Spice Money क्या है इससे पैसे कैसे कमाएं पूरी जानकारी Spice Money Login Hindi

Last Updated on: 2nd December 2022, 06:39 pm

Spice Money Login, spice money .com login, spice money agent login, spice money b2b portal, b2b spice money login, spice money b2b login, spice money login id

दोस्तों आज के समय में रोजगार मिलना बहुत मुश्किल हो गया है ऐसे में यदि आप 10th क्लास तक पढ़े हो और आपको रोजगार की जरूरत है तो आपको आज के इस लेख में हम Spice Money के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आप अपना जनसेवा केंद्र खोलकर स्पाइस मनी की मदद से लोगों को सेवा प्रदान करके आप अच्छा खासा कमीशन कमा पाएंगे।

Spice Money क्या होता है

Spice Money एक ऐसा ऑनलाइन पोर्टल है जिसके माध्यम से आप अपने क्षेत्र के लोगों को आवश्यक सेवाएं देकर अच्छा कमीशन कमा पाएंगे। आप Spice Money पोर्टल का प्रयोग स्पाइस मनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं और साथ ही आप अपने मोबाइल में Spice Money का आधिकारिक मोबाइल ऐप डाउनलोड करके इन सेवाओं को मैनेज कर पाएंगे।

Spice Money पोर्टल के माध्यम से आप अपने ग्राहकों को अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवा पाएंगे जैसे ग्राहक के बैंक अकाउंट से पैसे निकालना, बैंक अकाउंट में मनी डिपॉजिट करना, मिनी स्टेटमेंट निकालना, ग्राहक के पेन कार्ड में किसी प्रकार का संशोधन करना या नया पैन कार्ड बनाना, इसके साथ ही आप स्पाइस मनी पोर्टल के माध्यम से मोबाइल रिचार्ज डीटीएच रिचार्ज या यात्रा के लिए ट्रेन, बस, और हवाई जहाज की टिकट ऑनलाइन बुक करना जैसे सभी काम आप Spice Money पोर्टल के माध्यम से आसानी से कर पाते हैं और इन सब कामों के लिए आपको निश्चित कमीशन मिलता है।

एयरटेल पेमेंट बैंक क्या है रजिस्ट्रेशन, लाभ एवं विशेषताएं Airtel Payment Bank Retailer login Hindi

Spice Money पोर्टल से Income

यदि आप स्पाइस मनी पोर्टल का प्रयोग करते हुए इनकम करना चाहते हैं तो आपको तीन चरणों की प्रोसेस से गुजरना होगा

  • Spice Money से अपनी इनकम शुरू करने हेतु आपको सर्वप्रथम स्पाइस मनी की आईडी लेनी होगी जिसके लिए आप वेब ब्राउज़र से स्पाइस मनी की ऑफिशल वेबसाइट पर जा सकते हैं और आप स्पाइस मनी का मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  • जब आपका रजिस्ट्रेशन Spice Money पोर्टल पर हो जाएगा तो आपको वेरीफिकेशन के लिए एक कॉल आएगा आपका 
  • वेरिफिकेशन होने के बाद आपको फिंगरप्रिंट स्कैनर मशीन लानी होगी और आप अपना काम शुरू कर पाएंगे।

Spice Money पर कौन-कौन सी सर्विस है

यदि आप स्पाइस मनी के माध्यम से ग्राहक सेवा केंद्र बोलते हैं तो आप अपने एरिया के लोगों को बहुत सारी सुविधाएं प्रदान कर सकते हैं जो निम्न प्रकार हैं

  • मनी ट्रांसफर करना
  • कस्टमर के अकाउंट से पैसे निकालना
  • कस्टमर के अकाउंट में पैसा जमा कराना
  • अकाउंट मिनी स्टेटमेंट निकालना
  • मोबाइल रिचार्ज करना
  • DTH RECHARGE
  • AEPS
  • Micro ATM 
  • QR Code
  • Cash मैनेजमेंट की सुविधा
  • Train ticket booking
  • बस टिकट बुक करना
  • हवाई जहाज का टिकट बुक करना
  • होटल बुकिंग करना
  • पैन कार्ड में संशोधन करना या कस्टमर का नया पैन कार्ड बनाना
  • आधार कार्ड से पेमेंट सुविधा
  • बिजली,पानी, गैस कनेक्शन के बिल का भुगतान

LIC मर्चेंट क्या है रजिस्ट्रेशन 2023 LIC Merchant Login Hindi

Micro ATM क्या है

Spice Money द्वारा ग्राहक सेवा केंद्र खोलते समय आप माइक्रो एटीएम भी ले पाते हैं, यह मशीन आपके केंद्र पर ग्राहकों को एटीएम द्वारा पैसे निकलवाने में मददगार साबित होगी। जिस प्रकार हमें कभी पैसे निकलवाने की जरूरत होती है तो हम आस-पास के एटीएम मशीन पर जाकर अपने डेबिट कार्ड से पैसे प्राप्त कर सकते हैं उसी प्रकार आपका कस्टमर जब पैसे निकालने की जरूरत महसूस करेगा तब उसे एटीएम मशीन ढूंढने की जरूरत ना होकर वह आपके पास से एटीएम कार्ड के जरिए पैसे निकाल लेगा जिसके बदले में आपको भी कुछ कमीशन मिलेगा।

Micro ATM मशीन लाने के लिए आपको कहीं दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है बल्कि जब आपको स्पाइस मनी की आईडी मिलती है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर माइक्रो एटीएम मशीन के लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर पाते हैं।

Spice Money settlement account 

जब आप अपने केंद्र पर ग्राहक के अकाउंट से पैसे डेबिट करते हैं यानी पैसे निकालते हैं तो वह पैसे कस्टमर के अकाउंट से दो कट जाते हैं और आपके पोर्टल के वॉलेट में जमा कर दिए जाते हैं और जब आप अपने वॉलेट से अपने अकाउंट में पैसे को ट्रांसफर करते हैं तब उस पर कुछ चार्जेस वसूल किए जाते हैं।

लेकिन यदि आप Spice Money settlement account किस सुविधा को चालू रखते हैं तो कस्टमर के अकाउंट से पैसे डेबिट होकर स्पाइस मनी सेटलमेंट अकाउंट के माध्यम से सीधे आपके बैंक अकाउंट में आते हैं जिन पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं होता है।

आप जितनी भी बार कोई ट्रांजैक्शन करेंगे तो पैसे सीधे आपके बैंक अकाउंट में आएंगे जिससे आपको अन्य प्रकार के चार्जेस से छुटकारा मिलेगा यही Spice Money settlement account का महत्वपूर्ण फायदा है।

PNB Kiosk बैंकिंग फ्रैंचाइज़ी शुरू करने की पूरी परक्रिया PNB Kiosk Banking Hindi

Spice Money के लाभ

स्पाइस मनी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के महत्वपूर्ण लाभ निम्न प्रकार है

  • आप Spice Money के साथ मिलकर बिना किसी इन्वेस्टमेंट के अपना रोजगार यानी बिजनेस शुरू कर पाते हैं जिससे आप प्रतिमाह लगभग 30,000 तक की कमाई कर लेते हैं।
  • स्पाइस मनी आपको आसान रूप में सभी सुविधाएं प्रधान करता है
  • यदि आप कोई अन्य ग्राहक सेवा केंद्र खोलते हैं तो आपको पेन कार्ड से जुड़ा कार्य करने के लिए अलग आईडी, बुकिंग के लिए अलग आईडी, मनी ट्रांसफर के लिए अलग आईडी लेनी पड़ती है लेकिन यदि आप Spice Money पर रजिस्ट्रेशन करके एक आईडी लेते हैं तो आप यह सभी कार्य एक जगह कर पाते हैं।
  • स्पाइस मनी एक विश्वसनीय और उच्च स्तरीय ई प्लेटफार्म है।
  • Spice Money के साथ जुड़कर आप अच्छी कमाई कर सकते हैं।

Spice Money पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

यदि आप स्पाइस मनी के साथ जोड़कर एक एजेंट के रूप में अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले ही स्पाइस मनी की वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा जिसके लिए आप को नीचे बताए गए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करना है।

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सबसे पहले स्पाइस मनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा

b2b.spicemoney.com 

  • अधिकारी वेबसाइट पर आपको join us का लिंक दिखाई देगा, जिस पर आप को क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया भेज खुलेगा जिस पर आपको”share your detail or team will contact you”लिखा दिखाई देगा जिस पर आप को क्लिक करना है
  • इस बटन पर क्लिक करने पर आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म आएगा
  • इस फोरम में आपको सभी जानकारियां दर्ज करनी है जैसे आपका नाम, मोबाइल नंबर, पिन कोड, ईमेल आईडी, और आपका एड्रेस, पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड नंबर आदि।
  • सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको नीचे दिए गए SUBMIT बटन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन इस पोर्टल पर हो चुका है।

साउथ इंडियन बैंक एजुकेशन लोन पात्रता, दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया South Indian Bank Education Loan Hindi

Spice Money पोर्टल पर लॉग इन करना

यदि आपने अपना रजिस्ट्रेशन स्पाइस मनी पोर्टल पर कर लिया है तो आपको नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए स्पाइस मनी पोर्टल पर लॉगइन करना है

  • लॉग इन करने के लिए सबसे पहले आपको स्पाइस मनी पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज पर आपको login to continue  के सेक्शन में अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर नीचे दिए बॉक्स में टिक मार्क करते हुए लॉगइन के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपका स्पाइस मनी पोर्टल पर लॉगइन हो जाएगा।

लॉगइन आईडी रिसेट करना

कई बार होता है कि स्पाइस मनी का एजेंट अपनी लॉगइन आईडी भूल जाता है। यदि आप भी अपनी आईडी को रिसेट करना चाहते हैं तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें

  • सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर जाना है
  • अब आपको login to continue के सेक्शन में दिए गए forget I’d के लिंक पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना है और सबमिट करना है।
  • ऐसा करने पर आपके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से आपको आपकी लॉगइन आईडी बता दी जाएगी।

.

Leave a Comment

x