Sreeleathers फ्रैंचाइज़ी शुरू करने की जानकारी Sreeleathers Franchise Hindi

Last Updated on: 28th March 2022, 01:35 pm

Sreeleathers Franchise Hindi, shreeleather franchise, sreeleathers shoes franchise hindi, sreeleathers showroom franchise, sreeleathers shoes for ladies, www sreeleathers shoe com, sreeleathers shoes franchise hindi.

यदि आपके पास श्रीलेदर्स फ्रैंचाइज़ी Sreeleathers Franchise शुरू करने की योजना है, तो यह लेख आपको फ्रैंचाइज़ी प्राप्त करने से संबंधित सभी विवरण मिलने वाला है इसमें श्रीलेदर्स फ़्रैंचाइज़ी लागत, लाभ मार्जिन, पात्रता और आवश्यकताएं, आवश्यक लाइसेंस, और बहुत कुछ जानकारिया आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।


Sreeleathers Ltd एक घरेलू जूते और चमड़े की एक्सेसरीज़ कंपनी है और यह कोलकाता में स्थित है श्रीलेदर्स कम मूल्य पर प्रीमियम प्रोडक्ट पेश करते हैं और भारत के उत्तरी और पूर्वी हिस्से में एक बहुत ही परिचित ब्रांड है श्रीलेदर्स लोगों के बीच में काफी अच्छा Image बना चुका हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि कंपनी कम दाम में बहुत अच्छी Quality के प्रोडक्ट अपने ग्राहकों तक पहुंचा रही है आज इस आर्टिकल में जानगे की की कंपनी के साथ जुड़कर फ्रैंचाइज़ी Sreeleathers Franchise Hindi की शुरुवात कैसे कर सकते है।

Sreeleathers Franchise Hindi के बारे में

जैसा की हमने आपको बताया की Sreeleathers Ltd एक घरेलू जूते और चमड़े की एक्सेसरीज़ कंपनी है Sreeleathers सबसे अच्छी Quality के Leathers Accessories बनाने के लिए भी शुमार है कंपनी का कस्टमर नेटवर्क भी तेजी से बढ़ रहा है ऐसे में जो लोग इस कंपनी के साथ जुड़कर बिज़नेस करने के बारे में सोच रहे है ऐसे में Company बिजनेस को और ज्यादा ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए लोगों Sreeleathers Franchise लेने का मौका दे रही है और अगर आप किसी Franchise Business की शुरुआत करना चाहते हैं तो ऐसे में आपके पास है ये सुनहरा मौका (Opportunity) है जिसे आपको गंवाना नहीं चाहिए।

जैसे बड़ी बड़ी कम्पनिया अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए नए नए फ्रैंचाइज़ी स्टोर की शुरुवात करती है Sreeleathers भी अपना प्रोडक्ट अपने ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाने के लिए नए नए श्रीलेदर्स शोरूम की शुरुवात कर रहा है जो भी कोई फैशन की दुनिया में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता है वो Sreeleathers की फ्रैंचाइज़ी की शुरुवात कर सकता है।

Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Levis Franchise India Hindi

Sreeleathers Franchise के लिए जरूरी चीज़े

Sreeleathers Franchise शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 5-7 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार से कमाए लाखो जाने कैसे T shirt Printing Business Hindi

Sreeleathers Franchise के लिए जगह की जरूरत?

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Sreeleathers Franchise को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Sreeleathers Franchise शुरू करने से पहले 300-400 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

इसके अंदर आपको एक स्टोर और एक गोदाम बनाना पड़ता है जिसके कारण जगह की जरूरत बड़े पैमाने पर होती है वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको कइने बड़े पैमाने पर काम करना है।

  • Store Space :- 300sq ft. 400 sq ft.
  • Godown Space :- 800 sq ft. to 1000 sq ft.

Sreeleathers Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Sreeleathers Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

श्रीलेदर्स फ्रेंचाइजी शुरू करने का निवेश

Sreeleathers Franchise Cost- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है वैसे तो कंपनी द्वारा वेबसाइट पर इस विषय पर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। पर फिर भी अगर मैं आपको अपने अनुभव से बताऊं तो श्रीलेदर्स की फ्रेंचाइजी लेने में आपको कम से कम 25 लाख रुपए तक निवेश करना पड़ सकता है:-

Land Cost :-  Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
Distributorship Fees:-  Rs. 5  Lakhs To Rs. 7 Lakhs
Storage/Godown Cost :-   Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
Stock Cost :- Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
Other Charges:- Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs

Total Investment of Sreeleathers Franchise Cost =  25 Lakh to 30 Lakh 

श्रीलेदर्स की फ्रेंचाइजी के लिए अप्लाई कैसे करें?

Apply For Sreeleathers Franchise-

यदि कोई के लिए Sreeleathers Franchise Hindi ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फोलो करे:-

सबसे पहले आपको Sreeleathers Franchise website पर जाना है। https://sreeleathers.myshopify.com/

Home page पर Contact us के आप्शन उसके ऊपर क्लिक करे

Franchise Enquiry Form के उपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा

पूरा फॉर्म को अच्छे से भरे और सभी डिटेल्स को अच्छे से भरे फिर फॉर्म को सबमिट करदे 

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 5 से 7 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Sreeleathers Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Sreeleathers Franchise एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 50% Sreeleathers Franchise Profit Margin तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 60-70 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

अपना नया बिज़नेस कैसे शुरू किया जाता है सभी जानकारिया जानिए Business Kaise Start Kare

Sreeleathers Franchise Contact Details

ADDRESS: 20, South Usman Road, T.Nagar, Chennai, Tamil Nadu, 600017

Toll free : 918447443022

Franchise: [email protected]

अगर आपको Sreeleathers Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x