साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन पात्रता, दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया South Indian Bank Education Loan Hindi
Last Updated on: 2nd April 2022, 10:44 am
South Indian Bank Education Loan Hindi, education loan interest rate in south indian bank, education loan south indian bank hindi, indian bank education loan interest, sib personal loan calculator, indian bank education loan apply online.
साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन कैसे ले, विद्यार्थियों के लिए यह जानना South Indian Bank Education Loan Hindi बेहद जरूरी है। क्योंकि लोन की मदद से हम देश-विदेश की कोई भी Higher Education प्राप्त कर सकते है। इस लेख में हम South Indian Bank Education Loan Hindi detailed में जानकारी प्राप्त करेंगे। मैं आपको बताना चाहुंगा कि SIB एक प्राइवेट बैंक है, जिसकी 871 शाखाएं 20 क्षैत्रीय कार्यालयों में फैली हुई हैं।
SIB Bank सभी योग्य और मेधावी भारतीय छात्रों को शिक्षा के लिए 15 वर्ष की अधिकतम अवधि तक के लिए किफायती ब्याज दरों पर Educational Loan दे रही है। अगर आप SIB Bank Education Loan लेने पर विचार कर रहे है तो हम आपकी पूरी मदद करेंगे।
south indian bank skill loan- इस लेख में हम अनेक टॉपिक पर चर्चा करेंगे, जैसे- South Indian Bank Education Loan Kaise Le, SIB Loan Interest, SIB Loan Documents required, SIB Loan Eligibility, SIB Loan Details in Hindi इत्यादि।
South Indian Bank Education Loan Hindi Details
SIB Bank Education Loan मुख्यतौर पर योग्य/मेधावी क्षात्रों south indian bank account details की उच्च शिक्षा के लिए है। यह बैंक मेधावी (Intelligent) विद्यार्थीयों को प्रोफेशनल से लेकर कौशल विकास तक पूरी शिक्षा के लिए लोन उपलब्ध करवाती है।
South Indian Bank कंपनी अधिनियम 2013 के तहत एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में पंजीकृत है। SIB ने 29 जनवरी 1929 को राउंड साउथ, त्रिशूर में शुरूआत की थी, और आज 20 क्षैत्रीय कार्यालयों में फैली 871 शाखाओं वाली कंपनी है। इसके अलावा SIB को भारतीय आरबीआई की दूसरी अनुसूची में शामिल किया गया था, और 7 अगस्त 1946 में एक अनुसूचित बैंक बन गया।
Return on investment (ROI) के अनुसार SIB Educational Loan की ब्याज दर 7.05% से 10.80% के बीच है, और कुछ योजनाओं के तहत SIB छात्राओं को ब्याज दर पर 0.5% की विशेष छूट प्रदान करता है। वैसे SIB Educational Loan में ब्याज दर विभिन्न योजनाओं के अनुसार भिन्न-भिन्न होती हैं। क्योंकि ब्याज दर विद्यार्थी के कोर्स की अवधि, पात्रता और दस्तावेज पर निर्भर करती है।
स्टार्टअप इंडिया सीड फंड के साथ शुरू करे अपना बिज़नेस Seed Funding India Hindi
South Indian Bank Education Loan Details
Educational Loan Name | South Indian Bank (SIB) |
Beneficial for | Indian Students |
Aim of this loan | National & International Education |
Loan Amount | Rs. 4 lakh + |
Interest Rate | 7.05% to 10.80% |
Loan repayment period | Maximum 15 Years |
Special Offer For Woman/Girls | 0.50% less interest rate (Per Year) |
Loan Processing Fee | Free |
Official Website | www.southindianbank.com |
Education Loan Apply Method | Online & Offline |
SIB Bank Education Loan – 5 Schemes
South Indian Bank Education Loan Hindi- SIB अलग-अलग योजनाओं के तहत विद्यार्थियों की अलग-अलग उच्च शिक्षा अध्ययन के आधार पर Educational Loan प्रदान करता है। यह लोन रिपेमेंट अवधि, ब्याज दर, मार्जिन इत्यादि पर निर्भर करता है। चलिए South Indian Bank Education Loan Hindi में सभी Scheme को समझने की कोशिश करते हैं।
Collateral से तात्पर्य है कि जब आप लोन लेते है तो बैंक सुरक्षा के तौर पर आपसे कुछ गीरवी रखने के लिए मांगती है, जैसे सोना, जमीन इत्यादि।
IDBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले सभी जानकारिया IDBI Bank Business Loan Hindi
मार्जिन की आवश्यकता
- 4 लाख तक = शून्य
- 4 लाख से अधिक भारत में = 5%
- 4 लाख से अधिक विदेश में = 15%
SIB Bank Education Loan Amount and Interest Rate
SIB Education Loan Interest Rate:- अभी हमने कई तरह की SIB Schemes को देखा हैं। चलिए हम इन स्कीम के तहत मिलने वाली अधिकतम राशि की लिमिट भी देख लेते हैं।
Sr. No. | SIB Education Loan Scheme | Interest Rate | Maximum Loan Amount |
1. | SIB Vitjnan Pradhan Scheme | 9.75% to 11.30% प्रतिवर्ष | Domestic courses: Rs.10 lakh Overseas courses: Rs.20 lakh |
2. | SIB Excellence | 7.70% to 8.30% प्रतिवर्ष | Rs. 25 lakh |
3. | SIB Edusum | 13.85% to 14.60% प्रतिवर्ष | Rs. 10 lakh |
4. | SIB Global Education | 10.05% to 10.80% प्रतिवर्ष | Rs. 1.5 Crore |
5. | SIB Skill Loan | 11.05% to 11.30% प्रतिवर्ष | Rs. 1.5 lakh |
नोट: भविष्य में ब्याज दरें में परिवर्तन आ सकता है, इसलिए ऑफियल वेबसाइट “www.southindianbank.com” से अपडेट प्राप्त करे।
South Indian Bank Education Loan Eligibility / योग्यता
South Indian Bank Education Loan Hindi;-
- आवेदक भारतीय नागरिक या भारतीय पासपोर्ट वाले NRI होने चाहिए,
- 10+2 तक अध्ययन पूरा होना चाहिए,
- आवेदक की आयु 17 से 35 वर्ष होनी अनिवार्य है,
- विदेशी अध्ययन लोन के लिए आवेदक के पास पोसपोर्ट होना चाहिए,
- आवेदक को पिछले परिक्षा (10+2) में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त होने चाहिए,
- Applicant का कोई अन्य लोन बकाया नही होना चाहिए,
- Applicant के पास वैध पासपोर्ट होना चाहिए,
- आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त विदेशी विश्वविद्यालय/कॉलेज/स्कूल में प्रवेश सुरक्षित होना चाहिए,
Axis बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले सभी जानकारिया Axis Bank Business Loan Hindi
South Indian Bank Education Loan Documents Required
South Indian Bank Education Loan Hindi-
- दो पासपोर्ट साइज फोटो,
- विधिवत पूरा भरा हुआ आवेदन पत्र,
- हाई स्कूल या ग्रेजुएशन मार्कशीट,
- हस्ताक्षा सहित प्रमाण पत्र,
- अभिभावक का आय प्रमाणपत्र,
- अभिभावक का आधार कार्ड,
- अध्ययन की लागत का विवरण,
- परिचय पत्र (Aadhar Card/ Pan Card/ Driving Licence/ Voter Id/ Passport etc.)
- निवास स्थान प्रूफ (Aadhar Card/ Ration Card/ Voter Id/ Electricity Bill/ Water Bill/ Telephone Bill etc.)
- आय का प्रमाण– वेतन पर्ची (पिछले 3 महिने की), पिछले 3 महिने का बैंक स्टेटमेंट और ITR, फॉर्म -16
- गारंटर से जुड़े डॉक्यूमेंट– यदि गरवी की आवश्यकता हो तो अचल संपत्ति कागजात इत्यादि।
South Indian Bank Education Loan kaise le
South Indian Bank Education Loan Hindi- जैसा की मैने आपको पहले ही बताया था कि हम SIB लोन दो तरह से Online व Offline तरिके से ले सकते हैं। जैसे-
SIB Education Loan Online Apply Kaise Kare
- सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट “www.southindianbank.com” पर जाए।
- यहां पर ‘Personal Banking’ टैब में ‘Loan’ का विकल्प मिलेगा, जिसमें “Education Loan” वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
- अब एक पेज खुलेगा, जिसमें उपरोक्त चारो स्कीम के विकल्प दिखाई देंगे।
- आवश्यकता अनुसार कोई भी विकल्प चुने।
- विकल्प चुनने के बाद आवेदन फॉर्म को भरना है।
- फॉर्म में सभी जानकारी देनी है, जैसे- शिक्षा, कोर्स विवरण, लोन राशि, नाम, मोबाइल नंबर, एड्रेस इत्यादि।
- इसके साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करे।
- अब फॉर्म को सबमिट कर ले।
- इस तरह आप SIB Education Loan के लिए ऑनलाइन एप्लाई कर सकते है।
नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी लोन 2022 How to get New Business Loan Hindi
SIB Education Loan Offline Apply Kaise Kare
South Indian Bank Education Loan Hindi-
- सर्वप्रथम आपको नजदीकी SIB की शाखा में जाना होगा,
- बैंक अधिकारी से लोन की पूरी जानकारी ले,
- इसके बाद सभी दस्तावेज दे,
- बैंक द्वारा डॉक्यूमेंट को वेरिफाई करने के बाद लोन अमाउंट तय होगा,
- लोन अमाउंट तय होने पर आपको बैंक में फॉर्म भरना होगा,
- फॉर्म के साथ सभी उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट होने चाहिए,
- इसके बाद फॉर्म सहीत सभी डॉक्यूमेंट जमा कर ले,
- फॉर्म सत्यापन के बाद लोन राशि सीधे बैंक में ट्रांसफर हो जाएगी।
Contact Details
कांटेक्ट करने के लिए टोल फ्री नंबर या ईमेल एड्रेस उपलब्ध हैं। जैसे-
टोल फ्री नंबर
- 1800-425-1809
- 1800-102-9408
- (+91) 484-2388-555
ईमेल: [email protected]
0 Comments