Tissue पेपर बनाना शुरू करे 2023 और कमाए लाखो जाने कैसे Tissue Paper Business Hindi

Last Updated on: 22nd February 2023, 06:10 pm

Tissue Paper Making Business Hindi, Tissue Paper Business Hindi, tissue paper manufacturing business plan hindi, Tissue paper business in india hindi, paper manufacturing business hindi, tissue paper manufacturers business hindi.

Paper Manufacturing business Hindi- अगर आप छोटे बिज़नेस की तलाश में है तो इस लेख में हम आपको टिश्यू पेपर (Tissue Paper) बिज़नेस की पूरी जानकारी देने वाले है और इस बिज़नेस में भी समय के साथ बहुत रफ़्तार पकड़ी है जिसके कारण इस बिज़नेस की डिमांड मार्किट में बहुत ज्यादा हो चुकी है जिससे इस tissue paper manufacturing business plan बिसनेस की शुरुवात करना बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है।

टिशू पेपर का प्रयोग हर जगह किया जाने लगा है स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जागरूक हैं इसलिए इस बिज़नेस को स्वास्थ्य और स्वच्छता के रूप से भी देखा जाता है टिशू पेपर का इस्तेमाल घरों, होटलों के रेस्तरां, अस्पतालों आदि में सफाई और स्वच्छ उद्देश्य के लिए किया जाता है इसलिए इस बिज़नेस की डिमांड के साथ साथ प्रॉफिट भी ज्यादा है। tissue paper in hindi

अगर आप टिशू पेपर बनाने का बिज़नेस (Tissue Paper Making Business) की शुरुवात करना चाहते है तो इस आर्टिकल में इस बिज़नेस की पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है सभी जानकारिया जानने के लिए आप इस आर्टिकल को अंत तक पड़ सकते है।

Tissue Paper Business क्या है?

tissue paper manufacturing business plan- आज के समय में लोग साफ सफाई का ज्यादा ध्यान रखते है तो इसी कारण इस समय हाथो की या शरीर की साफ सफाई करने के लिए टिश्यू पेपर का प्रयोग किया जाता है और ये बिज़नेस की रफ़्तार लगातार बढ़ रही है आम तौर पर एक टिश्यू पेपर का इस्तेमाल हाथ मुँह साफ़ करने के लिए किया जाता है. इसका प्रयोग इन दिनों लगभग हर जगह जैसे रेस्तौरेंट, होटल, ढाबा, ऑफिस, हॉस्पिटल आदि में किया जाता है। tissue paper factory

टिश्यू पेपर के बिज़नेस की डिमांड मार्किट में भी बहुत ज्यादा है इसलिए इसका बिज़नेस शुरू करना बहुत ही लाभदायक हो सकता है और ज्यादा मुनाफा भी कमा कर दे सकता है और जबसे भारत में स्वच्छ उद्देश्य का अभियान चला है इसकी डिमांड भी बहुत हो चुकी है जो लोग इस बिज़नेस से पहले से ही जुड़े है वो भी इस बिज़नेस से अच्छा मुनाफा कमा रहे है। tissue paper business hindi

दूध-डेयरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस कैसे शुरू करे Dairy Products Business Hindi

Tissue Making Business के लिए जरूरी चीजे

Tissue बनाने का बिज़नेस शुरू करने से पहले हमे इस बात का अंदाजा लगाना पड़ेगा की इस बिज़नेस को सेटअप करने में हमे किस किस चीज़ की जरूरत पड़ेगी रिसर्च में दौरान पता लगा है की एक tissue का बिज़नेस शुरू करने के लिए हमे निम्न प्रकार की चीज़ो paper kaise banate hain की जरूरत होती है जैसे-

  • निवेश
  • जमीन
  • मशीन
  • रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
  • कर्मचारी
  • कच्चा माल
  • जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

इनकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलेगी।

सैनिटरी पैड बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? Sanitary Napkin Making Business Hindi

Tissue Paper Business शुरू करने के लिए कच्चे माल

paper kis se banta hai- इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए कच्चे माल के तौर पर पेपर रोल की आवश्यकता पड़ती है जिसकी मार्किट में कीमत लगभग प्रति किलोग्राम 55 रूपए है। paper manufacturing business

raw material for tissue paper- टिश्यू पेपर बनाने के लिए ज्यादा चीज़ो की जरूरत नहीं होती है इसलिए ये बिज़नेस कम निवेश में ज्यादा प्रॉफिट देने वाला बिज़नेस है।

टिशू पेपर Business शुरू करने के लिए मशीने

tissue paper manufacturing machine cost- कम निवेश से शुरू होने वाले इस बिज़नेस में केवल एक ही मशीन की जरूरत होती है जो अलग अलग कैपिसिटी की होती है आप अपने बिज़नेस के लेवल के अनुसार इस मशीन को खरीद सकते है। toilet paper use in hindi

Tissue Paper Making Machine fully-automatic मशीन होती है इस मशीन को या तो आप अपनी लोकल मार्किट से खरीद सकते है या ऑनलाइन जानकारी लेने के लिए या खरीदने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है मार्किट में इस मशीन की कीमत 5 लाख तक की होती है। tissue paper making machine

सरकारी शराब के ठेके कैसे खोले पूरी जानकारी Alcohol Business in India Hindi

टिशू पेपर बनाने के व्यापार के लिए आवश्यक स्थान

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने के लिए जमीन की जरूरत होती है वैसे ही tissue का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं होती है इस बिज़नेस को आप अपने घर के किसी छोटे कमरे से भी शुरू कर सकते है और यदि आप अपने घर से बाहर इस बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इस बिज़नेस की शुरुवात के लिए 300 Square Feet To 500 Square फ़ीट जगह की जरूरत पड़ती है।  tissue paper manufacturers business hindi

जगह, बिजली और कर्मचारियों की जरूरत

अगर आप tissue बनाने का व्यापार की शुरुवात करना चाहते है तो आपको इसके लिए ज़मीन की भी जरूरत पड़ती है इसके लिए आपको एक गोदाम और मशीने चलाने के लिए जगह और एक ऑफिस के लिए जगह की जरूरत होती है।

Total Area Requirement – 300-500Sqft.

इसके इलावा आपको 2 से 3 कर्मचारी ऐसे चाहिए जिनको इस काम का पूरा अनुभव हो शुरुवात में आप शुरू करने के लिए 1 कर्मचारी भी रख सकते है। 

इस बिज़नेस की मशीनों को चलने के लिए 5 or 8 किलो वाट का इलेक्ट्रिक कनेशन लेना पड़ेगा।

नमकीन बनाने का उद्योग कैसे शुरू करें? Namkeen Making Business Hindi

रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस

Tissue के बिज़नेस की शुरुवात करने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत होती है अगर आप छोटे पैमाने पर ये बिज़नेस कर रहे है तो आपको किसी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत नहीं होती है अगर आप इस बिज़नेस को बड़े पैमाने पर शुरू करना चाहते है तो आपको रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस की जरूरत होती है। tissue paper making business

सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस का MSME के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन करवाना होता है।

अपने विनिर्माण यूनिट के लिए प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड से एनओसी प्राप्त कर ले, और फैक्ट्री का लाईसेंस भी प्राप्त कर ले।

आपको GST रजिस्ट्रेशन भी कराना पड़ेगा।

यदि आप अपने ब्रांड के नाम से प्रोडक्ट को मार्किट में उतारना चाहते हैं तो आपको ट्रेड मार्क रजिस्ट्रेशन भी करवाना पड़ेगा इसके बाद आप इस व्यवसाय को सुचारू रूप से चला सकते हैं। tissue paper making process

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Tissue बनाने का बिज़नेस के लिए निवेश की जरूरत

Tissue बनाने का बिज़नेस आप छोटे और बड़े पैमाने से शुरू कर सकते है

इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले ज़मीन की जरूरत होती है और उसके बाद एक मशीन की जरूरत होती है बिज़नेस की शुरुवात के लिए आपको 1 मशीन की जरूरत होती है जिसकी कीमत 5 lakh तक की होती है आप अपने बिज़नेस के हिसाब से इस मशीन को खरीद सकते है उसके इलावा आपको ज़मीन की जरूरत होती है।

अगर पूरा हिसाब लगाया जाय तो आप इस बिज़नेस को 10 लाख से शुरू कर सकते है लेकिन अगर ज़मीन आप किराय पर लेते है तो निवेश ज्यादा भी करना पड़ सकता है। 

अगरबत्ती बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें Agarbatti Making Business Hindi

टिश्यू पेपर बनाने की प्रक्रिया (Tissue Paper Making Process)

paper kaise banta hai- टिश्यू पेपर बहुत आसान प्रक्रिया द्वारा बनाया जाता है. इसके लिए एक ही मशीन का प्रयोग होता है, जिसकी प्रक्रिया नीचे दी जा रही है.

  • सबसे पहले पेपर रोल को मशीन में दिए गये रोलिंग जगह पर सेट करें. यहाँ से पेपर रोल का एक हिस्सा मशीन में लगाया जायेगा.
  • यदि आपको रंगीन टिश्यू पेपर बनाना हो, तो आप मशीन में दिए गये कलरिंग स्थान पर मनपसंद रंग डाल कर इससे पेपर को जोड़ सकते हैं, पेपर को किसी तरह का टैग जैसे किसी होटल अथवा रेस्टोरेंट का नाम आदि देने के लिए इसी कलर पैनल में रबर का टैग लगा सकते हैं.
  • यहाँ से निकाल कर पेपर रोल का हिस्सा आगे एम्बोस्सिंग के लिए जाता है. एम्बोस्सिंग के लिए मशीन में एम्बोस्सिंग रोल लगा होता है. एम्बोस्सिंग रोल से गुज़रते हुए पेपर रोल एक तरह से पारदर्शी, जैसा की अक्सर टिश्यू पेपर्स होते हैं, हो जाता है.
  • यहाँ से एम्बोस्सिंग के बाद पेपर मशीन के फोल्डिंग सेक्शन में प्रवेश करता है. इस सेक्शन में पेपर टिश्यू पेपर की तरह फोल्ड हो कर कटने लगता है.
  • कटिंग के बाद टिश्यू पेपर पूरी तरह से बन कर तैयार हो जाता है.    paper kaise bante hain

Tissue बनाने का Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। paper manufacturing plant cost

Tissue किसे और कहाँ बेंचें ?

सबसे पहले आपको tissue बेचने के लिए आपको मार्किट में अपनी पहचान बनानी पड़ेगी और पहचान तभी बनेगी जब आप अपना प्रचार-प्रसार करेंगे इसके लिए आप जगह-जगह पोस्टर, बैनर लगा सकते हैं आप अख़बार वालों को ads दे सकते हैं विभिन्न सोशल मीडिया पर भी ads दे सकते हैं जिससे आपका प्रचार-प्रसार होगा और कुछ दिन में आपकी बिक्री बढ़ जाएगी।

अब बात आती है कि बनाये हुए प्रोडक्ट को किसे बेचें तो इसके लिए आप अपने आस-पास होटल और restaurant वालों से कांटेक्ट कर सकते हैं किराना शॉप , tissue शॉप वालों से संपर्क कर सकते हैं। आप होलसेल में बिना पैक किये हुए भी tissue की सेल्लिंग कर सकते हैं और whole-sellers को बेंच सकते हैं दूसरा आप अपनी कंपनी के level लगाकर पैकेट बनाकर भी बेंच सकते हो।

कोल्ड स्टोरेज बिज़नेस कैसे शुरू करें? पूरी जानकारी Cold Storage Business Hindi

Tissue बनाने का Business से मुनाफा

tissue बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो हर वक़्त डिमांड में रहता है और इस बिज़नेस को कम निवेश से शुरू किया जा सकता है इसकिये यह बिज़नेस और भी खास हो जाता है अगर इस बिज़नेस में मुनाफे की बात करे तो वो आपके प्रोडक्शन पर निर्भर करता है।

इस बिज़नेस को अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करते है आप तो 10% से 12% तक का प्रॉफिट मार्जिन निकाल सकते है और बड़े पैमाने पर आप 20% तक का प्रॉफिट निकाल सकते है।

अगर आप रिटेल में इनको बेचते है तो आप 22% तक का प्रॉफिट कमा सकते है और अगर आप इनको बाजार में थोकविक्रेताओ को बेचते है तो 12% तक का प्रॉफिट कमा सकते है। 

इस बिज़नेस में ज्यादा प्रॉफिट आपके प्रोडक्शन पर तय करता है आप कितना माल बना रहे है और कितना माल बेच रहे है ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लिए आपको ज्यादा माल बनाकर मार्किट में बेचना पड़ेगा तभी आप ज्यादा प्रॉफिट कमा सकते है।

इनकम की बात करें तो यदि आप 10 लाख रूपये लगाकर इस व्यवसाय को शुरू करते हैं तो आप महीने का कम से कम 35 से 40 हजार की कमाई कर सकते हैं tissue paper in hindi

अगर आपको tissue paper business Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x