टाटा कैपिटल-पर्सनल लोन दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया Tata Capital Personal Loan Review Hindi

Last Updated on: 6th April 2022, 12:13 pm
tata capital personal loan review hindi, tata capital personal loan interest rate, tata capital personal loan eligibility hindi, tata capital personal loan status, tata capital personal loan customer review.
TATA Capital Personal Loan Hindi, जिसके बारे में हम इस लेख में चर्चा करेंगे। पर्सनल लोन Unsecured प्रकार का लोन होता है, मतलब यह लोन बिना Collateral को गिरवी रखे या बिना गारंटर के लिया जा सकता है। इसके अलावा पर्सनल लोन आसानी से बहुत कम समय में मिलता है, और यह लोन शादी, शिक्षा, पार्टी, ट्रेवल, घर बनाने, मेडिकल खर्च इत्यादि के लिए लिया जा सकता हैं।
हमारे इस “TATA Capital Personal Loan Hindi” आर्टिकल में काफी दम है, तो पूरा अवश्य पढें। क्योंकि यहां पर सभी प्रश्नों के आसान जवाब मिलेंगे। जैसे; TATA Capital Personal Loan Kaise le, क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, क्या-क्या योग्यता होनी चाहिए, TATA Capital Personal Loan Interest Rate क्या है इत्यादि।
Highlight Points
- Loan Company Name: TATA Capital Personal Loan Hindi
- Loan Amount: Up to Rs. 25 lakh
- Interest Rate Started from: 10.99% Per Annual
- Processing fees: 2.75% of Loan Amount + GST
- Loan Tenure: Up to 6 Years
- Minimum Monthly Salary: Rs. 35,000
- Credit Score (Cibil Score): 750 या 750+
TATA Capital Personal Loan Hindi क्या है
Personal Loan, जैसा की मैने आपको बताया कि यह असुरक्षित क्रेडिट लोन होता है, जिसके लिए हमें कोई भी Collateral गिरवी नही रखना पड़ता है, और न ही गारंटर की आवश्यकता होती है। पर्सनल लोन का उपयोग मुख्य रूप से तत्काल खर्चों को पूरा करने के लिए लिया जाता है, जैसे चिकित्सा खर्च, घर बनाने, पढ़ाई की शिक्षा, विदेशी यात्रा इत्यादि।
अगर हम पर्सनल लोन TATA Capital limited से लेते है तो हमें यहां पर हमारे अनुकुल सभी पर्सनल लोन Policy मिल जाएंगी। TATA Capital Personal Loan Hindi को लेने के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की जरूरत होती है और बहुत आसान प्रक्रिया में TATA Capital Personal Loan Apply हो जाता है।
यह कंपनी मुंबई में स्थित है, जिसके दुनिया-भर में 200+ शाखाएं हैं। कंपनी के साथ 15 लाख से अधिकत खुशहाल रिटेल कंज्यूमर जुड़े हुए हैं। अत: एक विश्वसनीय लोन प्रदाता कंपनी है, जो सभी तरह के लोन उपलब्ध करवाती हैं, जैसे पर्सनल लोन, होम लोन, बिजनेस लोन, प्रॉपर्टी लोन, वाहन लोन, प्रतिभूतियों पर लोन इत्यादि।
Federal बैंक होम लोन दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया Federal Bank Home Loan Hindi
TATA Capital Personal Loan Interest Rate क्या है
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की न्यूनतम ब्याज दर 10.99% है, मतलब 10.99% से ब्याज दरे शुरू होती हैं जो हमारे व्यक्तिगत ऋण पात्रता, आय, सिबिल स्कोर और अन्य मानदंडो पर आधारित होती हैं। हमारा सिबिल स्कोर (क्रेडिट स्कोर) जितना अधिक अच्छा होगा, Interest Rate उतनी ही कम होती है।
सिबिल स्कोर क्या है, इसे क्रेडिट स्कोर भी कहते है जो किसी भी व्यक्ति का वित्तीय लेखा होता है। सिबिल स्कोर तीन अंकों (300-900) का होता हैं। यह स्कोर क्रेडिट इंफोर्मेंशन ब्यूरो (CIR) के द्वारा तैयार किया जाता है। CIR हमारी बैंक से सभी गतिविधियों का रिकॉर्ड रखता है और उसी के आधार पर सिबिल स्कोर बनाता है।
अगर हम बैंक से रेगुलर लेन-देन करे और अन्य लोन की सभी किस्तों को समय पर भरे तो हमारा सिबिल स्कोर अच्छा रहेगा।
Other Banks/NBFCs | Interest Rates (Per Annum) |
Tata capital | 10.99% onwards |
HDFC Bank | 10.25% – 21% |
SBI Bank | 9.60% – 13.85% |
Punjab National Bank (PNB) | 7.90%-14.50% |
ICICI Bank | 10.50% – 19% |
नया बिजनेस शुरू करने के लिए सरकारी लोन 2022 How to get New Business Loan Hindi
TATA Capital Personal Loan Hindi की विशेषताएं (Features)
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन की कई विशेषताएं देखने को मिलती हैं। जैसे-
- ब्याज दर: टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए ब्याज दरें 10.99% प्रतिवर्ष से शुरू होती हैं। और पात्रता, आय, और सिबिल स्कोर इत्यादि पर निर्भर करती हैं।
- लोन अमाउंट: टाटा कैपिटल से कोई भी व्यक्ति 75 हजार से 25 लाख रूपयें की लोन राशि ले सकता है।
- रिपेयमेंट का समय: यहां पर लोन राशि चुकाने के लिए 12 से 72 महिनों का समय मिलता हैं।
- प्रोसेस फीस और अन्य चार्ज: यहां से पर्सनल लोन लेने पर लोन राशि का 2.75% प्रोसेसिंग फीस और GST देनी पड़ती हैं। किस्त विलंबित पर आपको 3% + GST on overdue amount per month देना पड़ेगा। इसके अलावा फोरक्लोज़र और प्री-पेमेंट/पार्ट-पेमेंट शुल्क भी देना पड़ सकता हैं।
HDFC बैंक पर्सनल लोन दस्तावेज, ब्याज दर, आवेदन प्रक्रिया HDFC Personal Loan Hindi
TATA Capital Personal Loan Hindi के लाभ
यह भी एक भारत की शीर्ष 10 लोन प्रदाता कंपनीयों में से एक है, जो कई तरह के लोन प्रदान करती हैं। देखा जाए तो इसके कई लाभ देखने को मिलते हैं। जैसे-
- यह पर्सनल लोन शादि, शिक्षा, यात्रा, चिकित्सा, घर बनाने या किसी भी सामान को खरिदने इत्यादि के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
- यहां पर कोई भी वेतनभोगी व्यक्ति, छात्र, रिटायर्ड व्यक्ति पर्सनल लोन ले सकता है।
- पर्सनल लोन के लिए किसी भी तरह के Collateral को गिरवी रखने या गारंटर की आवश्यकता नही है।
- यहां पर कोई भी व्यक्ति कम ब्याज दर और कम डॉक्यूमेंट प्रोसेस से TATA Capital Personal Loan Apply कर सकता है।
- इस लोन के लिए मुंबई, पुणे, बैंगलोर, चैन्नई, नई दिल्दी और नोएडा जैसे बड़े शहरों में आवेदन कर सकते है।
- यहां पर न्यूनतम 10.99% ब्याज दर पर 75,000 से 25 लाख रूपये की लोन राशि 12 से 72 महिनों के लिए ले सकते हैं।
- हम शुरआती समय में कम या अधिक EMI और बाद के महिनों में अधिक या कम EMI का विकल्प चुन सकते है।
- अन्य पर्सनल लोन को टाटा कैपिटल में ट्रांसफर करवाने की सुविधा मिलती है।
- लोन अप्रूव होने के बाद 72 घंटे में ही लोन राशि बैंक अकाउंट में आ जाती है।
- यहां पर ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से एप्लाई कर सकते है।
TATA Capital Personal Loan Hindi के प्रकार
यहां पर आपको अपनी जरूरत के आधार सभी तरह के पर्सनल लोन मिलेंगे। जैसे-
TATA Capital Personal Loan Types | Loan Amount | Tenure | Processing Charges |
1. Overdraft Loan | Rs 2 lakh- 35 lakh | 1-5 years | Up to 3% of the loan amount + GST |
2. Wedding Loan | Rs 75,000- 35 lakh | 1-6 years | “ (Up to 2.75% of the loan amount + GST) |
3. Medical Loan | Rs 75,000- 35 lakh | 1-6 years | “ |
4. Personal Loan for Education | Rs 75,000- 35 lakh | 1-6 years | “ |
5. Travel Loan | Rs 75,000- Rs. 35 lakh | 1-6 years | “ |
6. Home Renovation Loan | Rs 75,000- Rs. 35 lakh | 1-6 years | “ |
7. Personal Loan for Government Employees | Up to Rs 35 lakh | 1-6 years | “ |
8. Personal Loan for Salaried Employees | Rs 75,000- Rs. 35 lakh | Up to 6 years (overdraft facility available) | “ |
10. Personal Loan for Women | Rs 75,000- Rs. 35 lakh | Up to 6 years (overdraft facility available) | “ |
Eligibility for Tata Capital Personal Loan
अगर हम सभी शर्तों को पूरा करते है तो हमें बहुत कम समय में ही लोन मिल जाता है। मतलब लोन के लिए पूरी पात्रता होनी आवश्यक हैं।
वेतनभोगी व्योक्तियों की लिए पात्रता
- आयु सीमा- 22 से 58 वर्ष
- न्यूनतम मासिक आय 15,000 रूपयें
- कार्य में न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव
स्व-व्यवसायी व्यक्तियों के लिए पात्रता
- आयु सीमा- 22 से 58 वर्ष
- कम से कम 15,000 की मासिक आय
- कम से कम एक वर्ष का कार्य अनुभव
TATA Capital Personal Loan Hindi के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
- पहचान पत्र (आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस/पासपोर्ट/वोटर आईडी)
- आय प्रमाणपत्र (पिछले 6 महिनों का बैंक स्टेटमेंट)
- वेतन पर्ची (पिछले 3 महीनों की वेतन पर्ची)
- निवास प्रमाणपत्र (राशन कार्ड/बिजली बिल/पासपोर्ट)
- रोजगार प्रमाणपत्र (एक वर्ष का रोजगार प्रूफ)
TATA Capital Personal Loan Apply कैसे करे
जैसा की मैने आपको पहले ही बताया था कि TATA Capital Personal Loan Hindi के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरह से एप्लाई कर सकते हैं।
टाटा कैपिटल पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया
- सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट “tatacapital.com” पर जाएं।
- वेबसाइट के होम पेज पर ही ‘Personal Loan’ का टैब मिल जाएगा।
- टैब पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, जिसमें पर्सनल लोन से संबंधित जानकारीयां होगी।
- यहां पर आपको ‘Apply Now’ का विकल्प भी मिलेगा, उसे क्लिक करे।
- अब एक फॉर्म खुले, उसे सावधानी से भरकर सबमिट कर ले।
- इसके बाद आपके कांटेक्ट डिटेल पर बैंक अधिकारी संपर्क करेंगे।
- आपकी डॉक्यूमेंट और पात्रता वेरिफाई होने पर लोन राशि बैंक में ट्रांसफर हो जाएगी।
IDBI बैंक से बिज़नेस लोन कैसे ले सभी जानकारिया IDBI Bank Business Loan Hindi
ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया
How to apply for tata capital personal loan hindi:-
- ऑफलाइन आवेदन के लिए आपको सभी जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ नजदीकी बैंक शाखा में जाना होगा।
- बैंक अधिकारी से पर्सनल लोन से संबंधित सभी जानकारीयां लेने होगी।
- बैंक अधिकारी आपके डॉक्यूमेंट और सिबिल स्कोर को जांचेगी।
- इसके बाद अगर आपके पास सभी पात्रताएं होती है, प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
- अगली प्रक्रिया में फॉर्म दिया जाएगा, उसे सही जानकारी के साथ भरे।
- अब फॉर्म को बैंक में जमा करवा देना है।
- सब कुछ वेरीफाई होने के बाद लोन राशि बैंक में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
यदि आपको ये जानकारी Tata Capital Personal Loan Review Hindi अच्छी लगी तो शेयर जरूर करे और कुछ अन्य जानकारी के लिए आप कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है।
0 Comments