Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Sun Pharma Franchise Hindi
Last Updated on: 19th February 2022, 11:02 am
Sun Pharma Franchise Hindi, Sun Pharma Franchise Kaise Le, sun pharma distributors, sun pharma franchise, sun pharma medicine, lupin pharma franchise, Sun Pharma distributorship.
How to Get Sun Pharma Distributorship Hindi- क्या आप ऐसे बिज़नेस की तलाश में है जो फार्मेसी से जुड़ा हुआ हो और कम निवेश में प्रॉफिटेबल बिजनेस करना चाहते हैं तो आपके लिए एक बेहतर विकल्प है तो आज हम आपको Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी के बिज़नेस के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है जिससे आपको इसे खोलने का पूरा प्रोसेस के बारे में पता चलेगा मेडिकल स्टोर खोलने के लिए कितनी Qualification होनी चाहिए Medical Store License कैसे बनता है ये सब जानकारी आपको आज यहाँ जानने को मिलेगी।
दोस्तों क्या आपको इसके बारे में पता है की हमारे भारत की Indian Healthcare Industry आज के समय में 200 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा की है और 2025 तक ये इंडस्ट्री दोगुनी हो जायगी मतलब 400 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी ज्यादा हो जायगी और भारत में ये इंडस्ट्री लगातार विकास की और जा रही है अगर आप भी इस विकास के साथ जुड़कर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसी से जुड़े एक ऐसा बिज़नेस हम आपको बतायेगे जो इस इंडस्ट्री का सबसे बड़ा बिज़नेस माना जाता है अगर आप भी भारत में Indian Healthcare Industry से जुड़कर काम करना चाहते है तो इस आर्टिकल में हमारे साथ अंत तक बने रहिये तभी आपको समज आएगा। Sun Pharma Franchise Hindi
अगर आप Healthcare Industry आज के समय में बिज़नेस शुरू करते है तो आपको बहुत मुनाफा होगा क्योकि इस बिज़नेस में कभी मंदी नहीं आती है। Sun Pharma Franchise Hindi
Sun Pharma Franchise Business Hindi
Sun Pharma Franchise Hindi- Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले हम थोड़ा कंपनी के बारे में जान लेते है तो आपकी जानकारी के लिए बता दे सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड एक भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है इस कंपनी के पास आज 40 manufacturing site है और 100+ market served है और 2000+ product कंपनी द्वारा बनाये जा रहे है और यह इंडिया के साथ कई देशो के अन्दर बिज़नेस करती है और पूरी दुनिया में कंपनी के साथ 30000+ employee काम कर रहे है अगर आप Healthcare Industry आज के समय में बिज़नेस शुरू करते है तो आपको बहुत मुनाफा होगा क्योकि इस बिज़नेस में कभी मंदी नहीं आती है। Sun Pharma India
Medical Store को सभी अच्छी तरह जानते है इसको किसी प्रकार से Explain करने की जरूरत नहीं है क्योकि हर व्यक्ति को अपने जीवन में कभी न कभी Medical Store का सामना किया ही होगा आज लगभग 80%+ लोगो का शरीर बिना किसी दवाई से काम ही नहीं करता आज के आधुनिक युग में मनुष्य का शरीर दवाइयों के सहारे ही चल रहा है आज के युग में जितना जरूरी मोबाइल है उसे ज्यादा जरूरी है दवाईया आप Medical Store खोलकर और दवाईया बेचकर पैसा कमा सकते है। sun pharma dealership hindi
McDonald’s फ्रेंचाइजी कैसे ले Mcdonald Franchise in India Hindi
Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी लेने के फायदे
Benefits of Sun Pharma Franchise :-
- बहुत बड़ा ब्रांड है।
- नेटवर्क बहुत बड़ा है।
- कस्टमर बहुत ज्यादा है।
- कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
- कम निवेश से शुरू कर सकते है।
- मुनाफा(Returns) अच्छा मिलेगा।
- कंपनी आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।
Sun Pharma Franchise के लिए जरुरी चीजे
आइये जानते है भारत में कंपनी के साथ बिज़नेस शुरू करने के लिए किन जरुरतो को पूरा करना पड़ता है-
- Land Requirement
- Franchise Investment Cost
- Documentation required
- Worker requirement
Medical Store खोलने के लिए जरूरी कोर्स
Qualification for Medical Store– जैसा की हमने आपको बताया की ये फार्मेसी व्यवसाय मनुष्या के शरीर से जुड़ा हुआ है और किसी भी प्रकार से ये बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको सबसे कुछ जरूरी कोर्स करने होते है जो चार प्रकार के होते है इन कोर्स को पूरा करने के बाद आपको लाइसेंस भी मिल जायेगा और आप मेडिकल स्टोर भी खोल सकते है। Sun Pharma Franchise Hindi
मेडिकल स्टोर खोलने के लिए क्या करना चाहिए? इसके लिए आपको इनमे से कोई कोर्स करना पड़ेगा।
Medical store licence in Up
मेडिकल store खोलने के लिए कौन सा कोर्स करना चाहिए?:_
- D. Pharma (Diploma in Pharmacy)
- B. Pharma (Bachelor of Pharmacy)
- M. Pharma (Master of Pharmacy)
- Pharma D. (Doctor of Pharmacy)
आइये इनको पूरी जानकारी के साथ जानते है ताकि आप जान सके आप इनको कैसे कर सकते है।
1. D. Pharma (Diploma in Pharmacy) Course
D. Pharma (Diploma in Pharmacy) कोर्स पुरे 3 साल का होता है जो भी व्यक्ति इसको करना चाहता है तो वो अपनी 12th (Medical) पास करके इस कोर्स को कर सकता है इसके साथ आपको इसमें 3 महीने सरकारी हस्पताल में परीक्षण भी कराया जाता है ताकि आपका एक्सपीरियंस अच्छा बन सके।
2. B. Pharma (Bachelor of Pharmacy) Course
B. Pharma (Bachelor of Pharmacy) कोर्स पुरे 2 साल का होता है जो भी व्यक्ति इसको करना चाहता है तो वो अपनी 12th (Medical) पास करके इस कोर्स को कर सकता है लेकिन इस कोर्स में उमीदवार को परीक्षा में अच्छी रैंक लानी होती है तभी आप इस कोर्स को पास कर पाएंगे।
3. M. Pharma (Master of Pharmacy) Course
M. Pharma (Master of Pharmacy) का कोर्स आप B. Pharma Course के बाद कर सकते है और ये 2 सालो का कोर्स होता है इसमें आप तभी एडमिशन में सकते है जब आपके B. Pharma Course में 50% मार्क्स से ज्यादा नंबर ला सकते है इस कोर्स को करने के बाद आप Medical Store Line के मास्टर कहलाते है। sun pharma dealership hindi
Medical Store कैसे खोले पूरा Process 2021 Medical Store Hindi
4. Pharma D. (Doctor of Pharmacy) Course
M. Pharma (Master of Pharmacy) का कोर्स पुरे 6 साल का होता है जो भी व्यक्ति इसको करना चाहता है जो व्यक्ति बड़े लेवल पर अपना मेडिकल स्टोर चलना चाहता है तो वो इस कोर्स को कर सकता है इस कोर्स को करने के बाद आप प्रथम श्रेणी के भागीदार बन जाते है ये कोर्स भी आप 12th (Medical) पास करके इस कोर्स को कर सकते है। Sun Pharma distributorship
Apollo Diagnostics Franchise कैसे ले Apollo Diagnostics Franchise Hindi
फार्मेसी कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन कैसे करवाए
जब आप अपना कोर्स पूरा करने के बाद अपनी मेडिकल की डिग्री हासिल कर लेते है तो आप एक Registered Pharmacist बन जाते है लेकिन इसके बाद आपको 1 काम और करना होता है की आपको मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपको अपने राज्य की फार्मेसी कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन करवाना होता है। medical business
ये सभी कार्य आप ऑनलाइन भी कर सकते है इस काम को पूरा करने के लिए आपको अपने 12th की डीएमसी और पूरा किया गया कोर्स की डिग्री चाहिए होती है। उसके बाद आपको सरकार आपके डाक्यूमेंट्स को देखकर आपको फाइनल कर देती है।
Dr Lal Pathlabs Franchise कैसे ले- Dr Lal Pathlabs Franchise Hindi
Medical Store License कैसे बनवाए
दवा दुकान का लाइसेंस कैसे बनाये? Medical shop licence
मेडिकल लाइसेंस कैसे बनाये?-अपना कोर्स पूरा करने के बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होता है लेकिन जो अंतिम कार्य है वो है लाइसेंस बनवाने के लिए आपको State Drugs Standard Control Organization से संपर्क करना पड़ेगा वह से आप अपना Medical Store License बनवा सकते है इसको बनवाने में करीब 3 हज़ार का खर्चा आता है।
State Drugs Standard Control Organization– 2 तरह के लाइसेंस उपलब्ध करवाता है।
- Retail Drugs License- अगर आप छोटे लेवल पर काम करना चाहते है
- Wholesale Drugs License -अगर आप बड़े लेवल पर काम करना चाहते है
Tata 1MG Franchise कैसे शुरू करे Tata 1MG Franchise in Hindi
How to get medical store license in india
documents required for medical shop
- एप्लीकेशन फोम
- फार्मासिस्ट लिविंग सर्टिफिकेट
- 10th और 12th का सर्टिफिकेट
- फार्मासिस्ट मार्कसीट
- कोर्स के दौरान ट्रेनिंग एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट
- कोर्स डिग्री
- राज्य की फार्मेसी कॉउंसिल में रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- आईडी प्रूफ
- फोटो
- एक फार्मासिस्ट
- पर्याप्त स्टोर स्पेस (जगह)
- निवेश
- फार्मासिस्ट के लिए भर्ती
- कोल्ड स्टोरेज की सुविधा
- अन्य फॉर्म
सरकारी जेनेरिक मेडिसिन स्टोर कैसे खोलें? Generic Medical Store Hindi
Sun Pharma Franchise फ्रैंचाइज़ी के लिए इन्वेस्टमेंट
Sun Pharma franchise Cost- इसके अन्दर इन्वेस्टमेंट एक shop के लिए करनी पड़ती है और एक Godown के लिए करनी पड़ती है उसके बाद कंपनी को सिक्यूरिटी फीस देनी पड़ती है इन सभी चीज के लिए अलग अलग इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है जैसे ;-
- Franchise Fee :- Around Rs. 4 Lakhs.
- Shop Cost :- Around Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs (includes Interior Design, Equipment Cost, Drug License, Initial Inventory)
Total Investment :- Around Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (Sun Pharma franchise Cost)
Tips- अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। sun pharma distributorship cost
Tata जेनरिक आधार फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे Tata Generic Aadhaar Franchise Hindi
Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
Store Size :- 200 Sq.ft – 400 Sq.f
Sun Pharma Franchise के लिए दस्तावेज़
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
Sun Pharma Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे
Sun Pharma Franchise Kaise Le-
1. सबसे पहले Sun Pharma की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये
2. Home Page पर Contact Us का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे
3. Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे
यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
बड़े पैमाने पर Cold Store शुरू करने के लिए ज्यादा निवेश करना पड़ता है इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
Sun फार्मा फ्रैंचाइज़ी के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन
वैसे तो आप खुद ही जानते होंगे की इस व्यवसाय में कितनी कमाई है लेकिन फिर भी अगर इस बिजनेस में कमाई की बात करें तो आप 20 हजार से लेकर लाखो तक कमा सकते है।
अब अगर आपकी शॉप किसी हॉस्पिटल के पास है तो आपकी कमाई लाखो में हो सकती है और वही अगर अपने ऐसी जगह शॉप खोल रखी है जहा पर लोग बहुत काम रहते है तो आपको हजारो से ही संतोष करने होगा। दोस्तों बहुत से मेडिकल शॉप वाले है जो 20 से 50 वर्कर रख कर शॉप चला रहे है अब आप खुद ही इनकी कमाई का अंदाजा लगा सकते है।
अगर आपको Sun Pharma Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
2 Comments
Rajesh Kumar · May 4, 2022 at 12:36 pm
Business frenchaichi
Jay Kumar Bhardwaj · July 11, 2022 at 8:00 pm
We want to open clinic and medical store.