Sleepwell Mattress डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Sleepwell Mattress Distributorship Hindi

Last Updated on: 12th September 2022, 01:37 pm

Sleepwell Mattress Distributorship Hindi, sleepwell mattress franchise hindi

अगर आप स्लीपवेल की डिस्ट्रब्यूटरशिप की शुरुवात करना चाहते है तो स्लीपवेल में एक व्यक्तिगत आराम प्राथमिकताओं के आसपास बनाए गए सर्वोत्तम नींद समाधान तैयार करने के लिए लगातार प्रौद्योगिकी और नवाचारों की सीमाओं को आगे बढ़ा रहे हैं। केवल एक गद्दा है जो आपको, आपके शरीर को और आप कैसे सोते हैं, यह समझता है। और हमारे पास स्लीपवेल ने बनाया है।

स्लीपवेल ने भारत को बेहतर नींद में मदद करने के पांच दशकों में, हमने देश में आधुनिक गद्दे क्रांति की शुरुआत की। इस प्रक्रिया में स्लीपवेल हर सोने की शैली और आराम की अलग-अलग परिभाषाओं के बारे में सोचा और हर एक से मेल खाने के लिए विकसित उत्पाद बनाये है 100,000 वर्ग फुट के उन्नत कारखानों में निर्मित—सिर्फ आपके लिए, स्लीपवेल एक अखिल भारतीय वितरण और विनिर्माण नेटवर्क, एक विविध उत्पाद पोर्टफोलियो और मजबूत आरएंडडी क्षमताओं की पेशकश करने वाला एक मार्केट लीडर है। इसकी स्लीपवेल की डिस्ट्रीब्यूटरशिप Sleepwell Mattress Distributorship Hindi कैसे शुरू कर सकते है इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।

Sleepwell Mattress Distributorship की जानकारी

जैसा की हमने आपको बताया की स्लीपवेल एक अखिल भारतीय वितरण और विनिर्माण नेटवर्क, एक विविध उत्पाद पोर्टफोलियो और मजबूत आरएंडडी क्षमताओं की पेशकश करने वाला एक मार्केट लीडर है स्लीप वेल एक इंटरनेशनल Mattress कंपनी है यह कम्पनी दुनिया की टॉप Mattress कंपनी में से एक है यह कंपनी दुनिया के बहुत से देशो के अन्दर बिज़नेस करती है यह कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है जैसे ; Home & Décor · Towels & Bedsheets · Home Appliances · Kitchen Appliances · Home Tools · Kitchen & Dining आदि।

कंपनी के पास आज बहुत बड़ा नेटवर्क है कंपनी के पास 4000 +Exclusive Dealers और 100+ Distributor और 10+Manufacturing है जिस से अपने प्रोडक्ट अपने कस्टमर तक पंहुचाती है और धीरे धीरे कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ा रही जिसके लिए नये नये डिस्ट्रीब्यूटर बना रही है तो कोई भी Mattress का बिज़नेस करना चाहता है तो Sleepwell Mattress Distributorship ले सकता है और अपना बिज़नेस शुरु कर सकता है

Sleepwell Mattress Distributorship के लिए जरूरी चीज़े

Sleepwell Mattress Distributorship शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 2-3 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

Sleepwell Mattress Distributorship के लिए जगह की जरूरत?

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले Sleepwell Mattress Distributors को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Sleepwell Mattress Distributors शुरू करने से पहले 300-400 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

इसके अंदर आपको एक स्टोर और एक गोदाम बनाना पड़ता है जिसके कारण जगह की जरूरत बड़े पैमाने पर होती है वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको कइने बड़े पैमाने पर काम करना है।

P&G Products डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? P&G Products Distributorship Hindi

Sleepwell Mattress Distributorship के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Sleepwell Mattress Distributorship लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Sleepwell Mattress Distributorship Cost

Sleepwell Mattress Distributors Cost in India Hindi- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

  • Land Cost :-  Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  50,000/-
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 5 Lakhs To Rs. 7 Lakhs
  • Stock Cost :- Rs. 4 Lakhs To Rs. 5Lakhs
  • Other Charges:- 50,000/-

Total Investment of Sleepwell Mattress Distributors Cost =  25 Lakh to 30 Lakh 

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। 

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Sleepwell Mattress Distributorship के लिए के लिए आवेदन कैसे कर

स्लीपवेल डिस्ट्रीब्यूटरशिप की शुरुवात करने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट से सभी जानकारिया हासिल करनी होती है उसके बाद आप अप्लाई कर सकते है। https://mysleepwell.com/

अप्लाई करने के लिए आपको कंपनी की वेबसाइट से Contact Us पेज पर email address मिलेंगे वह आप सभी जानकारिया मेल से ले सकते है।

Tata Tea डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Tata Tea Distributorship Hindi

Sleepwell Mattress Distributorship के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Sleepwell Mattress Distributorship एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 50% Sleepwell Mattress Distributorship Margin तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 60-70 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है।  

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

Sleepwell Mattress Distributorship Contact Number

Call us:
Toll Free: (9 AM – 7:00 PM & Mon – Sat)
1800 103 6664
Helpline: Int-91-(0)-120-4512260
Fax: Int-91-(0)-120-4162282 / 4162283

Mail us:
Queries / Complaints
Email: [email protected]
[email protected](for International queries)

Corporate Office:
Sleepwell Tower
#14 Sector 135, Noida,
Uttar Pradesh – 201301 (India).

अगर आपको Sleepwell Mattress Distributorship Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

Leave a Comment

x