Textile बिज़नेस कैसे शुरू करे 2023 Textile Business Startup Hindi
Last Updated on: 30th January 2023, 05:01 pm
Textile Business Startup Hindi, Textile Business in india, Textile Business Ideas, Textile processing, how to start textile industry in hindi.
Readymade Garments Business plan In Hindi- आप जब घर से बाहर जाते है जैसे ऑफिस के लिए, किसी रिस्तेदार के घर, या किसी तीज त्यौहार पर अलग अलग प्रकार के कपडे और जेवलरी पहनते है ये सभी मनुष्य के शरीर की सजावट के लिए जो भी सामान होता है वो सभी चीज़े Textile Industry की देन है और अगर आप भी इसी इंडस्ट्री में बिज़नेस की Textile Business Startup शुरुवात करना चाहते है तो उससे जुडी पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है।
Textile Business Hindi- बस एक बात समज लीजिये जब से इन्शान ने अपना तन ढकने के लिए कपङे पहनना सीखा है तब से Garments Business डिमांड में है और ये हमेशा ही रहेंगे बस आपको जरूरत है Current Trend को समजने के की कौनसा नया फैशन मार्किट में आया है।
आइये जानते है पूरी जानकारी के साथ Textile Industry in India पूरी जानकारी के साथ। Textile Industry एनालिसिस
What is Textile Business Hindi
What is meant by cotton textile industry- टेक्सटाइल इंडस्टी एक कपड़ो और जेवेलरी से जुड़ा हुआ बिज़नेस है और जैसा की आप सभी जानते है की दुनिया कितनी तेजी से बदल रही है लोग ज्यादा fashion industry की और ज्यादा भागते है हर रोज नए नए फैशन आते है जिनको टेक्सटाइल इंडस्ट्री ही पूरा करती है कपड़ो का व्यापार या रेडीमेड गारमेंट का स्टोर आज भारत में बहुत ही तेजी से बढ़ता हुआ व्यापार है इस व्यापार में व्यापारी के लिए कपड़ो में बहुत ज्यादा मार्जिन होने के कारण व्यापारी को इसमे लाभ के अवसर बहुत ही अधिक होते है इसमे बहुत सी ऐसी चीजे है जिसे व्यापारी को अपने ध्यान में रखनी पड़ती है ताकि वह सफलता से अपना बिज़नेस कर पाये।
2022 में घर बैठे पैकिंग का काम कैसे मिलेगा Ghar Baithe Packing Ka Kam Kaise Kare
Textile Industry in India Hindi
Textile Business Startup शुरू करने से पहले जान लेते है की भारत में Textile Industry कितना स्कोप है।
2017 तक भारत की Textile Industry 150 बिलियन डॉलर्स की थी और 2023 तक ये इंडस्ट्री 223 बिलियन डॉलर्स की हो जायगी textile export countries में में चीन (textile export business) में सबसे ऊपर आती है भारत से अलग हुआ बांग्लादेश की Textile Industry भी भारत से ज्यादा है जोकि तीसरे पायदान पर है भारत की Textile Industry 5th स्थान पर है भारत के टेक्सटाइल इंडस्ट्री इतनी बड़ी है की सरकार ने इसे चलने के लिए ministry of textile industry बना रखा है भारत की Textile Industry देश की GDP में 2% की हिस्सेदारी भी है।
textile business opportunities- इन सभी जानकारियों को जान लेने के बाद अब समझते है की आप अपना खुद का Textile Business Startup कैसे शुरू कर सकते है। how to start a textile industry in india जिसे हम how to start a clothing company in india के नाम से भी जानते है।
Medical Store कैसे खोले पूरा Process 2021 Medical Store Hindi
भारत में Textile Business Startup कैसे शुरू करे।
How to start Textile Industry in India- अगर आप भारत Textile Business Startup कैसे शुरू करना चाहते है तो आपको successful textile business बनाने के लिए कुछ टिप्स अपनाने पड़ते है जिससे आप टेक्सटाइल बिज़नेस को सफल बना सकते है को कुछ इस प्रकार है।
Readymade Garments Business Tips in hindi>how to start textile business
How to start textile business in india
1. Market Research
Textile Business Startup शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले मार्किट के बारे में जानना होगा क्योकि किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले Market Research करना बहुत जरूरी है क्योकि हमे वही से उस बिज़नेस की मार्किट के बारे में पता चलता है जैसे की आप जो भी बिज़नेस शुरू कर रहे है क्या उसकी डिमांड मार्किट में है डिमांड पर कितना प्रॉफिट है अगर आप इस तरह मार्किट रिसर्च करते है तो आप पुरे विश्वास के साथ ये बिज़नेस शुरू कर पाएंगे।
2. Competition को पहचाने
अगर आप Textile Business में कोई शोरूम खोलने की प्लानिंग कर रहे है या फिर व्होलेसलेर बनने जा रहे है तो आपको पहचाना पड़ेगा की मार्किट में वो कौन लोग है जो आपको ज्यादा कम्पटीशन दे सकते है उनके बारे में आपको पता होना चाहिए की उनका बिज़नेस मॉडल क्या है वो सस्ते में सामान कहा से मगवाते है और कस्टमर से वो किस प्रकार लाभ कमाते है ये सभी जानकारिया आपको अपने कॉम्पिटिटर के बारे में पता होनी चाहिए। textile business in india
कोई भी Cement Dealership कैसे लें-Cement Dealership in Hindi
3. Capital for Textile Business Startup
Textile Industry में आप किस प्रकार की केटेगरी में जाना जाते है उसके ऊपर आपका निवेश निर्भर करता है अगर आप textile manufacturing companies खोलते है इसमें करोड़ो रुपए का खर्चा भी हो सकता है इसके इलावा Showroom, Printing, Retails-outlet textile business किया जा सकता है ये कैपिटल आपके काम के हिसाब से कम और ज्यादा हो सकती है अगर आप textile business Startup शुरू करना चाहते है तो उसके लिए आप बिज़नेस लोन भी ले सकते है इसके लिए बैंक आपको आसानी से लोन दे देते है या फिर आप सरकार दुवारा चलाये बिज़नेस लोन मुंद्रा लोन का इस्तेमाल कर सकते है जिसकी जानकारी आपको बैंक दुवारा दी जाती है।
4. Targeted Customers
इस बिज़नेस में आप डायरेक्ट कस्टमर को सर्व करते है, इसे B2B Business Model कहा जाता है इसके लिए आपको शुरुआत से ही अपने Target Customers तय करना होता है क्योंकि इस बिज़नेस में महिलओं के कपड़ो के लिए अलग तरह के कस्टमर होंगे, लडको के कपड़ो के लिए अलग तरह के कस्टमर होंगे और बच्चों के कपड़ो के लिए अलग तरह के कस्टमर होंगे इस लिए आपके लिए यह बेहतर होगा की अपने कस्टमर को तय कर आप उसके हिसाब से अपनी रणनीति तय करे। textiles business
5. Licence
how to start a textile business- textile business शुरू करने के लिए आप चाहे शोरूम खोले या रिटेल आउटलेट हर काम के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती है जिससे आप Proprietary Firm, Partnership Firm, Limited Liability Partnership (LLP) or Private Limited Company बनवाकर लाइसेंस अप्लाई कर सकते है ये लाइसेंस आपकी लोकल मुन्सिपलिटी के द्वारा जारी किया जाता है अगर किसी स्थिति में रेडीमेड गारमेंट के विक्रेता शहर से बाहर परंतु राज्य की सीमा के अंदर अपना सामान बेचना चाहते है, तो उन्हें भी अलग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना पड़ता है इस लाइसेंस को बनवाने के लिए आपको 5 हज़ार से 10 हज़ार रुपए तक की फ़ीस भी देनी पड़ती है।
अगर अपना टर्नओवर 20 लाख तक पहुंच जाता है उसके लिए आपको GST Number भी लेना पड़ेगा इन सभी चीज़ो के लिए आप Chartered Accountant (CA) से संपर्क कर सकते है किसी भी तरह के बिज़नेस के लिए यह सबसे आवश्यक चीज है, उसमे की जाने वाली कागजी कार्यवाहीvआपके लिए जरूरी है की आप अपना स्टोर खोलने से पूर्ण सभी तरह के लाइसेंस और अन्य कागज तैयार कर ले इसके लिए अपनी सहायता Chartered Accountant (CA) कर सकता है। business plan for textile industry
केयर हेल्थ इन्शुरन्स की महत्वपूर्ण जानकारिया और क्यों जरुरी है Care Health Insurance Hindi
6. Quality Products
आपके द्वारा बेचे जाने वाले सामना की क्वालिटी बहुत ज्यादा मायने रखती है आज के दौर में प्रतियोगिता बहुत बढ़ गयी है अब के समय में लोगों द्वारा आपको पीछे करने में ज्यादा टाइम नहीं लगता इसलिए फैशन और ट्रेंड के साथ साथ आपको क्वालिटी मेंटेन करना भी बहुत आवश्यक है बस आपको जरूरत है Current Trend को समजने के की कौनसा नया फैशन मार्किट में आया है उस हिसाब से आप क्वालिटी प्रोडक्ट्स बेच सकते है। how to start a textile industry
Textile Business के प्रकार
Types of Textile Business- आइये अब जानते है की types of textile industry in india.
1. Textile Printing Industry
Textile Printing Industry Hindi- अगर आप Textile Printing Industry में जाना चाहते है तो आपको इसमें कई प्रकार की मशीनो की जरूरत होती है जैसे:-
- Manual Textile Printing Machine
- Semi Automatic Textile Printing Machine
- Automatic Multi-Colour Printing Machine
इन जैसे प्रिंटिंग मशीन मार्किट में पाय जाते है जिनके साथ आप Textile Printing Business की शुरुवात कर सकते है 1 लाख से लेकर 50 लाख तक की महगी प्रिंटिंग मशीन आपको मार्किट में मिल जाती है आप अपनी जरूरत के हिसाब से निवेश कर सकते है।
किसी भी Bank ATM Franchise कैसे ले ATM Franchise Hindi
2. Online Store
Online textile business in india- आजकल लोगो को ऑनलाइन शॉपिंग का बहुत शौकीन है या ये कहे की ऑनलाइन समय की डिमांड है लोग अपना समय बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते है इसलिए ऑनलाइन मार्किट विकास कर रहा है कपड़ो से लेकर जूते हो या जेवलरी आपको सभी चीज़े ऑनलाइन मिल जाती है इसलिए आप अपनी खुदकी ऑनलाइन वेबसाइट बनवाकर और सोशल मीडिया मार्कटिंग के ज़रिये ही अपना टेक्सटाइल बिज़नेस शुरू कर सकते है। garment export business plan
रियल एस्टेट बिजनेस कैसे शुरू करें-Real Estate Business in Hindi
3. Wholesale or Retailer
Textile Business एक ऐसा बिज़नेस है जिसकी डिमांड हमेशा ही रहेगी इसमें आप Wholesale or Retailer बनकर भी अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है इसके लिए आपको एक अच्छे सप्लायर को खोजना पड़ेगा जो आपको सस्ते में मटेरियल दे सके जैसे:-
- Quality Product
- Comfort
- Reasonable Price
इन तीनो चीज़ो को पूरा करने के लिए ऐसे ही सप्लायर को खोजना पड़ेगा जो आपको ओरिजिनल प्रोडक्ट दे Textile Business एक Supply-Chain वाला बिज़नेस एक अगर आप 1 कस्टमर को अच्छा प्रोडक्ट देते है तो वो आपके प्रोड्कट की तारीफ किसी अन्य कस्टमर से करेगा जिससे आपके बिज़नेस में विकास होगा और इसी कारण आपके बिज़नेस का ग्रोथ रेट हमेशा ऊपर ही रहेगा।
DTDC कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले DTDC Courier Franchise Hindi
जगह का चयन कैसे करे (How to Select a Place)
किसी भी व्यापार के लीये जगह या लोकेशन बहुत ही महत्वपूर्ण चीज होती है आपको अपने ग्राहकों के चयन के लिए पहला बेस यही से मिलता है या आप अपने बिज़नेस के नेचर के हिसाब से भी जगह का चयन कर सकते है।
अगर आप रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस एक होलसेलर की तरह स्टार्ट करना चाहते है, तो फिर आपके लिए जगह मायने नहीं रखती आप चाहे तो इसे अपने घर से स्टार्ट कर सकते है, क्योंकि इसमे ग्राहक उसकी आवश्यक्ता के हिसाब से खुद आपके पास चलकर आता है और आपको इसमे Bulk Order लेने होते है परंतु आप एक रिटेल स्टोर खोलना चाहते है तो जगह मायने रखती है, इसके लिए आपको ऐसी जगह का चयन करना चाहिये, जहाँ ज्यादा संख्या में लोग आते जाते रहे। how to start a garment factory
Bharat पेट्रोल पंप कैसे खोले Bharat Petrol Pump Dealership Hindi
Transportation of Textile Industry
भारत में बहुत से ऐसे बड़े शहर जहा textile business जोरो पर है जैसे:-
- Surat (Surat Textile Market)
- Vadodara Textile Industry
- Solapur Textile Market
- Pune Textile Industry
- Jalgaon Textile Market
- Chennai Textile Industry
- Madurai Textile Industry
- Salem Textile Industry
- Bangalore Textile Industry
- Gwalior Textile Company
ये बड़े शहर जहा टेक्सटाइल इंडस्ट्री में सबसे ऊपर आते है इन बड़े शहर से आप कपडे मगवाते है तो आपके ऊपर ट्रांसपोर्टेशन पर भी खर्चा आता है इसलिए आप किसी सस्ती ट्रांसपोर्टेशन सर्विस चुन सकते है या फिर आप इंडियन रेलवे से भी अपना बड़ा आर्डर देकर सस्ते में ट्रांसपोर्टेशन सर्विस ले सकते है।
Textileबिज़नेस में लाभ
Profit on Readymade Garments Business- जैसा की हमने पहले ही स्पष्ट किया की आपका प्रॉफिट मार्जिन लगभग 50 प्रतिशत होता है विभिन्न Brands और Non Brands में यह 25 से 50 प्रतिशत तक हो सकता है इसके बाद विभिन्न Tax, Store Ruining Expences और Employ Salary के बाद बाकी बचा हुआ Amount आपका प्रॉफिट होता है जो की काफी अच्छी रकम होती है इसलिए रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस एक फायदे का ही सौदा है।
भारत में Kawasaki Dealership कैसे लें Kawasaki Bike Dealership Hindi
रिस्क और बचाव (Risk and Precaution)
Textile business Startup- इस बिज़नेस में कुछ रिस्क भी है, जिसके बारे में आपको जान लेना अनिवार्य है नीचे हम आपको इससे जुड़े हुए कुछ रिस्क से परिचित करवा रहें है:-
- भारत में रेडीमेड गारमेंट का बिज़नेस बहुत ही रिस्की है क्योंकि या तो यह बहुत सफल होता है या आप तुरंत नुकसान में जा सकते है भारत में साल में दो बार स्टॉक परिवर्तित होता है, एक ठंड में और दुसरा गर्मी में इसलिए दुकानदार को इसमे अपडेट रहना होता है।
- जब फेशन परिवर्तित होता है तो पुराने स्टॉक को आपको कंपनी को वापस करना होता है या आप इसे सेल लगाकर अपने कस्टमर को कम दामो में आकर्षित करके बेच सकते है. इससे आप अगले साल तक स्टॉक संभालकर रखने से बच जाते है और आपका ज्यादा नुकसान भी नहीं होता।
- सीजन के समय आवश्यक्ता के चलते आपके प्रोडक्ट अच्छी कीमत पर बिक जाते है. परंतु मार्केंट में अन्य प्रतिद्वंदी से अधिक कीमत वसूलना आपके बिज़नेस के लिए गलत साबित हो सकता हैं और आपके कस्टमर दूसरी और आकर्षित हो सकते है. इसलिए अपनी प्राइस लिस्ट बनाते समय यह बात ध्यान रखनी चाहिये और अन्य लोगों की प्राइस के बारे में एक बार जरुर पता कर लेना चाहिये।
अगर आपको Textile Business Startup Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
2 Comments
Uruj Fatima · November 12, 2021 at 11:12 pm
I think that the cloth should be made as good and cheap as possible, even the producer should not have any problem. nor to the consumer
Akhilesh singh · April 30, 2022 at 7:52 am
Thankyou 🙏