट।
  • Address Proof : आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / वोटर आईडी / पासपोर्ट।
  • प्रोपराइटर/ फर्म / कंपनी का पैन कार्ड।
  • पिछले 6 महीनों का बैंक अकांउट स्टेटमेंट।
  • ITR: न्यूनतम 2 फाइनेंशियल वर्षों का आयकर रिटर्न ।
  • ITR मेंबैलेंस शीट, आय शामिल होनी चाहिए।
  • कार्यालय या निवास का प्रमाण।
  • सेल्स टैक्स लाइसेंस, व्यापार गतिविधियों को करने के लिए उपयोग किया जाने वाला लाइसेंस।
  •  व्यापार जारी रखने के संबंध में प्रमाण उपलब्ध कराने वाला लाइसेंस।

SBI Business Loan के Schemes और उनके Interest Rate

sbi business loan interest rate- जैसा कि हम सभी जानते हैं sbi loan in hindi जो भी व्यक्ति अपना व्यापार शुरू करता है उनका जरूरत भी अलग अलग होता है और अपने बिजनेस को बढ़ाने या शुरू करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है। ऐसे में एसबीआई बैंक अपने ग्राहकों और लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर Schemes लॉन्च करते रहता है। यहां पर मैंने आपको एसबीआई के लोन और उसके ब्याज दर के बारे में बताया है। sbi business loan interest rate

• इलेक्ट्रॉनिक डीलर फाइनेंस योजना 7.55% से शुरु

• लीज रेंट डिस्काउंटिंग 10.10% से शुरु

• स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) फ्लीट फाइनेंस स्कीम 7.75% से शुरु

• आर्थियस प्लस योजना 8.00% से शुरु

• दाल मिल प्लस 7.90% से शुरु

• SME Credit card 9.50% से शुरु

• CGTMSE 7.40% से शुरु

• डॉक्टर प्लस 10.45% से शुरु

• वेयरहाउस रसीद फाइनेंसिंग 8.00% से शुरु

• SBI ई-स्मार्ट एसएमई ई-कॉमर्स लोन 9.50% से शुरु

• SBI Construction Equipment Loan Scheme 8.50% से शुरु

• बुनकर Credit Card 9.75% से शुरु

• कमर्शियल रियल स्टेट के लिए स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) एसेट बैकड लोन 10.05% से शुरु

• कॉटन जिनिंग प्लस 7.90% से शुरु

• कारीगर क्रेडिट कार्ड 9.75% से शुरु

• सप्लाई चैन फाइनेंस 8.00% से शुरु

• प्रधानमंत्री मुद्रा योजना 11.15% से शुरु

• स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) एसेट बैकड लोन 09.30% से शुरु

• PMEGP/ KYIC 9.00% से शुरु

• मेडिकल मशीनरी फाइनेंस योजना 9.50% से शुरु

भारतीय स्टेट बैंक के बिजनेस लोन का Charges और Fees

• Interest Rate : 11.20% से 16.30%

• EMI : Rs. 2,594/लाख

• EMI Returing Period : 1 साल से 4 साल

• Loan Amount : कम से कम 5 लाख रुपए और ज्यादा से ज्यादा 100 करोड़ रुपए

• Part Pre-payment Charges : 3%

• Starting Foreclosure Charges : 6 EMI’s के बाद 3%

स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) व्यवसायिक ऋण/ बिज़नेस लोन कस्टमर केयर

स्टेट ऑफ इंडिया (SBI) टोल-फ्री नंबर- 1800 11 2211/ 1800 425 3800

080-26599990 पर कॉल करें; सामान्य कॉल शुल्क लागू हो सकते हैं। टोल-फ्री नंबरों को भारत में सभी लैंडलाइन और मोबाइल फोन से कॉल किया जा सकता है।

अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे या अन्य प्रशन आप कमेंट में पूछ सकते है।

Leave a Comment

x