Tealogy कैफ़े फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Tealogy Cafe Franchise In India Hindi

Last Updated on: 1st June 2022, 05:44 pm

Tealogy Cafe Franchise In India Hindi, Tealogy Cafe Franchise Hindi

भारत में कैफ़े का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो हर समय डिमांड में रहता है चाहे वो किसी भी प्रकार का कैफ़े क्यों न हो और अगर बात की जय चाय के बिज़नेस की भारत में सभी लोग चाय के शौकीन है और आज के आधुनिक युग में चाय का बिज़नेस में मॉडर्न बन गया है चाय के नए नए कैफ़े बन रहे है आज हम आपको चाय के कैफ़े फ्रैंचाइज़ी Tealogy Cafe Franchise In India Hindi की जानकारी देंगे की आप इस फ्रैंचाइज़ी को कैसे शुरू कर सकते है। 

क्या आप भारत में एक tea फ्रैंचाइज़ी व्यवसाय Tealogy Cafe Franchise Hindi खोलने की योजना बना रहे हैं, लेकिन यह नहीं जानते कि कहां से शुरू करें और इसकी लागत क्या है? यहां इस लेख में, हम आपको इस उत्तम ब्रांड के बारे में जानने के लिए आवश्यक सब कुछ समझाएंगे और आपके सभी संदेहों का उत्तर देंगे ताकि आपको Tealogy Cafe Franchise की फ्रैंचाइज़ी लेने में किसी भी परेशानी की परेशानी न हो.

Tealogy Cafe Franchise के बारे में

Tealogy Cafe Franchise In India Hindi- जैसा की हमने आपको बताया की Tealogy भारत में इंदौर 2018 से शुरू हुई चाय और कॉफ़ी बेचने वाली चेन कंपनी है और कंपनी का नेटवर्क अभी तक पुरे भारत में 90+ से ज्यादा आउटलेट है और कंपनी धीरे धीरे अपना नेटवर्क भी बड़ा कर रही है अगर आप भी Tealogy Cafe Franchise In India Hindi फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस करना चाहते है तो इसकी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है पूरी जानकारी पाने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए।

Teaology Cafe ने 2018 में भारत के मध्य प्रदेश की व्यापारिक राजधानी इंदौर से अपनी यात्रा शुरू की। टीलॉजी उन कैफे में से एक है जो पॉकेट-फ्रेंडली कीमतों पर कुल्हड़ चाय और कॉफी का सबसे अच्छा स्वाद और विविधता प्रदान करता है। हमने अपना पहला आउटलेट इंदौर से शुरू किया था और अब हमारे पास इंदौर, ग्वालियर, देवास, भोपाल, शिवपुरी, मुरैना, गुना, आगरा, जयपुर, गांधीनगर, देहरादून, वडोदरा, अहमदाबाद सहित पूरे भारत के 40+ शहरों में 90+ आउटलेट हैं।

आने वाले हैं। यदि आप खाद्य और कैफे उद्योग में खुद को स्थापित और विकसित करना चाहते हैं या व्यवसाय के अवसर की तलाश में हैं तो आप सही जगह पर हैं! अपने विवरण हमारे साथ साझा करें और हमारे परिवार का हिस्सा बनें।

2022 अमूल आइसक्रीम फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Amul Ice Cream Franchise Hindi

भारत में चाय के बिज़नेस की डिमांड

Tealogy Cafe Franchise अपनी coffee or tea को लेकर काफी लोकप्रिय है लेकिन क्या भारत में लोग चाय पीना पसद करते है तभी तो हमको इस बिज़नेस में सफलता मिलेगी तो आपकी जानकारी के लिए बता दे भारत में कितना बड़ा है चाय का बिज़नेस चीन के बाद भारत दुनिया का सबसे बड़ा चाय उत्पादक Tea Producer देश है हम भारत से इतनी चाय पीते है की भारत में 2020 में 1.10 मिलियन टन चाय consume करी गयी थी साल 2026 तक ये आंकड़ा 1.40 मिलियन टन तक पहुंच जायेगा इसके इलावा भारत एक चाय का बड़ा एक्सपोर्टर भी है

2017 में भारत चाय का बिज़नेस करने में सबसे आगे था भारत में चाय असम और वेस्ट बंगाल में सबसे ज्यादा चाय उत्पादक Tea Producer किया जाता है भारत में जितना भी चाय का उत्पादक होता है उसमे से 80% भारत में ही प्रयोग होता है और बाकि का एक्सपोर्ट किया जाता है।

आमतौर पर एक आंकड़े के अनुसार एक भारतीय दिन में 2 कप चाय तो जरूर पीता है और इसी कारण भारत की tea industry in india 2020 10 बिलियन डॉलर की है जो लगातार बढ़ रही है और भारत में चाय का बिज़नेस 1820 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है और हर साल 20% के हिसाब से बढ़ रहा है इसलिए आप इस बिज़नेस को बिना किसी परेशानी से शुरू कर सकते है।

अमूल Products फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे पूरी जानकारी Amul Franchise Hindi

Tealogy Cafe Franchise के लिए जरुरी चीजे

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- डीलरशिप के लिए कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 5 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

Tealogy Cafe Franchise के लिए जगह की जरूरत?

जैसा कि किसी भी फ्रैंचाइज़ी के मामले में होता है, Tealogy Cafe Franchise फ्रैंचाइज़ी का मालिक बनने के लिए कुछ आवश्यकताओं को पूरा करने की आवश्यकता होती है पहली आवश्यकता जिसे पूरा करने की आवश्यकता है वह उस क्षेत्र के संबंध में है जिसे स्टोर स्थापित करने के लिए आवश्यक होगा।

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Tealogy Cafe Franchise को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Tealogy Cafe Franchise शुरू करने से पहले 200-300 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

  • Store Space :- 200 Square Feet To 300 Square Feet

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

Tealogy Cafe Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Tealogy Cafe Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Tealogy Cafe Franchise  के लिए इन्वेस्टमेंट की जरूरत?

Tealogy Cafe Franchise Investment-  Tealogy Cafe Franchise Cost फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको निवेश की जरूरत पड़ती है।

चाय, कॉफी बनाने के लिए मशीन,  फ्रीजर की जरूरत होगी।

2-3 स्टॉफ की भी जरूरत होगी (franchise of Tealogy Cafe Franchise investment)

इसके अलावा दुकान का इंटीरियर, इक्विपमेंट्स

Tealogy Cafe Franchise  के लिए आपको 3 लाख रुपए जमा करने होते हैं।

सभी खर्चो को जोड़कर देखे तो आप इस बिज़नेस फ्रैंचाइज़ी को 10 लाख ( Tealogy Cafe Franchise  Cost) रुपए से शुरू कर सकते है।

25+ गांव में सबसे ज्यादा चलने वाले बिज़नेस Village Business Ideas in Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Tealogy Cafe Franchise के लिए आवेदन कैसे करे

यदि  Tealogy Cafe Franchise Franchise Hindi के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो निचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करे-

आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है जो कंपनी की वेबसाइट पर जाकर होता है वही से आपका आवदेन कंपनी तक पहुँचता है आइये जानते है कैसे-

सबसे पहले तो आपको कंपनी की वेबसाइट पर जाना है। https://www.tealogy.in/

Home Page- Be A Franchise पर क्लिक करे। 

उसके बाद आपको Form क्लिक करना होगा। 

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए franchise लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 5 से 7 हफ्तों का समय लगता है।

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Tealogy Cafe Franchise से कमाई

Tealogy Cafe Franchise Profit– इस फिल्ड और बिजनेस से जुड़े लोगों का कहना है कि यह एक बड़ा ब्रांड है जिसके कारण कस्टमर की कमी नहीं होती है

किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी की कमाई उसकी सेल्लिंग और प्रोड्कट पर डिपेंड करती है   Tealogy Cafe Franchise  की ब्रांड वैल्यू को देखते हुए आप इस बिज़नेस से महीने का लगभग 30-35 हज़ार महीना शुरुवात से ही कामना शुरू कर देते है और ये कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है।

अगर आप किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेते है जो लगातार प्रॉफिट में आती है तो जाहिर ही बात है आप उस कंपनी के बिज़नेस से मुनाफा कमा सकते है कंपनी ने ये भी दावा किया है की जो भी व्यक्ति इस कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेता है तो उसके निवेश की लागत 3 साल में पूरी हो जाती है इसके साथ कंपनी अपने प्रॉफिट में से कुछ कमिशन देती है इस कंपनी के बिज़नेस से आप महीने का लाखो कमा सकते है।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

Tealogy Cafe Franchise Contact Details

Head Office – 503-A/B, 5th Floor Princess Business Sky Park Block no. 23,24 SCH No.54, PU-3 Commercial, Opp C21, AB Rd, Indore, Madhya Pradesh 452001

Company Outlet – UG – 7, PL-14, Airen Heights PU-3, Sch. No 54, Vijay Nagar, Indore

+91 6269116000
+91 6269120500

For Business – [email protected]

For Franchise – [email protected]

Others – [email protected]

अगर आपको Tealogy Cafe Franchise In India Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

Leave a Comment

x