Tata Power Solar फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Tata Power Solar Franchise Hindi

Last Updated on: 11th February 2022, 11:02 am

Tata Power Solar Franchise Hindi, Tata Power Solar Dealership Hindi, Tata Solar Panel Dealership Hindi, Tata power solar dealership, Tata solar dealership, Solar panel dealership, टाटा सोलर, solar franchise

Tata Solar Panel Dealership Hindi- अगर आप खुद का बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो पावर सोलर का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसको आप शुरू करते ही मुनाफा कमा सकते है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सरकार भी आपकी मदद करती है अगर आप टाटा के साथ जुड़कर टाटा पावर सोलर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है।

आज हम आपको बतायेगे की टाटा पावर सोलर फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको किन किन बातो का ध्यान रखना होगा और आपको किन किन चीज़ो की जरूरत होगी पिछले कुछ समय में भारत में सोलर पावर की मांग बहुत बढ़ गयी है और सरकार भी सोलर ऊर्जा सिस्टम पर बहुत ज्यादा ज़ोर दे रही है और सरकार इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए सब्सिडी भी देती है और इसलिए आजकल सोलर सिस्टम का प्रयोग होने लगा है सोलर ऊर्जा सिस्टम को ग्रामीण, शहरी इलाकों में इसका प्रयोग किया है। tata bp solar dealers

सोलर की बढ़ती हुई डिमांड को देकर मार्किट में कई कम्पनिया अपनी सोलर ऊर्जा की डिस्ट्रीब्यूशन दे रही है जिससे कम्पनिया अपने डीलर के दुवारा अपना माल बेच रही है टाटा कंपनी भी अपने पावर सोलर पैनल की डिस्ट्रीब्यूशन दे रही है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलेगी।

नई गैस एजेंसी कैसे खोले 2021-22 How to Open Gas Agency Hindi

Power Solar Franchise क्या है?

Tata Power Solar Franchise Hindi- भारत में सौर ऊर्जा का विकास तेजी से रफ़्तार पकड़ रहा है आमतौर और सौर ऊर्जा के द्वारा सूर्य के प्रकाश से बिजली में ऊर्जा डाली जाती है जिससे सौर ऊर्जा के दुवारा सूर्य के प्रकाश से बिजली बनाई जाती है इसका ज्यादा प्रयोग शहरी इलाकों में घरो में बिजली के लिए प्रयोग किया जाता है और ग्रामीण इलाकों में कृषि करने और साथ में घर में बिजली के प्रयोग के लिए इसका प्रयोग किया जाता है सौर ऊर्जा का उपयोग आर्थिक रूप से पर्यावरण की देखभाल के लिए भी किया जाता है।

भारत सरकार बिजली और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पावर सोलर का प्रयोग करने की सलाह दे रही है जिसका सीधा असर बिजली बचाने पर होगा भारत की सबसे बड़ी कंपनी Tata Power Solar Franchise लेकर आयी है जिसे आप अपना Solar panel dealership शुरू कर सकते है। Tata Power Solar Franchise Hindi

Zomato डिलीवरी पार्टनर कैसे बने? Zomato Delivery Partner Hindi

Tata Power Solar Franchise बिज़नेस मॉडल

Tata Power Solar Franchise Business Model- Tata Power Solar System Limited (Tata BP Solar) Indian कंपनी है यो सोलर ऊर्जा में अपना बिज़नेस करती है और मार्किट में बहुत से सोलर प्रोडक्ट का प्रोडक्शन करती है साल 2017 फरवरी में टाटा ने दुनिया भर में 1 गीगावॉट सौर मॉड्यूल पर जहाज चलाने वाली भारतीय कंपनी बानी थी। Tata Power Solar Franchise Hindi

Solar panel dealership opportunities- टाटा सोलर की भारतीय बाजार में 5.6% हिस्सेदारी है जो किसी भी अन्य कंपनी के मुकाबले बहुत ज्यादा है इस कंपनी में मुंबई में स्तिथ क्रिकेट स्टेडियम में सबसे बड़ा सोलर पैनल लगाया है जो दुनिया में किसी भी क्रिकेट स्टेडियम के मुकाबे बहुत ज्यादा है कंपनी अपने बिज़नेस को धीरे धीरे बढ़ा रही है अगर आप भी कंपनी के साथ जुड़कर अपना सोलर बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो इसकी जानकारी के लिए पूरा आर्टिकल पढ़िए। solar panel dealership opportunities in india

मसाला उद्योग कैसे शुरू करें? How to Start Spices Business in India Hindi

Tata Power Solar Panel

  • टाटा भारत के सबसे सफल और भरोसेमंद ब्रांड है।
  • 1 सोलर रूफटॉप ईपीसी कंपनी लगातार 4 वर्षों से काम कर रही है।
  • कंपनी के पास 250 मेगावाट+ प्रतिष्ठानों के साथ 29 वर्षों का अनुभव है।
  • कंपनी दुवारा 24X7 सर्विस दे जाती है।
  • Company का पैन भारत का ही अस्तित्व है।
  • सोलर ऊर्जा देने के लिए कंपनी भारत की नंबर 1 ब्रांड है।
  • कस्टमर बहुत ज्यादा है कंपनी की सर्विस लेने के लिए।

Tata Power Solar के लिए निवेश की जरूरत

Tata Power Solar Dealership Cost- वैसे कंपनी ने अपनी डीलरशिप देने के लिए किसी भी निवेश का खुलाशा नहीं किया है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आमतौर पर ज्यादा निवेश ज़मीन पर लगता है जहा हम इस बिज़नेस को शुरू करेंगे इससे अलग Distributorship फीस, Storage/Godown Cost , Shop Cost, स्टाफ की जरूरत होती है।

वैसे अनुमान लगाया जाता है की अगर कंपनी के निवेश में पहले से काम कर रहे डीलरशिप से पता चलता है की इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए 20 लाख (tata power solar franchise cost)तक के निवेश की जरूरत होती है अगर ज़मीन आपकी है तो आपका निवेश काम भी हो सकता है।

Tips– अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। tata power solar careers

Top 8 सुपरमार्केट फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Supermarket Franchise in India Hindi

Tata Power Solar के लिए जमीन की जरूरत

  • Shop :- 200 Square Feet To 250 Square Feet
  • Godown :- 550 Square Feet To 800 Square Feet

Total Space :- 1000 Square Feet To 1300 Square Feet

Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आपके निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है। dealership for solar products in india

मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें Poultry Farm Business Plan 2021 in Hindi

Tata Power Solar डीलरशिप के लिए लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की डिस्ट्रीब्यूशन लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Tata Power Solar डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Tata Power Solar फ्रैंचाइज़ी कैसे ले- यदि कोई भी Tata Power Solar Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप को फॉलो करे:-

How to get tata power solar dealership

> सबसे पहले Tata Power Solar की ऑफिसियल वेबसाइट के ऊपर जाये। -www.tatapowersolar.com/

>Home Page पर Enquire Now का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर आपके सामने एक फॉर्म आयेगा।

>Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे।

>Form के अन्दर सभी डिटेल्स भरे उसके बाद फॉर्म सबमिट कर दे।

>वहां पर पूछी हुई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ने के बाद उसे निर्धारित फॉर्म में भर दीजिए।

> यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। solar franchise india

Tata Power Solar Franchise  के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

Tata Power Solar के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो इसके अन्दर सभी प्रोडक्ट पर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है क्योकि कंपनी बहुत से प्रकार के प्रोडक्ट बनती है तो सभी  के ऊपर अलग अलग प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है (Tata Power Solar Distributorship Hindi)और प्रॉफिट मार्जिन के बारे जब डीलरशिप दी जाती है उस टाइम बताया जाता है तो कंपनी से कांटेक्ट करके इसके बारे में जानकारी ले सकते है।

टाटा कंपनी ने अपने डीलर के लिए कुछ टार्गेट्स भी बनाये होते है अगर आप उन टार्गेट्स हो पूरा करते है तो कंपनी अपने मुनाफे में से आपको कुछ हिस्सा कमिशन के तौर पर भी देती है। solar business franchise

Tata Power Solar Franchise Contact Number

Helpline Information

For sales enquiries or customer support please contact: 1800-419-8777
(All 7 days, 8 AM – 8PM)

Registered office
Tata Power Solar Systems Limited
2nd Floor,
The Tata Power Company Limited,
Corporate Center B,
34 Sant Tukaram Road, Carnac Bunder,
Mumbai – 400 009
North
Tata Power Solar Systems Limited
1st Floor, Shatabdi Bhavan, B-12, 13
Sector – 4, Noida
Uttar Pradesh – 201301 India
Tel: +91 120 6102000
Monday – Friday (9AM-5PM)View Directions
East
Tata Power Solar Systems Limited
Merlin Matrix, DN – 10,
Suite No. 703, 7th Floor
Near RS Software
Salt Lake, Sector V
Kolkata – 700 091
South
Tata Power Solar Systems Limited
78, Electronics City, Phase I
Hosur Road
Bengaluru – 560 100 India
Tel: +91 80 6777 2000 / 3000
Monday – Friday (9AM-5PM)

अगर आपको Tata Power Solar Franchise Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

1 thought on “Tata Power Solar फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Tata Power Solar Franchise Hindi”

Leave a Comment

x