Last Updated on: 6th October 2022, 05:00 pm
Share Market tips in Hindi- Share Trading tips in Hindi- Share Market Trading tips in Hindi-share bazar tips in hindi, share trading tips in hindi, share market investment tips in hindi, share market trading tips in hindi, trading tips in hindi.
share trading tips in hindi- अगर अपने Share Market शुरू की है या आप पहले से ही शेयर मार्किट में हो और आपको किसी भी प्रकार का लाभ नहीं हो रहा है तो आज हम आपको Share Market Tips in Hindi में बतायेगे की आप कैसे Share Market Beginners to Share Market Expert कैसे बन सकते है। share market tips in hindi
शेयर मार्केट टिप्स- इस आर्टिकल्स को पूरा शेयर मार्केट टिप्स today ध्यान से पढीये क्योकि अभी तक आप लोगो से Share Market Tips in Hindi में मांगते थे लेकिन इन जानकारियों के बाद आप खुद भी एक्सपर्ट बनोगे और लोगो की भी साहयता करोगे। stock market tips in hindi
शेयर मार्किट में पैसा बनाना इतना आसान भी नहीं है जितना लोग बताते है लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं है अगर हम इसको सोच समझ कर और कुछ Stock Market Research करके निवेश करे तो हम प्रॉफिट की राह पर चलने लगेंगे आज हमारे दुवारा किये गए सारे Researches आप इस आर्टिकल्स दुवारा जान सकते है। marketing tips in hindi
share market investment tips in hindi- आज हम आपको शेयर मार्किट से जुडी Advanced Tips बतायेगे लेकिन अगर अभी तक अपने शेयर मार्किट शुरू भी नहीं की है या शुरू करने वाले है तो आप इसके बारे में Share Basic जानकारी और 2021 से स्टॉक मार्किट में निवेश कैसे करें इनके बारे में जरूर पढ़े।
today share market tips in hindi- आइये जानते है सर्वश्रेष्ठ शेयर मार्केट टिप्स (Golden Share Market Tips in Hindi)
1. Share Market के बारे में सीखिये
share market trading tips in hindi- ज्यादा तर लोग अपनी ज़िन्दगी में सफल इसीलिए नहीं हो पाते क्योकि वो कुछ सीखना नहीं चाहते लेकिन पाना बहुत कुछ चाहते है।
trading tips in hindi- स्टॉक मार्किट में भी लोग बिना कुछ सोचे समझे बिना कुछ सीखे ही निवेश करना शुरू कर देते है और बाद में हानि (Loss) हो जाती है और वो बाद ने बोलते है की स्टॉक मार्किट तो सबसे बेकार चीज़ है असल में बेकार स्टॉक मार्किट नहीं है बेकार है आपका स्टॉक मार्किट का ज्ञान आप बिना किसी ज्ञान के कोई चीज़ करोगे आपको नुकशान ही होगा। share market investment tips in hindi
तो सबसे पहले आपको Share Market Basic Information के बारे में पता होना चाहिए की शेयर मार्किट क्या है और ये कैसे काम करती है।
स्टॉक मार्किट की बेसिक जानकारी के लिए ये पढ़े- Stock Market की पूरी जानकारी
2. Research और Planning करें
share market investment tips in hindi- किसी भी कंपनी में निवेश करने से पहले उसके बारे में रिसर्च कर कुछ इस तरह का प्लान बनाये की आप सही राह पर जा सके हम आपको इस आर्टिकल्स के दुवारा भी बतायेगे की आप किसी भी कंपनी का शेयर खरीदने से पहले किस प्रकार की Research और Planning कर सकते है। share market tips in hindi free
Research और Planning कैसे करे इसके लिए आप Heading Number 5 और 6 पढ़ सकते है उसमे पूरी जानकारी दी गयी है।
शेयर मार्किट में निवेश करना हुआ और भी आसान शुरू कीजिये GROWW APP के साथ जो बिलकुल मुफ्त और आसान है निचे दिए गए लिंक से करे डाउनलोड:-
3. छोटे पैमाने से शुरू कीजिये (Low Investment)
trading tips in hindi- जब भी आप कोई कार्य शुरू करते है उसका पहला कदम बहुत ही महत्वपूर्ण होता है क्योकि वही आपकी सफलता की नीव रखता है।
share market tips in hindi- जब भी आप Share Market Start करते है तो उसमे सबसे पहले आपको छोटे पैमाने से शुरू करना है क्योकि जब आप स्टॉक मार्किट के बारे में पढ़ते हो तो आपको अन्य प्रकार की जानकारी मिलती है और जब आप इसको असल में करने लगते हो तो आपको उस समय सबसे महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है जो आपके आने वाली Stock Market Journey के लिए महत्वपूर्ण होती है।
शुरू में आप शेयर मार्किट में 500 से 1000 रुपया महीना निवेश शुरू कर सकते है शुरू में ज्ञान न होने के कारण रिस्क बढ़ जाता है इसलिए सावधान रहे। share market tricks
नेस्ले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Nestle Distributorship Hindi
4. Share Market Risk Management
share marketing tips- अपने काफी बार सुना भी होगा की स्टॉक मार्किट में रिस्क ज्यादा है पर असल में रिस्क उनके लिए ज्यादा है जो अंदाजे से निवेश करते है।
Share Market Tips in Hindi में आपको सबसे पहले रिस्क को ही समझना है देखिये इसमें रिस्क तो है लेकिन वो ज्यादातर कम हो जाता है जब हम Stock Market Tips in Hindi को आजमाते है आपको टिप्स के अनुसार चलना है। tips for share trading
किसी भी Investment के लिए पहले अपने जोखिम सहने की क्षमता को समझना होगा। जोखिम लेने की क्षमता Share Market Investment का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और यह सभी Investors से अलग अलग का प्रकार होता है।
Investors की कम-जोखिम लेने की क्षमता नुकसान पर निर्भर करती है या मार्केट के अत्यधिक उतार-चढ़ाव के दौरान तनाव को सहन करने की क्षमता पर।
बिसलेरी एजेंसी कैसे ले जानिए पूरी जानकारी Bisleri Dealership Hindi
5. अच्छे शेयर कैसे चुने
एक अच्छे इन्वेस्टर्स की पहचान उसकी शेयर चुनने की परक्रिया से होती है स्टॉक मार्किट में 1 गलत शेयर को खरीदना नुकसान को भुलावा देना होता है। शुरू में तो आपको शेयर्स खरीदते हुए मुसीबतो का सामना करना पड़ेगा क्योकि आपको स्टॉक मार्किट का ज्ञान नहीं है लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बताते है जिसे आप अच्छे शेयर्स खरीद सकते है। tips for share market
How To Invest in Share Market में कोई भी शेयर खरीदने से पहले इन 2 चीज़ो पर नज़र डालनी चाहिए-
- Company Basic Knowledge
- Fundamental Analysis
1.Company Basic Knowledge –
- मार्किट में कंपनी का नाम कैसा है
- Company की इतिहास (History) क्या है
- कंपनी का क्या काम है
- कंपनी के ऊपर कितना क़र्ज़ है
- पहले कंपनी ने कितना मुनाफा कमाया है
- Company के मालिक की मार्किट में क्या छवि है
- कंपनी का शेयर कितने का है
- Company का शेयर कैसे ऊपर निचे होता है
- कंपनी भविष्या में क्या करने वाली है
2021से स्टॉक मार्किट में निवेश कैसे करें-How To Invest in Share Market
2. Fundamental Analysis–
- Balance-Sheet पर नज़र डालें
- Profit&Loss पर नज़र डालें
- कंपनी की सेल (Sales)
- Price to Earning
- Market Cap कितना है
इन सबके बारे में आप गूगल पर जाकर कंपनी का नाम सर्च करके पूरी जानकारी हासिल कर सकते है।
6. पोर्टफोलियो बनायें Make Portfolio
अगर आप स्टॉक मार्किट में रिस्क को कम करना चाहते है तो उसके लिए आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना पड़ेगा पोर्टफोलियो का मतलब है की आपको केवल 1 शेयर में निवेश नहीं करना है बल्कि रिस्क कम करने के लिए आपको 1 से ज्यादा शेयर्स में निवेश करना है।
पोर्टफोलियो बनाने का ये फ़ायदा होता है अगर अपने 1 से ज्यादा शेयर में निवेश किया है और किसी कारण किसी एक शेयर में हानि हो गयी तो अन्य शेयर्स में लाभ होने की संभावना भी ज्यादा रहती है और इसी कारण आपके पैसे डूबने से बच जाते है और रिस्क भी काफी कम हो जाता है इसी कारण आपको अपना पोर्टफोलियो बनाना चाहिए और 1 से ज्यादा शेयर्स में निवेश करना चाहिए। trading tips in hindi
बीकानेरवाला की फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Bikanervala Franchise Hindi
7. Investment Sector’s चुने
जब आप निवेश करने जाते है तो सबसे पहले आप 1 अच्छी कंपनी को चुनते है लेकिन आपको ये भी ध्यान में रखना पड़ेगा की आप किस प्रकार की कंपनी चुन रहे है केवल नाम से कंपनी न चुने।
निफ्टी और सेंसेक्स क्या है और ये कैसे काम करता है पूरी जानकारी
इसीलिए आपको इन्वेस्टमेंट से पहले अपनी कंपनी के सेक्टर्स के बारे में भी पता लगाना है की वो किस प्रकार के प्रोडक्ट्स की सर्विसेज करती है भविष्या में उस प्रोडक्ट्स की मांग होगी तभी कंपनी की ग्रोथ होगी और आपके निवेश में भी मुनाफा आएगा।
आप मुनाफा कमाने के लिए एक से ज्यादा सेक्टर्स वाली कंपनियों में निवेश कर सकते है।
8. नियंत्रण रखें
शेयर मार्किट में निवेश करने से पहले आपको अपने ऊपर नियंत्रण रखना है शेयर मार्किट में नुकशान होने का डर और शेयर के भाव घटने और बढ़ने से आप जोखिम में जा सकते है इसलिए अपने आपको नियंत्रण में रखे क्योकि शेयर मार्किट में शेयर्स निचे ऊपर होते रहते है मगर आपको नियंत्रण नहीं खोना है बल्कि सही समय का इंतज़ार करना है।
ITC प्रोडक्ट्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले पूरी जानकारी ITC Franchise Hindi
9. शेयर्स कब खरीदने चाहिए
स्टॉक मार्किट में इन्वेस्ट करना तो जरूरी है लेकिन कब इन्वेस्ट करे ये सबसे ज्यादा जरूरी है जब किसी कंपनी का शेयर निचे आता है तो उसका ये मतलब नहीं की उसमे निवेश किया जाय। शेयर मार्केट टिप्स
आपको सबसे पहले वो कंपनी खोजनी है जो लम्बे समय से अच्छे रिटर्न दे रही है लेकिन किसी परेशानी के कारण उसका शेयर निचे चला आ गया लेकिन संभव है की वो दुवारा ऊपर जायगा इसीलिए आपके पास यही सही मौका है एंट्री लेने का इस ग्राफ से समझिए।

ये रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर का ग्राफ है ये लगातार ऊपर जा रहा था लेकिन एक दम से निचे गिर गया और कुछ दिनों बाद तेजी से ऊपर चला गया बस यही सबसे अच्छा तरीका है Share Market Entry करने का जिससे प्रॉफिट भी ज्यादा होता है इसलिए आपको ऐसे शेयर को ढूढ़ना है जो बहुत स्ट्रांग है। share market tips hindi
10. Self Motivated रहे
खुद से ज्यादा आपको कोई नहीं सीखा सकता कभी भी किसी प्रकार का कार्य हो सबसे पहले आपके ऊपर ही निर्भर करता है की आप उस कार्य को करने के लिए कितने उत्साहित है इसलिए हर कार्य में अपने आप मोटिवेटेड रखे स्टॉक मार्किट से पैसा कमाने के लिए कुछ अच्छे लोगो के बारे में सर्च करे किताबे पढ़े। share bazar tips
कभी भी किसी भी दूसरे व्यक्ति के कहने पर स्टॉक में पैसा बिलकुल न लगाए क्योकि पैसा आपका है तो आपकी ज़िम्मेदारी बनती है उसको अच्छी तरह निवेश करने से पहले पूरी तरह सर्च करे निवेश से जुडी जानकारी जैसे Investing Related Books, Articles, Video से पढ़कर जानकारी ले। share bazar tips in hindi
कैस्ट्रोल ऑयल डीलरशिप कैसे शुरू करे? Castrol Oil Dealership Hindi
11. Types of Investment in Share market
स्टॉक मार्किट में 3 प्रकार से मुनाफा कमाने के लिए निवेश किया जाता है share market tips hindi
(1). Long Term Investment
शेयर मार्किट में सबसे ज्यादा मुनाफा अगर आपको कामना है तो आप Long-Term इन्वेस्टमेंट को चुन सकते है क्योकि इसमें रिस्क कम हो जाता है अगर कोई आपका खरीदा हुआ शेयर निचे गिर जाता है तो लॉन्ग टर्म में वो ऊपर भी जा सकता है। share market tips hindi
और काफी कंपनियों के शेयर्स लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न्स भी देते है। share market tips in hindi
(2). Short Term investment
Short-Term इन्वेस्टमेंट में आपको थोड़ा जोखिम ज्यादा होता है की अगर आप किसी शेयर्स को थोड़े समय के लिए ही खरीदते है और वो अच्छे परफॉरमेंस न दे तो आपको लॉस भी हो सकता है।
Short-Term इन्वेस्टमेंट में काफी समझदारी के साथ शेयर्स खरीदने चाहिए। share market tips in hindi
(3). Intra Day Investment
Intra-Day में इन्वेस्टमेंट में आपको केवल 1 दिन के लिए स्टॉक खरीदने पड़ते है और इसमें High-Risk भी होता है और इसमें निवेश भी ज्यादा करना पड़ता है इसमें केवल वो लोग ही निवेश करते है जिनको शेयर्स के बारे में पूरा ज्ञान होता है क्योकि वो ही जानते है केवल 1 दिन में कोनसे अच्छे शेयर्स बढ़िया रिटर्न्स दे सकते है। तय खुद करे stock tips info
अगर आप Stock Market Beginners है तो आपको Long Term Investment or Short Term investment से ही शुरू करना चाहिए।
भारत में Apple Store फ्रैंचाइज़ी कैसे खोले Apple Store Franchise Hindi
12. Price तय खुद करे
आपको ये भी तय करना होगा की आपको किस Price पर शेयर्स को खरीदना है और किस Price पर शेयर्स को बेचना है।
जैसा की अपने किसी 1 शेयर्स को उसके 100rs प्रतिभाव से खरीदा है तो आपको ये तय करना है की मुझे किस प्राइस पर इसको वापिस बेचना है अच्छे खासे रिटर्न्स के लिए आप long-term का भी इस्तेमाल कर सकते है इसलिए आपको शेयर्स खरीदने और बेचने से पहले आपको अपने कुछ Targets Prices बनाने है। tips on share market
13. Be Active on Share Market News
जैसे हर कोई अपने बिज़नेस में एक्टिव रहता है उसको टाइम देता है अपनी ज़िम्मेदारी समझता है वैसे ही आपको अपनी ज़िमींदारी शेयर्स मार्किट में समजनि होगी आपको शेयर मार्किट की हर गतिविधि पर नज़र रखनी होगी की शेयर कब निचे जाता है और कब ऊपर आता है।
इसके लिए आप शेयर मार्किट निफ्टी और सेंसेक्स क्या है और ये कैसे काम करता है पूरी जानकारी के बारे में जानना होगा क्योकि शेयर्स Nifty और Sensex से ही अपनी स्तीथी बताते है। share markets tips
हम उम्मीद करते है आपको Share Market Tips in Hindi से जुडी जानकारी पसद आयी होगी धन्यवाद्।
Related Search:- Share Market Tips for Beginners, Stock Market Tips in Hindi, Share Market Investment Tips in Hindi, Share Trading Tip in Hindi, Share Bazar Tips in Hindi, Share Market Trending Tips in Hindi Free, Marketing Tips in Hindi, Trending Tips in Hindi, Share Market Rules in Hindi, Share Market Tips Hindi, How to understand Share Market in Hindi, Learn Share Market in Hindi.
Apke Investment value or Share ka chunav ke upar depand karta hai
Welcome
Achhi lagi aapki bate khud karne ka man hota he