स्टार बाजार फ्रैंचाइज़ी शुरू करने की सभी जानकारिया Star Bazaar Franchise Hindi

Last Updated on: 13th August 2022, 05:39 pm

Star Bazaar Franchise Hindi, how to get star bazaar franchise hindi,

भारत में रिटेल का बिज़नेस गुजरते समय के साथ तेजी से बढ़ रहा है यह खाद्य उद्योग के साथ-साथ तेजी से फलने-फूलने वाले उद्योगों में से एक है अगर बात करे भारत की food इंडस्ट्री के बारे में तो ये भारत की GDP में 10% का योगदान देती है यदि आप एक अच्छा सा बिज़नेस की तलाश कर रहे है तो Food इंडस्ट्री में काम करने वाली Star Bazaar Franchise में निवेश करना एक अच्छा विकल्प है आज हम इस आर्टिकल में इसी फ्रैंचाइज़ी से जुडी सभी जानकारिया आपको देंगे।

आपकी ज्यादा जानकारी के लिए बता दे स्टार बाजार एक सुपरमार्केट, डिपार्टमेंट स्टोर और किराना स्टोर की एक श्रृंखला है जो घर में प्रयोग आने वाली रोजमर्रा की चीज़ो का बिज़नेस करती है इस बिज़नेस से जुडी सभी जानकारियों को हम पुरे विस्तार से आपको इस आर्टिकल के दुवारा बतायेगे की आप इसे किस प्रकार शुरू कर सकते है कितना निवेश लगेगा और लाभ कैसे कमाया जायगा।

Star Bazaar Franchise के बारे में

जैसा की हमने आपको बताया की स्टार बाजार एक सुपरमार्केट, डिपार्टमेंट स्टोर और किराना स्टोर की एक श्रृंखला है जो घर में प्रयोग आने वाली रोजमर्रा की चीज़ो का बिज़नेस करती है STAR  इंडिया की टॉप fresh food और groceries modern retailer कंपनी है यह कंपनी अपने ग्राहकों को दैनिक आवश्यक वस्तुओं की wide range प्रोवाइड करती है  आज कंपनी के स्टार मुंबई, पुणे, बैंगलोर में 48 स्टोर्स है कंपनी 2004 के अन्दर शुरु की गयी थी और आज अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है।

स्टार बाजार का बिज़नेस पुरे भारत में फैला हुआ बिज़नेस है आज भारत के अन्दर स्टार बाजार के लगभग 48+ स्टोर है कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए नए डीलर मार्किट में ला रही है जिससे कंपनी का नेटवर्क बढ़ेगा और कंपनी का प्रोडक्ट भी ज्यादा से ज्यादा बिकेगा अगर आप Star Bazaar Franchise लेने की सोच रहे है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे एक आप अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो थोड़े ही समय में आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है।

Star Bazaar Franchise की प्रमुख विशेषताय

>Star Bazaar एक Indian Brands है।
>Star Bazaar लोगो का विश्वास है।
> लोगो का पसदींदा ब्रांड है।
>एक स्टोर में सभी ब्रांड के प्रोडक्ट
>100% ओरिजिनल और क्वीलिटी के प्रोडक्ट होते है।
>Star Bazaar अच्छी गुणवत्ता का प्रोडक्ट देता है।
>कंपनी द्वारा Marketing, advertising and branding support की जाती है।
>दुनिया में सबसे अधिक मान्यता प्राप्त ब्रांडों में से एक है।
>रोजगार का अफसर ज्यादा है।
>अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लोगो की पसंद है।
>अधिक ग्राहक बनाने में मदद करती है। 
>ग्राहकों और Dealership को संभालने के लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग देती है।
>Cash on delivery के साथ Electronic billing की सुविधा है।
>यह कंपनी सभी प्रोडक्ट पर अपने डीलर अच्छा मार्जिन देती है।

Reliance फ्रेश फ्रैंचाइज़ी कैसे ले2021 Reliance Fresh Franchise Hindi

Star Bazaar फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जरुरी चीजे

Star Bazaar की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जिन चीज़ो की जरूरत पड़ती है वो कुछ इस प्रकार है।

  • जगह- इसके लिए जगह की सबसे पहले जरूरत सबसे पहले है इसीलिए आपको ज्यादा से ज्यादा जगह की आवशकता पड़ेगी।
  • दस्तावेज- कुछ जरूरी कागजातों की भी आवशकता होती है।
  • स्टाफ- काम करने के लिए स्टाफ की भी जरूरत होती है।
  • निवेश- काम शुरू करने के लिए निवेश की जरूरत होती है।

Star Bazaar फ्रैंचाइज़ी के लिए निवेश

Star Bazaar Franchise Cost- हर बिज़नेस को शुरू करने से पहले निवेश की जरूरत होती है और अगर आप Star Bazaar franchise investment की बात करे तो इसमें आपको 1 गोदाम बनाने की जरूरत होती है उसके बाद कंपनी की कुछ सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इसे अलग पहले माल मांगने के लिए निवेश करना पड़ता है और सबसे जरुरी बात ज़मीन की अगर आपकी है तो कम खर्चा और अगर आप खरीदते है तो ज्यादा खर्चा आप किराय पर भी ले सकते है कुछ लेवर (Wages) का खर्च 5-6 स्टाफ भी रखना पड़ता है तो सारा निवेश यही होता है।

  • Security Fees :-  Rs. 10  Lakhs
  • Storage/Godown Cost  :-   Rs. 2.5 Lakhs
  • Shop Cost :- Rs. 5 Lakhs
  • Other Charges :- Rs. 1.5 Lakhs
  • Stock Buy First Time :- Rs. 7 Lakh

Total Final Investment Around 20-25+ Lakh कुछ खर्चे हमने मिलाय नहीं है जो बहुत जरूरी होते है।

Star Bazaar Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन

अगर ज़मीन की बात करे तो इसमें आपको ज़मीन ज्यादा होनी चाहिए 1 तो आपके गोदाम के लिए फिर स्टोर के लिए कुछ कस्टमर्स की पार्किंग की सुविधाओं के लिए तो आपको करनी ही पड़ेगी।

आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है। 

Total Space :- 7000 Square Feet जो बहुत जरूरी है।

Star Bazaar Franchise लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Star Bazaar Franchise शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

स्टार बाजार फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

How To Apply For Star Bazaar Franchise Business  :-  यदि Star Bazaar Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे

सबसे पहले Star Bazaar Franchise की ऑफिसियल वेबसाइटके ऊपर जाये

Home Page पर  Contact Us  ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 4 से 5 हफ्तों का समय लगता है।

Star Bazaar Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Star Bazaar Franchise एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन Star Bazaar Franchise profit  ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 60-70 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

Star Bazaar Franchise Contact Number

Star Bazaar Corporate Office Address

25th & 26th Floor, Lodha Excelus,
New Cuffe Parade, Sewri- Chembur Road, Near Imax Dome Theater, Wadala,
Mumbai- 4000037, Maharashtra, India.

अगर आपको Star Bazaar Franchise Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है- 13 Advance Tips&Trick बिज़नेस को सफल बनाने के

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x