Sheenlac पेंट डीलरशिप कैसे शुरू करे? Sheenlac Paints Dealership Hindi

Last Updated on: 14th March 2022, 10:51 am
Sheenlac Paints Dealership Hindi, Sheenlac Paints Dealership Kaise Le, sheenlac paints dealership, sheenlac paints review hindi, sheenlac paints products dealership hindi, sheenlac paints products dealership in india.
आज भारत में पेंट्स का व्यापार लगातार बढ रहा है ऐसे में इसका बिज़नेस शुरू करना बहुत ही फ़ायदेमद हो सकता है शीनलेक पेंट्स कंपनी भी पेंट्स का ही व्यापार करती है इस कंपनी के प्रोडक्ट की मार्किट में बहुत ही डिमांड है आज हम आपको शीनलेक कंपनी की डीलरशिप के बारे में बतायेगे की आप कंपनी के साथ मिलकर बिज़नेस की शुरुवात कसिए शुरू कर सकते है। sheenlac paints products
शीनलेक कंपनी एक भारतीय कंपनी है जिसका नेटवर्क बहुत बड़ा है और जो धीरे धीरे बढ़ रहा है इसके कस्टमर भी बहुत ज्यादा है कंपनी का प्रोडक्ट भी अच्छा और क्वालिटी वाला होने के साथ साथ लम्बा चलने वाला प्रोडक्ट है इसी कारण कंपनी के पास कस्टमर बहुत ज्यादा है इस कंपनी के साथ डीलरशिप लेना बेहद ही आसान है जिसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।
अगर आप शीनलेक कंपनी के मिलकर डीलरशिप (Sheenlac Paints Dealership Hindi) की शुरुवात करना चाहते है आप कैसे शुरू कर सकते है आइये जानते है। sheenlac paints franchise
पेन बनाने का बिज़नेस शुरू कैसे करें? Pen Making Business Hindi
Sheenlac Paints Dealership Hindi
शीनलेक कंपनी की डीलरशिप की शुरुवात करने से पहले थोड़ा कंपनी के बारे में जान लेते है शीनलैक पेंट्स एक भारतीय पेंट कंपनी है जिसका मुख्यालय चेन्नई, भारत में है यह सजावटी और औद्योगिक उपयोग के लिए पेंट, पतले और लकड़ी के पॉलिश उत्पादों का निर्माण करता है। इसे CRISIL ने A4 रेट किया है। भारत में शीर्ष 5 पेंट कंपनियों में शीनलाक पेंट्स है। शीनलेक की स्थापना 1962 में हमारे संस्थापक श्री जॉन पीटर द्वारा की गई थी आज यह कंपनी अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है। sheenlac paint distributors
शीनलेक के आज पूरे भारत में 4 से अधिक विनिर्माण संयंत्र हैं, इसका 2012 से श्रीलंका में भी परिचालन है।शीनलेक ने जनवरी 2016 में जेंसन एंड निकोलसन के ब्रांडों का अधिग्रहण किया, इसने श्लेनक को सजावटी बाजार में प्रवेश कराया। 2016 से जे एंड एन के साथ शीनलेक भारत में 5 वीं सबसे बड़ी पेंट कंपनी बन गई है आज कंपनी कंपनी के पास अच्छा डीलर्स का नेटवर्क है जो कंपनी के प्रोडक्ट को कस्टमर तक पंहुचाते है।
Xpressbees कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Xpressbees Courier Franchise Hindi
Sheenlac Paints Dealership Business Model
जब हम पेंट्स का काम शुरू करने की सोचते है तो आपको पता होना चाहिए की कोनसी कंपनी अच्छी है Sheenlac Paints पेंट्स के मामले में सभी प्रसिद्ध कंपनी है। sheenlac paint distributors
भारत में ज्यादा कस्टमर होने के कारण कंपनी चाहती है की हम अपने और ज्यादा नेटवर्क बनाये जिससे हम ज्यादा से ज्यादा कस्टमर्स तक अपना पेंट्स पंहुचा सके इसलिए कंपनी हर शहर में अपना Sheenlac Paints Dealership खोलना चाहती है।
जिस प्रकार हर कंपनी अपने नेटवर्क को बढ़ाती है उसी प्रकार Sheenlac Paints कंपनी भी चाहती है की अपने नेटवर्क को बढ़ाया जाय ज्यादा से ज्यादा नए डीलर बनाये जाय जिससे उनके प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचे इसलिए आपके पास अच्छा मौका है इस कंपनी के साथ जुड़ने का और नया बिज़नेस शुरू करने का अगर आप इस कंपनी के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए।
मोमबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरु करे Candle Making Business Hindi
शीनलेक पेंट्स डीलरशिप के लिए जरुरी चीजे
Sheenlac Paints Dealership Requirement :- यदि कोई भी Sheenlac Paints की डीलरशिप लेता है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक ऑफिस बनाना पड़ता है
- Documentation required :- Sheenlac Paints Dealership के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है
- Worker requirement :- शीनलेक पेंट्स डीलरशिप के लिए कम से कम 1 helper की जरुरत पड़ती है
- Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है और Sheenlac पेंट्स डीलरशिप के लिए भी अच्छी इन्वेस्टमेंट की जरुरत पड़ती है | Sheenlac Paint Dealership Hindi
Sheenlac Paints Dealership लेने के फायदे
Sheenlac Paints कंपनी के साथ काम करने के फायदे:-
- पेंट्स इंडस्ट्रीज में बहुत बड़ा नाम है।
- नेटवर्क बहुत बड़ा है।
- कस्टमर बहुत ज्यादा है।
- कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
- कम निवेश से शुरू कर सकते है।
- मुनाफा(Returns) अच्छा मिलेगा।
- कंपनी आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।
- नेट से पूरी जानकारी ले सकते है।
शीनलेक पेंट्स डीलरशिप के लिए जमीन
शीनलेक पेंट्स डीलरशिप के लिए जमीन की जररूरत होती है इसके लिए आपको शुरू से ही 500 Square फ़ीट की जगह की जरूरत होती है इसके अन्दर जमीन एक स्टोर के लिए चाहिए और एक Godown के लिए चाहिए इन दोनों चीज के लिए जमीन की जरुरत पड़ती है और जमीन एजेंसी के ऊपर निर्भर करती है की इसके अन्दर आपको कितनी जमीन की जरुरत पड़ती है।
Total Space :- 1500 Square Feet To 2000 Square Feet
अंबुजा सीमेंट की डीलरशिप शुरू करे? Ambuja Cement Dealership Hindi
Sheenlac Paints Dealership के लिए दस्तावेज
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Sheenlac Paints Dealership लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
शीनलेक पेंट्स डीलरशिप के लिए जरुरी इन्वेस्टमेंट
इसमें कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है:-Rs. 5 Lakhs To Rs.7 Lakhs
इसके अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का तो हम आपको निवेश और ज़मीन से जुड़े खर्चो पर कुछ टिप्स देते है जो आपके निवेश को काफी कम करेंगे।
Total Investment :- Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakh sheenlac paints franchise cost
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
डिटर्जेंट पाउडर बनाने के बिज़नेस की पूरी जानकारी Detergent Powder Making Business
शीनलेक पेंट्स डीलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
How To Apply For Sheenlac Paints Dealership :- यदि Sheenlac Paints Dealership के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे |
1. सबसे पहले Sheenlac Paints की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये |
2. Home Page पर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर आपके सामने एक फॉर्म आयेगा
4. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे |
5. उसके बाद कंपनी कांटेक्ट कर लेगी
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
Paints Dealership Profit Margin
Sheenlac पेंट्स में प्रॉफिट मार्जिन अलग अलग प्रकार का होता है हर प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट होता है ज्यादा कस्टमर होने के कारण आप इसको ज्यादा बेच सकते है और ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।
जानकारी के लिए बता दे कंपनी हर डीलर को कुछ हर महीने Sale Targets देती है जब डीलर उस टारगेट को पूरा कर देता है तो कंपनी उसे हर महीने अपने प्रॉफिट में से कुछ हिस्सा कमिशन के तौर पर देती है कंपनी बार बार ऑफर भी निकलती रहती है जिससे आप अपनी सेल के जरिये उसका फायदा उठा सकते है।
कुल मिलकर बात करे तो आप इस बिज़नेस में 40 से 50 हज़ार तो महीने का कम से कम कमा सकते है आप इसे ज्यादा भी कमा सकते है लेकिन वो इस बात पर निर्भर करता है की आपकी सेल किस प्रकार की है।
वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू करने की पूरी जानकारी EV Charging Stations Hindi
Sheenlac Paints Dealership Contact Number
Sheenlac Paints Ltd,
No.76 B, GKS Estates, Block B,
Ambattur Industrial Estate,
Chennai – 600 098, India.
[email protected]
044 – 43949900
0091 – 44 – 26423380
Customer Care Numbers
+91- 8300 03 04 04, +91- 8300 03 05 05
अगर आपको Sheenlac Paints Dealership Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi
0 Comments