टी शर्ट प्रिंटिंग व्यापार से कमाए लाखो जाने कैसे T shirt Printing Business Hindi

Last Updated on: 22nd February 2022, 05:02 pm

T shirt Printing Business Hindi, How to start T shirt Printing Business Hindi, t-shirt printing business hindi, t-shirt printing business plan in india in hindi, t-shirt printing business plan in india hindi, t-shirt printing business.

how to start a tshirt printing business- आज के इस आधुनिक युग में सभी डिज़ाइन वाले कपडे पहनना पसद करते है मार्किट में डिज़ाइन वाले कपड़ो की डिमांड हमेशा बनी रहती है जिसके कारण आज हम आपको टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस t-shirt printing machine for small business के बारे में सभी जानकारिया देने वाले है।

T shirt making business hindi- टी शर्ट प्रिंटिंग बिज़नेस है मशीनों दुवारा किया जाना वाला ये बिज़नेस बहुत ही लाभदायक बिज़नेस है और इस बिज़नेस में आप 50% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकल सकते है केवल थोड़े अनुभव के साथ ही आप इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है एक छोटे सेटअप से आप उसको बड़ा बिज़नेस बना सकते है टी शर्ट प्रिंटिंग का बिज़नेस लगातार रफ़्तार पकड़ रहा है आज इसके बारे में आपको पूरी जानकारिया मिलने वाली है।

T shirt Printing Business के बारे में

T shirt Printing Business के बारे में में अगर बात करे तो इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है फैशन और डिज़ाइन के ज़माने के इस बिज़नेस को एक प्रॉफिटेबल बिज़नेस बना दिया है इस वजह से, ऑनलाइन टी-शर्ट बेचना एक लोकप्रिय व्यवसाय विकल्प बन गया है, विशेष रूप से उद्यमियों और कलाकारों के लिए जो अपेक्षाकृत कम निवेश वाला व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं।

T shirt manufacturing business- टी-शर्ट व्यवसायों की लोकप्रियता के साथ, इसमें कोई संदेह नहीं है कि आपको कुछ प्रतिस्पर्धा competition का सामना करना पड़ेगा लेकिन एक विशिष्ट कस्टमर के लिए एक ब्रांड बनाकर और अपने ग्राहकों को जिस प्रकार की टी-शर्ट डिज़ाइन बनाना चाहते हैं, आप अपनी सफलता ऑनलाइन पा सकते हैं।

इस t shirt manufacturing business plan in hindi गाइड में, हम आपको अपनी टी-शर्ट लाइन शुरू करने और ऑनलाइन स्टोर में बेचने के लिए निर्माण प्रक्रिया के प्रत्येक चरण के बारे में बताएंगे।

रूपा अंडरगारमेंट फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Rupa Undergarments Distributors Hindi

T shirt Printing Business शुरू करने से पहले रखे इन बातो का ध्यान

How to Start T Shirt Printing Business Plan in hindi– हालाँकि आजकल अपनी खुद की टी-शर्ट को डिज़ाइन करने, प्रिंट करने और शिपिंग करने के लिए उपलब्ध उपकरण और तकनीक अपेक्षाकृत सरल है, प्रतियोगिता से बाहर खड़े होने के लिए मुश्किल हिस्सा एक ब्रांड का निर्माण t shirt manufacturing business project report कर रहा है कम मार्जिन के साथ प्रतिस्पर्धा को जोड़ना और एक ऑनलाइन टी-शर्ट कंपनी बनाना पहले की तुलना में थोड़ा कठिन हो जाता है।

अपने नए टी-शर्ट ब्रांड के साथ सफल होने के लिए, आपको शुरुआत से ही सही निर्णय लेने होंगे। t-shirt manufacturing business plan in india

एक सफल टी-शर्ट व्यवसाय शुरू करने के लिए कई महत्वपूर्ण तत्व हैं आगे बढ़ने से पहले इनमें से प्रत्येक तत्व पर बारीकी से विचार करने की आवश्यकता है:-

  • अधिक विशिष्ट होने से आपको अपने बजट को उड़ाए बिना सही दर्शकों के लिए बेहतर आकर्षण और बाजार में खड़े होने में मदद मिलेगी
  • ग्राफिक टीज़ खरीदने वाले अधिकांश लोग ऐसे डिज़ाइन, ग्राफिक्स और स्लोगन की तलाश में हैं जो उनसे जुड़ते हैं और उनकी राय और व्यक्तित्व को दर्शाते हैं।
  • आपके द्वारा उपयोग की जाने वाली शर्ट की गुणवत्ता और प्रिंट एक स्थायी व्यवसाय बनाने के लिए शीर्ष पायदान पर होना चाहिए
  • टी-शर्ट उद्योग में एक मजबूत, दिलचस्प ब्रांड महत्वपूर्ण है
  • क्या आप वॉल्यूम छूट का लाभ उठाने के लिए अपनी स्वयं की इन्वेंट्री का प्रबंधन करेंगे या समय और प्रयास बचाने के लिए प्रिंट-ऑन-डिमांड सेवा का उपयोग करेंगे।

Levi’s शोरूम फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Levis Franchise India Hindi

T Shirt Printing के निर्माण में लगने वाली कच्ची सामग्री

T Shirt Printing बिज़नेस में आपको T shirt Printing Business को बनाने के लिए कच्चे माल के तौर पर जिन चीज़ो की जरूरत होती है वो इस प्रकार है:-

  • टेफ़लोन शीट क़ीमत: 800 रू प्रति दो पीस
  • सब्लिमेशन टेप क़ीमत: 300 रू (20 एमएम)
  • सब्लिमेशन प्रिंटर क़ीमत: रू 16,800
  • स्याही क़ीमतरू 2100
  • टी शर्ट क़ीमतरू 90 /रू 115

t-shirt printing business equipment– इन सभी चीज़ो को आप अपनी लोकल मार्किट screen printing materials list in hindi से खरीद सकते है इनका मूलय भी बेहद सस्ता होता है और ऑनलाइन खरीदने के लिए आप  http://www.amazon.in से खरीद सकते है।

कॉटन किंग स्टोर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Cotton King Franchise Hindi

T shirt Printing Business में जगह की जरूरत

T shirt Printing Business में आपको किसी भी प्रकार से ज्यादा जगह की जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस को आप अपने घर के एक छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते है लेकिन इसमें सभी कार्य करने के लिए पर्याप्त जगह का होना अनिवार्य है आप इस बिज़नेस को अपने घर से 12×12 की एक छोटे से कमरे से भी शुरू कर सकते है।

जब आपका बिज़नेस रफ़्तार पकड़ने लगता है तो आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर शुरू कर सकते है इसके लिए आपको अलग से जगह की जरूरत होती है और मशीने भी लगानी पड़ती है इसके लिए आपको अलग से कारखाना लगाना पड़ता है आप अपनी कैपेसिटी के हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते है जितने बड़े पैमाने पर आप बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है उस हिसाब से आप जगह का चुनाव कर सकते है इतनी जगह जरुर रखनी चाहिए, जहाँ से अधिक कुशलता से और व्यवस्थित तरीके से कार्यो को अंजाम दिया जा सके साथ ही इस व्यावसाय में बिना किसी बाधा के उत्पादन के कार्य को बढ़ाने के लिए पर्याप्त स्थान के साथ आप आसानी से कारखाने को एक स्थान से दुसरे स्थान पर स्थानान्तरित भी कर सकते है।

टी शर्ट बनाने की मशीन

(T – Shirt Printing Machine)– 15 बाई 15 का प्रिंटिंग मशीन. इस मशीन से हर साइज़ की टी शर्ट और हर तरह के कपड़ों की टीशर्ट जैसे पोलीस्टर, पोलीकॉटन, नायलॉन, सिल्क आदि पर भी प्रिंट किया जा सकता है.

  • क़ीमत: टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन की कीमत लगभग 12000 रूपए (टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन प्राइस लिस्ट) की होती है. यदि आप और बेहतर क्वालिटी की मशीन चाहते हैं, तो मशीन की क़ीमत बढ़ सकती है.
  • कहाँ से ख़रीदें : इसे खरीदने के लिए दिए गये लिंक पर जाएँ: https://dir.indiamart.com

T shirt Printing Business के लिए रजिस्ट्रेशन

वैसे तो आप अगर इस बिज़नेस T shirt Printing Business को घर से शुरू करते है तो आपको किसी भी प्रकार के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है लेकिन जब आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर शुरू करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है।

अगर आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर कर रहे है तो अपने बिज़नेस को ब्रांड बनाना चाहते है तो आपको T shirt Printing Business बिज़नेस के लिए लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत होती है जो बहुत अनिवार्य है।

अपना खुदका ब्रांड बनाने के लिए आपको ट्रेड लाइसेंस (Trade Licence) की जरूरत होती है इसके बाद अगर आपकी सेल (Sale) ज्यादा है तो आपको अपने बिज़नेस का जीएसटी रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा।

इसके लिए आपको एक फर्म भी बनानी पड़ती जिससे आपके बिज़नेस की पहचान होती है इसकी पूरी जानकारी के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

टी शर्ट प्रिंटिंग की प्रक्रिया (T – Shirt Printing Process)

टी शर्ट प्रक्रिया बहुत सरल है, इसके लिए निम्न बातों पर ध्यान दें.   

  • सबसे पहले 15 बाई 15 टी शर्ट प्रिंटिंग मशीन को इलेक्ट्रिसिटी से चालू करें.
  • इसके बाद इसका टेम्परेचर सेट करना होता है.
  • इसके बाद सब्लिमेशन प्रिंटिंग पेपर पर छपा हुआ, डिजाईन टी शर्ट पर रखें और उसे सब्लिमेशन टेप से सटा दें.
  • इसके बाद इस टी शर्ट को मशीन में अन्दर टेल्कान शीट पर रख दें.
  • इसके बाद आप मशीन बंद करके 70 सेकंड की टाइमिंग सेट कर दें. 70 सेकंड के बाद डिजाईन टी शर्ट पर छप जाता है.
  • इस तरह आपके हाथ टी शर्ट छप कर आ जाता है.

2 मिनट के अंदर 1 टी शर्ट बन के आपके हाथ में पहनने के लिए आ जाती है. इस प्रिंट की खास बात ये है कि ये कभी भी कपडे से निकलता नहीं है

2022 से ब्यूटी पार्लर का बिजनेस कैसे शुरू करें Beauty Parlour Business Hindi

T shirt Printing Business में लगने वाली लागत

T shirt Printing Business Cost- T shirt Printing बिज़नेस को आप अपने घर से छोटे पैमाने से शुरू कर सकते है इसके लिए केवल आपको कच्चा माल खरीदना है और अपने हाथो से ही T shirt Printing Business बनाने का बिज़नेस शुरू करना है इसके लिए आपको केवल 50 हज़ार (t-shirt printing business start up cost) से इस बिज़नेस को शुरू कर सकते है।

मगर जब आप इस बिज़नेस को बड़े लेवल पर शुरू करते है तो आपको मशीने खरीदनी पड़ती है जगह न हो किराय पर लेनी पड़ती है और इसके इलावा आपको अन्य खर्चे भी करने पड़ते है इसलिए आपको 5 लाख से भी ज्यादा पैसो की जररत पड़ सकती है।

प्रिंटेड टी शर्ट की पैकेजिंग (T – Shirt Packaging)

टी शर्ट बन कर तैयार हो जाने के बाद आपको इसके पैकेजिंग का ध्यान देना होता है. इसके लिए आप अपने पैकेट्स तैयार कर सकते हैं. इस पैकेट पर टी शर्ट की साइज़, उसका रंग और चाहे तो अन्दर की डिजाईन को भी छाप सकते हैं. इसके अलावा डिजाईन को आकर्षक बनाने के लिए बड़े बड़े बॉलीवुड सुपरस्टार की तस्वीरों का भी प्रयोग कर सकते हैं.

T shirt Printing Business से आप कितना कमा सकते है?

T shirt Printing Business profit- T shirt Printing Business का बिज़नेस डिमांड में रहने वाला बिज़नेस है इस बिज़नेस में आप कमाई भी ज्यादा ही कर सकते है लेकिन वो सारा आपकी प्रोडक्शन पर निर्भर करता है की आप कितना माल बना कर मार्किट में बेच रहे है एक मार्किट रिसर्च से आप T shirt Printing Business के बिज़नेस में 50% का प्रॉफिट मार्जिन आसानी से निकाल सकते है।

एडीडास शोरूम फ्रैंचाइज़ी स्टोर भारत में कैसे शुरू करे? Adidas Franchise India Hindi

T shirt Printing Business की मार्केटिंग

किसी भी व्यापार को जब आप शुरू कर रहे है, तो उस व्यवसाय या व्यापार के बारे में लोगों को बताना बहुत जरुरी हो जाता है. इससे बाजार में आपकी कंपनी की तरफ लोगों का ध्यान बटेगा और आपकी T shirt Printing Business की बिक्री भी बढ़ेगी. आपको अपने उत्पाद के प्रचार और प्रसार के लिए कई उचित तरीके ढूंढने होंगे, जिनको आप अपनाकर अधिकतम परिणाम प्राप्त कर सकते है. आप अपने व्यवसाय का प्रचार कई तरीकों से कर सकते है जो की निम्न प्रकार से है:-

  • पोस्टरों के माध्यम से या पेम्पलेट के द्वारा
  • ऑनलाइन माध्यम से
  • सोशल साइट के माध्यम से

starting a tshirt printing business– अगर आपको T shirt Printing Business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x