टी कैफ़े शरू करने की लागत, लाभ बिज़नेस की सभी जानकारिया Tea Shop Business Plan Hindi
Last Updated on: 11th October 2022, 05:37 pm
Tea Shop Business Plan Hindi, Tea stall business plan, Tea shop business plan in india, Profit margin in tea business in india, Tea stall business, Tea business plan, Chai business plan, Tea business hindi, tea seller.
Tea Shop Business Plan in Hindi- भारत के हर दिन की शुरुवात एक कप चाय के साथ शुरू होती है चाय पिने को लेकर सबकी अपनी आदते है किसी को चाय बिस्तर पर चाहिए तो किसी को सुबह बर्श करने के बाद किसी को ब्रेकफस्ट टेबल पर तो कोई अख़बार पड़ते हुए चाय की चुस्की लेता है चाय पीना भारतीयों की फितरत है जब कोई अपनी जॉब और बिज़नेस से घर लौटता है तो अपनी पूरी थकान दूर करने के लिए एक कप चाय जरूर पिता है चाय सबका मूड रिफ्रेश कर देती है और हर ऑफिस के हर तो चाय की दूकान पर भीड़ लगी ही रहती है हर व्यक्ति को अलग अलग प्रकार की चाय पीना पसद है।
भारत के प्रधानमंत्री ने भी बोला है की वो अपने शुरुवाती दिनों में चाय ही बेचा करते थे और आज के दिनों में चाय बनाने और बेचने की महत्व लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है बस का सफर हो या हवाई यात्रा चाय से हमारा मोह कभी टूटता ही नहीं है और आजकल तो चाय का बिज़नेस भी कई प्रकार से शुरू होने लग गया है चाय के बिज़नेस की भारत में में इतनी डिमांड है की एक इंजीनियरिंग या डॉक्टर की डिग्री वाला व्यक्ति भी चाय स्टार्टअप खोलकर बैठे है।
आज हम आपको पूरी Case-Study के साथ बतायेगे की आप कैसे अपना Tea Shop Business or How to Start Your Tea Cafe कैसे शुरू कर सकते है।
Tea Shop Business Model in India
How to start tea business in india- सबसे पहले हम जानते है की भारत में कितना बड़ा है चाय का बिज़नेस चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा चाय उत्पादक Tea Producer देश है हम भारत से इतनी चाय पीते है की भारत में 2020 में 1.10 मिलियन टन चाय consume करी गयी थी साल 2026 तक ये आंकड़ा 1.40 मिलियन टन तक पहुंच जायेगा इसके इलावा भारत एक चाय का बड़ा एक्सपोर्टर भी है 2017 में भारत चाय का बिज़नेस करने में सबसे आगे था भारत में चाय असम और वेस्ट बंगाल में सबसे ज्यादा चाय उत्पादक Tea Producer किया जाता है भारत में जितना भी चाय का उत्पादक होता है उसमे से 80% भारत में ही प्रयोग होता है और बाकि का एक्सपोर्ट किया जाता है। tea stall business
आमतौर पर एक आंकड़े के अनुसार एक भारतीय दिन में 2 कप चाय तो जरूर पीता है और इसी कारण भारत की tea industry in india 2020 10 बिलियन डॉलर की है जो लगातार बढ़ रही है और भारत में चाय का बिज़नेस 1820 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है और हर साल 20% के हिसाब से बढ़ रहा है।
अगर आप भी इस बिज़नेस से जुड़कर पैसा कामना चाहते है तो आप भी अपनी चाय की टपरी या Tea Bar or Tea Cafe खोल सकते है इस बिलियन डॉलर इंडस्ट्री का हिस्सा बनकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। how to start tea business
डेयरी फार्मिंग बिजनेस कैसे शुरू करें Indian Dairy Farm Business Plan in Hindi
Tea Shop Business के लिए जगह
किसी भी बिज़नेस के सफल या फ़ैल होने के पीछे उसकी जगह का बहुत महत्व होता है अगर आप चाय की टापरी खोल रहे है तो एक ऐसी जगह देखे जहा लोगो का आना जाना लगा रहता है जैसे Market Place, Office’s, या कोई सड़क का चौक, या किसी बाजार के अंदर और किसी फैक्ट्री में और अगर आप Tea Bar or Tea Cafe की प्लानिंग कर रहे है तो उसके लिए जगह कोई बड़ा मॉल अच्छा विकल्प हो सकता है इसके लिए आपको सबसे पहले मार्किट का ज्याजा (Market Research) लेना पड़ेगा।
चाय की दूकान के लिए आप ऐसी जगह देखे जहा लोग बैठ भी सके क्योकि कुछ लोगो को चाय की टापरी पर चाय के साथ साथ गप्पे मरना भी पसद होता है जो Tea Bar or Tea Cafe में तो कपल्स आते है और दोस्त मस्ती करने भी आते है इसीलिए आपकी tea Stall अच्छी जगह होनी चाहिए इसीलिए ये याद रखे पब्लिक वही पहुँचती है जहा उसे भीड़ दिखाई देती है। tea shop in india
99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi
अपना Tea Cafe कैसे शुरू करे?
How do I start a tea shop business?- Tea Shop Business शुरू करने के 2 तरीके है:-
- अपने आप खुद अच्छी चाय बनाकर बेचना
- किसी को अच्छी चाय बनाने वाले को दूकान पर रखना
Tea Shop Name
जैसे एक व्यक्ति का नाम उसकी पहचान है उसी प्रकार एक बिज़नेस का नाम उसकी पहचान है इसलिए आप चाहते है की आपको बिज़नेस आपकी पहचान बने तो एक ब्रांड नाम बहुत जरूरी है एक ब्रांड नाम इसलिए भी जरुरी है अगर कल को आप बड़ा बिज़नेस करना चाहते है तो लोग आपसे जुड़ा चाहगे और आपके बिज़नेस में निवेश भी करना चाहेंगे।
Textile बिज़नेस कैसे शुरू करे Textile Business Startup Hindi
Tea Shop Business के लिए जरुरी सामान
- Kettle
- LPG Cylinder
- Stove
- Serving Glasses or Cup
- Try
- Glass Holder
- Milk, Sugar
- Water
- Tea Powder Masala
- Chairs and tables or benches
- Teacups
ये ऐसे सामान की लिस्ट है जो आपकी चाय की दूकान पर होनी चाहिए।
Trackon कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Trackon Franchise Hindi
चाय स्टाल बिज़नेस के लिए इन्वेस्टमेंट
How much does it cost to open a tea shop?- इस बिज़नेस के अन्दर निवेश इस Business और जमीन के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा बिज़नेस घर से शुरु करते है ( Tea Stall Business Shop Business hindi ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Tea Stall Business Shop Business hindi )और खुद की जमीन है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि जमीन किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment)करनी पड़ती है। chai startup
Total Investment :- Around Rs. 50,000 (यदि खुद की दुकान है)
अमीर बनने के बिजनेस-Business Ideas In Hindi 2021-22
चाय स्टाल बिज़नेस के लिए लाइसेंस
चाय का स्टॉल Business के लिए कोई भी लाइसेंस की ज़रुरत नहीं पड़ेगी, मगर अगर आप एक दुकान के द्वारा अपनी चाय बेचना चाहते हैं तो आपको FSSAI लाइसेंस की जरुरत पड़ेगी। tea startup
लाइसेंस के जरूरी दस्तावेज़:
दुकानदार के दस्तावेज़
- पासपोर्ट साइज के फोटो
- ईमेल आईडी
- फोन नंबर
आइडेंटी प्रूफ के लिए दस्तावेज़
- राशन कार्ड
- वॉटर आईडी कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पासपोर्ट
- आधार कार्ड
चाय स्टाल में कौन कौन सी चीज बेच सकते है
चाय स्टाल के अन्दर बहुत सा सामान बेच सकते है क्यूंकि लोग चाय के साथ कुछ खाना पसंद करते हैंऔर ये सामान गर्मी सर्दी सभी मौसम में चलता:-
- बिस्किट
- नमकीन
- रस्क
- चॉकलेट
- कोल्ड ड्रिंक
- पानी की बोतल
- ज्यूस
- चिप्स
- च्युंगम
- टॉफी
Tea Shop Business Profit
How much profit does a tea shop make?- अगर बात करे तो 1 कप चाय में कितना मुनाफा है तो बात ऐसी है की भारत में चाय Life-Style का हिस्सा है तो इस बिज़नेस से पैसा बनाना कोई बड़ी बात नहीं है आज के दिनों में आप किसी भी सिटी में चले जाईये 1 कप चाय की कीमत 10 रुपए से कम कीमत पर नहीं मिलेगी और 1 कप चाय बनाने पर जो खर्चा आता है वो 4 रुपए आता है और बिकती कम से कम 10 रुपए की है तो इसमें 60% का मार्जिन मिलता है अगर आप दिन में 200 कप चाय बी बेचते है तो आप दिन के 1200 कमा सकते है महीने का 36000 रुपए और जो आपकी दुकान पर चीज़े बिकेगी उनका प्रॉफिट अलग होगा मतलब जितनी ज्यादा बिक्री उतना ज्यादा प्रॉफिट।
अगर आपको Tea Shop Business Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
1 Comment
ANKIT kumar · December 7, 2021 at 2:36 pm
Investment