Subway फ्रैंचाइज़ी कैसे ले पूरी जानकारी 2023 Subway Franchise India Hindi
Last Updated on: 30th January 2023, 05:10 pm
Subway India Franchise Hindi, Subway Franchise India Hindi, Subway Franchise Kaise Le, subway franchise in india, franchise of subway, subway franchise india, subway franchise hindi, subway dealership hindi.
Subway franchise in India Hindi- क्या आप ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जो फ़ूड इंडस्ट्री से जुड़ा हुआ है तो आज हम आपको Subway Franchise India Hindi में पूरी जानकारी देने वाले है की आप Subway Company की फ्रैंचाइज़ी कैसे ले सकते है इसकी पूरी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए।
Subway Franchise Kaise Le- अगर आप किसी Fast food restaurant company में अपना पैसा निवेश करना चाहते है और किसी Fast food restaurant franchise के मालिक बनना चाहते है इस आर्टिकल में में हम आपको Subway Company की फ्रैंचाइज़ी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है भारत में इस समय के फास्ट फूड का व्यापार बढ़ता ही जा रहा है इसी कारण सबवे कंपनी सैंडविचेज़, स्लाड्स, बेवरेजेज Fast-Food का बिज़नेस करती है जिसको भारत में बहुत पसद किया जाता है अगर आप सबवे कंपनी के साथ बिज़नेस शुरू करते है तो आप इस बिज़नेस से मोटा पैसा बना सकते है।
अगर आप Subway कंपनी की फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Subway Franchise India Hindi शुरू करना चाहते है तो तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है की आप एक सबवे कंपनी के साथ मिलकर अपना फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है। subway franchise India Hindi
Subway Franchise India कंपनी की जानकारी
How to start subway franchise in Hind– Subway की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले हम थोड़ा कंपनी के बारे में जान लेते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे Subway एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड होने के साथ साथ बहुत ही लोकप्रिय ब्रांड है जो एक अमेरिका की fast-food रेस्टोरेंट कंपनी है जिसकी शुरुवात सितम्बर 1965 से हुई थी कंपनी का बिज़नेस इतना बड़ा है की दुनिया में 120 देशो में 39,000 से भी ज्यादा स्टोर बनाये हुए है इस कंपनी की शुरुवात स्थापक Fred DeLuca, Peter Buck दोनों ने मिलकर की थी। subway franchise hindi
subway meaning in hindi- आज के समय में फ़ास्ट फ़ूड काफी प्रचलित है इसका व्यापार करने वाले सभी व्यापारी अच्छी कमाई कर लेते हैं लेकिन फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस भारत में इतना फैला हुआ की अमेरिका की काफी कम्पनिया ने भारत में इस बिज़नेस को एक ब्रांड बना दिया है वही काफी ऐसी कम्पनिया है जो इस बिज़नेस से अपना पैसा बना रही है और सबवे दुनिया के सबसे अच्छी फ्रेंचाइजी वितरण करने वाली कंपनियों में से एक है।
बर्गर किंग फ्रैंचाइज़ी कैसे ले पूरी जानकारी Burger King India Hindi
Subway Franchise India Business Model
भारत में भी कंपनी का बिज़नेस बहुत ही छाया हुआ है और Subway ने भारत में 350 से भी ज्यादा स्टोर खोले हुए है इस कंपनी ने India में अपना बिज़नेस शुरू किया था कुछ समय से भारत में सबवे भी एक बेहद शक्तिशाली ब्रांड साबित होता जा रहा है कंपनी ने भारत में भी अपनी ब्रांड वैल्यू बना ली थी यह कंपनी भारत में अपने अच्छे खाने के कारण (Fast-Food) बहुत ही लोकप्रिय है। subway franchise india
जैसे हर कंपनी अपने बिज़नेस के नेटवर्क को बढ़ाने के लिए ज्यादा फ्रैंचाइज़ी शुरू करवाती है उसी तरह भारत में ज्यादा वैल्यू और कस्टमर होने के साथ साथ कंपनी अपना नेटवर्क अपनी नयी फ्रैंचाइज़ी शुरू करवाकर अपने बिज़नेस को और बढ़ाना चाहती है अगर आप इस कंपनी के साथ अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो कंपनी जिसमे फ्रेंचाइज़र के Business Modal मॉडल और ट्रेड Mark का उपयोग करने के लिए एक और (फ्रैंचाइज़र) का भुगतान करता है फ्रेंचाइज़र Franchise को विभिन्न प्रकार की सहायता प्रदान करता है, जैसे कि ट्रेनिंग, Support Services और विज्ञापन इसके बाद आपको अपने बिज़नेस की ज्यादा मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं होती है।
McDonald’s फ्रेंचाइजी कैसे ले Mcdonald Franchise in India Hindi
सबवे इतना सफल क्यों है?
Subway कंपनी को सफल बनने के कई कारण है लेकिन जो मुख्या कारण है वो है इनके दुवारा दी जाने वाली सर्विस ये अपनी सर्विस में दौरान Q-S-C-V पोलिसी को फॉलो करते है इसका मतलब है-
Q-Quality ये अपने प्रोडक्ट की क्वालिटी पर बहुत ही ध्यान देते है आप कही भी इनके स्टोर में चले जाइये आपको इन हर प्रोडक्ट की एक नयी पहचान मिलेगी।
S-Service इनकी कस्टमर सर्विस बहुत ही अच्छी है। subway franchise hindi
C-Cleanliness ये साफ सफाई के लिए आपके स्टोर पर अनुभव वाले कर्मचारियों को रखते है और खाने को भी साफ सुथरे तरीके से बनाते है।
V-Value ये अपने प्रोडक्ट को इस प्रकार से बनाते है उनमे स्वाद ऐसा डालते है की किसी भी कस्टमर को लगे की उनका खर्च किया हुआ पैसा वैल्यू ऑफ़ प्रोड्कट है।
KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले KFC Franchise India Hindi
Subway Franchise लेने के फायदे
- दुनिया का सबसे बड़ा ब्रांड है।
- Subway के पास कस्टमर बहुत ज्यादा है।
- आपको पूरी तरह से ट्रेनिंग देती है स्टोर चलाने के लिए।
- Subway के साथ बिज़नेस करने में रिस्क बहुत कम है।
- Company Branding, Marketing, Advertising सबकुछ अपने आप करती है।
फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी चीजे
आइये जानते है भारत में कंपनी के साथ बिज़नेस शुरू करने के लिए किन जरुरतो को पूरा करना पड़ता है-
- Land Requirement
- Franchise Investment Cost
- Documentation required
- Worker requirement
- (Education)-Graduation
कितनी ज़मीन की जरूरत पड़ती है?
आइये जानते है की अगर आप Subway फ्रैंचाइज़ी लेना चाहते है तो आपके पास कितनी जगह होनी चाहिए।
कंपनी ने फ्रैंचाइज़ी देने के लिए ज़मीन की जरूरत के बारे में कुछ नहीं बताया है लेकिन मार्किट रिसर्च करने के बाद पता चलता है की एक Subway फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए कम से कम 1500sq.ft-4000sq.ft जगह की जरूरत होती है और जगह के पास कोई बड़ा हाईवे होना चाहिए या आपका स्टोर बड़ी मार्किट में होना चाहिए केवल आपको ध्यान रखना है आपको जगह इस प्रकार चुननी है जहा पब्लिक का आना जाना लगा रहता हो। subway india franchise hindi
पिज़्ज़ा हट की फ्रैंचाइजी कैसे लें पूरी जानकारी Pizza Hut Franchise Hindi
कर्मचारियों की जरूरत
इस बिज़नेस को शुरू करते ही आपको कर्मचारियों की जरूरत होती है शुरू से ही आपके पास 15 कर्मचारियों की जरूरत होती है जिनमे से आपके पास 6 कर्मचारी किचन और 4 कैश काउंटर और 5 बाकि स्टोर में डिलीवरी के लिए रख सकते है इनके इलावा आपको 1 मैनेजर और अकाउंटेंट की भी जरूरत पड़ती है घर पर डिलीवरी देने के लिए आपको कर्मचारियों की जरूरत अलग से होती है।
Subway की फ्रेंचाइजी खोलने में आने वाला खर्चा
subway franchise cost in india- इस बिज़नेस का सारा निवेश आपकी जगह के ऊपर डिपेंड करता है आप किस जगह अपना स्टोर शुरू करना चाहते है तो किस प्रकार का स्टोर शुरू करना चाहते है इसके हिसाब से आपको निवेश की जरूरत पड़ती है हो सकता है की किसी लोकेशन में आपका 50 lakh में काम शुरू हो सकता है लेकिन किसी अन्य लोकेशन में आपको 50 lakh से भी ज्यादा निवेश करना पड़ सकता है। subway dealership cost in india
आपको ज़मीन के लिए निवेश करना पड़ता है। subway franchise cost in india
स्टोर सेटअप करवाना पड़ता है।-subway franchise cost india
कर्मचारियों का खर्चा लगता है।
फ्रैंचाइज़ी फ़ीस लगती है जो अलग अलग होती है। Rs 4.5 lakhs Rs 2.25 for the next
मशीनों और उपकरणों का खर्चा होता है। subway franchise price in india
अन्य खर्चे- subway franchise india cost
subway franchise cost in india- कुल मिलकर बात यह है आपको Subway के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आपको 50 Lakh (subway franchise cost india) से ज्यादा का निवेश करना पड़ेगा। subway dealership cost in india
Domino’s पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Domino’s Pizza Franchise Hindi
डीलरशिप के लिए लिए दस्तावेज
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। subway franchise in india
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
भारत में कैसे लें Subway Franchise India
how to buy subway franchise- इसके लिए आप अपने पास के ही किसी सबवे के एजेंट से बात करनी होगी जो आपको सारी प्रक्रिया अच्छे से समझा देगा, इसके साथ साथ फ्रेंचाइजी व्यवसाय सम्बन्धी जानकारी भी देगा जो आपके काम आ सकती हैं
फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होते है- subapps1.subway.com/
Home Page पर Own A Franchise का आप्शन उसके ऊपर क्लिक करे फिर कुछ आप्शन खुलेंगे उनमे से Apply To Own के उपर क्लिक करे sabway.com
Apply To Own के उपर क्लिक करने के बाद एक फॉर्म ओपन होगा -subway franchise cost in india 2021
यहाँ व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी, जैसे जन्म तिथि, पता, नागरिकता एवं अन्य सम्बन्धी जानकारियां. इसके तीसरे हिस्से में आपको अपनी शिक्षा से सम्बंधित इनफार्मेशन देनी होगी
फॉर्म को भरने के बाद आपको इनके पास सबमिट करना होगा इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप Subway फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है। subway dealership hindi
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। how much does a franchise cost in india
फ्रेंचाइजी Training and Support
जब आप कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले लेते है तो कंपनी आपको 6 week की ट्रेनिंग भी दे जाती है और उसको कुछ दिन Subway (Staff) के अन्दर काम करना पड़ेगा उसके बाद कंपनी Subway की फ्रेंचाइजी देगी और कंपनी रेस्ट्रोरेन्ट के अन्दर पूरी हेल्प करती है जैसे डेकोरेशन और इंटीरियर सभी चीजो में हेल्प करती है कंपनी आपको सारा काम खुद सिखाती है केवल आपको निवेश करना पड़ता है।
फ्रेंचाइजी लेने के Term & Agreement
शुरुवात में कंपनी आपको एक एग्रीमेंट देती है की आप कितने सालो तक फ्रैंचाइज़ी ले सकते है अगर आपका काम कंपनी को सही लगता है तो कंपनी इसे ज्यादा सालो तक बड़ा देती है या बाद में आप इस रेनू (renew) करवा सकते है-
शुरुआती फ्रैंचाइज़ी Agreement – 10 साल
कोल्ड स्टोरेज बिज़नेस कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी Cold Storage Business Hindi
Subway Franchise से कमाई
Subway franchise profit in India- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी की कमाई उसकी सेल्लिंग और प्रोड्कट पर डिपेंड करती है Subway की ब्रांड वैल्यू को देखते हुए आप इस बिज़नेस से महीने का लगभग 2 Lakh (Average profit) महीना शुरुवात से ही कामना शुरू कर देते है और ये कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। subway franchise profit
subway franchise cost and profit- अगर आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेते है जो लगातार प्रॉफिट में आती है तो जाहिर ही बात है आप उस कंपनी के बिज़नेस से मुनाफा कमा सकते है कंपनी ने ये भी दावा किया है की जो भी व्यक्ति इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेता है तो उसके निवेश की लागत 3 साल में पूरी हो जाती है इसके साथ कंपनी अपने प्रॉफिट में से कुछ कमिशन देती है इस कंपनी के बिज़नेस से आप महीने का लाखो कमा सकते है। subway franchise cost and profit in india
Subway India Franchise Subway contact
Subway Systems India Pvt Ltd.
B 11/1, Okhla Industrial Area, Phase II
New Delhi -110020
Telephone: 011 41754035, 011 41708082.
अगर आपको Subway Franchise India Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
0 Comments