Top 11 फ़ूड फ्रैंचाइज़ी 2023 में करे शुरू Food Franchise in India Hindi

Last Updated on: 6th December 2022, 04:58 pm

Food Franchise in India Hindi, best food franchise in india hindi, street food franchise in india hindi, indian food franchise hindi, best fast food franchise in india hindi, food business franchise hindi, cheapest fast food franchise.

Food Franchise Opportunities in India Hindi- अगर आप ऐसे बिज़नेस की तलाश कर रहे है जो फ़ूड इंडस्ट्री  Food and Beverage से जुड़ा बिज़नेस है तो आज हम आपको 11 ऐसी फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस के बारे में बताने जा रहे है जो आपको अच्छा प्रॉफिट कमा कर दे सकती है।

भारत में फ़ूड इंडस्ट्री  Food and Beverage से जुड़ा बिज़नेस Food franchise in India under 10 lakhs बहुत ही सफल माना इसको हम ऐसा बोल सकते है की कभी न बंद होने वाला बिज़नेस है भारत की फ़ूड इंडस्ट्री बहुत ही बड़ी फ़ूड इंडस्ट्री है और फ्रैंचाइज़ी में तो एक लेवल लेवल ऊपर आज आज हमको आपको जिन फ़ूड फ्रैंचाइज़ी के बारे में बताने जा रहे है वो फ्रैंचाइज़ी भारत की टॉप बिज़नेस करने वाली फ्रैंचाइज़ी है जिनका नेटवर्क भारत में बहुत बड़ा है और अगर आप इन फ्रैंचाइज़ी को लेकर अपना बिज़नेस शुरू करने है तो जल्दी ही मुनाफा कमाना शुरू कर देते है। food franchise india

food franchise in india under 20 lakhs- आइये जानते है भारत में टॉप 11 फ़ूड फ्रैंचाइज़ी Food Franchise in India Hindi जिनको आप आसानी से शुरू कर सकते है। food franchise in india with low investment

Food Franchise in India Hindi

फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस भारत के लिए एक सफल बिज़नेस माना जाता है क्योकि इस बिज़नेस में पहले ही सबकुछ सेटअप हुआ रहता है केवल आपको कंपनी के साथ जुड़कर फ्रैंचाइज़ी की शुरुवात करनी होती है। best food franchise in india

सोशल मीडिया का प्रभाव, बढ़ती डिस्पोजेबल आय और पर्यटन उद्योग के विकास ने भारत में फास्ट फूड फ्रैंचाइज़ fast food franchise मार्केट के विकास को प्रभावित किया है विशेष रूप से लोकप्रिय फ्रैंचाइज़ी हैं जिनके पास वर्षों का अनुभव है, एक प्रसिद्ध नाम और भारतीय लोगों के स्वाद के लिए अद्वितीय व्यंजन हैं सबसे बढ़कर, भारतीय पिज्जा, चिकन, पास्ता, हैमबर्गर, टैकोस और विभिन्न मिठाइयों का आनंद लेते हैं यदि आप भारत में अपना स्वयं का फास्ट फूड व्यवसाय शुरू करने के अवसर की तलाश में हैं, तो शीर्ष 11 फास्ट फूड फ्रेंचाइजी Food Franchise in India Hindi की सूची पर विचार करें। उनमें से किसी एक को चुनने पर, आपको व्यंजनों, प्रशिक्षण, ब्रांडिंग, मार्केटिंग और प्रचार सहायता के साथ-साथ एक फ्रैंचाइज़ी टीम की सहायता मिलेगी। fast food franchise in india

पिज़्ज़ा हट की फ्रैंचाइजी

Pizza Hut कंपनी का नाम तो अपने सुना ही होगा Pizza Hut एक फ़ास्ट फ़ूड बनाने वाली कंपनी है इस कंपनी की का फ़ूड यानि पिज़्ज़ा इतना लोकप्रिय है की अपने अच्छे प्रोडक्ट के साथ साथ इस कंपनी ने दुनिया भर में अपना बिज़नेस शुरू किया हुआ है भारत में Pizza Hut साल 1996 से अपना बिज़नेस कर रहे है पिज़्ज़ा हट 40% के विकास से भारत में तेजी से अपना बिज़नेस बढ़ा रहा है पिज़्ज़ा हट पिज़्ज़े का स्वाद के साथ आनंद तो अपने लिया ही होगा क्या अपने सोचा है की इस कंपनी के साथ मिलकर पैसा भी खूब बनाया जा सकता है इसलिए इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली है। Food Franchise in India Hindi

पिज़्ज़ा हट की फ्रैंचाइजी की सभी जानकारिया और फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े- पिज़्ज़ा हट की फ्रैंचाइजी कैसे लें पूरी जानकारी Pizza Hut Franchise Hindi

Domino’s पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी

restaurant franchise in india- डोमिनोज़ कंपनी का नाम तो अपने सुना ही होगा डोमिनोज़ एक फ़ास्ट फ़ूड बनाने वाली कंपनी है इस कंपनी की का फ़ूड यानि पिज़्ज़ा इतना लोकप्रिय है की अपने अच्छे प्रोडक्ट के साथ साथ इस कंपनी ने 75 से ज्यादा देशो में अपना बिज़नेस शुरू किया हुआ है भारत में डोमिनोज़ 25 साल से अपना बिज़नेस कर रहे है डोमिनोज़ पिज़्ज़े का स्वाद के साथ आनंद तो अपने लिया ही होगा क्या अपने सोचा है की इस कंपनी के साथ मिलकर पैसा भी खूब बनाया जा सकता है इसलिए इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली है।

best food franchise in india- कंपनी के बिज़नेस मॉडल की बात करे तो डोमिनोज़ अपना बिज़नेस भारत के साथ साथ दुनिया के अन्य देशो में अपना बिज़नेस चलता है केवल अपने स्वादिष्ट पिज्जा के लिए लोग इसे खाना भी पसद करते है दुनिया भर में डोमिनोज़ के 15000 से भी ज्यादा स्टोर है और भारत में इस कंपनी का बिज़नेस 130 से अधिक बड़े शहरों में फैला हुआ है भारत में इसके स्टोर केवल 550 है भारत में आबादी ज्यादा होने के कारण ये बहुत ही कम है। Food Franchise in India Hindi

Domino’s पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी की सभी जानकारिया और फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े- Domino’s पिज़्ज़ा फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Domino’s Pizza Franchise Hindi

बर्गर किंग फ्रैंचाइज़ी

अगर आप किसी burger restaurant में अपना पैसा निवेश करना चाहते है और किसी burger restaurant franchise के मालिक बनना चाहते है यर इस आर्टिकल में में हम आपको Burger King Company की फ्रैंचाइज़ी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है बर्गर किंग दुनिया की अमेरिकी Multinational कंपनी है जो Hamburger के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है इस कंपनी के साथ मिलकर आप अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है जिससे आप मोटा पैसा भी बना सकते है। Food Franchise in India Hindi

बर्गर किंग फ्रैंचाइज़ी की सभी जानकारिया और फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े- बर्गर किंग फ्रैंचाइज़ी कैसे ले पूरी जानकारी Burger King Franchise India Hindi

Subway फ्रैंचाइज़ी

अगर आप किसी Fast food restaurant company में अपना पैसा निवेश करना चाहते है और किसी Fast food restaurant franchise के मालिक बनना चाहते है इस आर्टिकल में में हम आपको Subway Company की फ्रैंचाइज़ी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है भारत में इस समय के फास्ट फूड का व्यापार बढ़ता ही जा रहा है इसी कारण सबवे कंपनी सैंडविचेज़, स्लाड्स, बेवरेजेज Fast-Food का बिज़नेस करती है जिसको भारत में बहुत पसद किया जाता है अगर आप सबवे कंपनी के साथ बिज़नेस शुरू करते है तो आप इस बिज़नेस से मोटा पैसा बना सकते है। Food Franchise in India Hindi

Food Franchise in India Hindi- आज के समय में फ़ास्ट फ़ूड काफी प्रचलित है इसका व्यापार करने वाले सभी व्यापारी अच्छी कमाई कर लेते हैं लेकिन फ़ास्ट फ़ूड का बिज़नेस भारत में इतना फैला हुआ की अमेरिका की काफी कम्पनिया ने भारत में इस बिज़नेस को एक ब्रांड बना दिया है वही काफी ऐसी कम्पनिया है जो इस बिज़नेस से अपना पैसा बना रही है और सबवे दुनिया के सबसे अच्छी फ्रेंचाइजी वितरण करने वाली कंपनियों में से एक है। Food Franchise in India Hindi

Subway फ्रैंचाइज़ी की सभी जानकारिया और फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े- Subway फ्रैंचाइज़ी कैसे ले पूरी जानकारी Subway Franchise India Hindi Food Franchise in India Hindi

McDonald’s फ्रेंचाइजी

दुनियाभर में मैकडॉनल्ड्स कंपनी को सबसे बड़ी रेस्टोरेंट श्रृंखला का दर्जा प्राप्त है इसलिए इस कंपनी का बिज़नेस बहुत फैला हुआ है एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड होने के साथ साथ बहुत ही लोकप्रिय ब्रांड है दुनिया भर में लोग मैकडॉनल्ड्स कंपनी के साथ जुड़कर मोटा पैसा बना रहे है अगर आप भी मैकडॉनल्ड्स कंपनी के साथ जुड़कर अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप बहुत ही ज्यादा फायदेमंद में रह सकते है।

Food Franchise in India Hindi- कंपनी का बिज़नेस इतना बड़ा है की दुनिया में 119 देशो में 36,900 से भी ज्यादा स्टोर बनाये हुए है और McDonald’s दुनिया की पहली सबसे बड़ी restaurant chain है इस कंपनी की शुरुवात स्थापक रिचर्ड और मौरिस मैकडोनाल्ड दोनों भाइयो ने मिलकर की थी मैकडोनाल्ड एक दिन में 10 करोड़ से भी ज्यादा कस्टमर्स को अपनी सर्विस देते है जिसके कारण मैकडोनाल्ड दुनिया भर में सबसे ज्यादा revenue बनाते है। Food Franchise in India Hindi

McDonald’s फ्रेंचाइजी की सभी जानकारिया और फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े- McDonald’s फ्रेंचाइजी कैसे ले Mcdonald Franchise in India Hindi

KFC फ्रेंचाइजी

KFC एक अंतरराष्ट्रीय ब्रांड होने के साथ साथ बहुत ही लोकप्रिय ब्रांड है जो व्यक्ति नॉन वेजटेरियन खांना खाने के शौकीन है वो इस कंपनी के बारे में अवशय जानते होंगे बच्चो ले लेकर बड़े लोगो तक इस कंपनी का खाना बहुत ही लोकप्रिय है और कंपनी की देमन्द ज्यादा होने के कारण कई लोग इसकी फ्रैंचाइज़ी से काफी पैसा भी बना रहे क्योकि इसकी फ्रैंचाइज़ी लेकर एक अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है।

 दुनिया में 150 देशो में 22,631 से भी ज्यादा स्टोर बनाये हुए है और McDonald’s के बाद यह दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी restaurant chain है इस कंपनी की शुरुवात Colonel Sanders, Pete Harman दोनों ने मिलकर की थी Kentucky Fried Chicken (KFC full-form) जो एक फ़ास्ट फ़ूड रेस्टोरेंट चैन है जो अपने लोकप्रिय फ्राइड चिकन को लेकर लोगो के बीच बहुत ही लोकप्रिय है KFC India में Vegetarian or Non-vegetarian दोनों प्रकार के कस्टमरों की डिमांड को पूरा करने का लक्ष्य रखता है।

KFC फ्रेंचाइजी की सभी जानकारिया और फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े- KFC फ्रेंचाइजी कैसे ले KFC Franchise India Hindi

Wow Momo Franchise

अगर आपको फास्ट-फूड रेस्तरां पसद है और इसी इंडस्ट्री में आप अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप Wow Momo Franchise Hindi की शुरुवात कर सकते है अगर हम भारत में फास्ट-फूड रेस्तरां ब्रांडों या प्रसिद्ध कन्फेक्शनरी ब्रांडों के बारे में बात तो उनमे से Wow Momo Franchise सबसे बेहतर है इस बिज़नेस परक्रिया में कंपनी आपको बिज़नेस सेटअप करने में भी हेल्प करती है और मार्केटिंग के लिए भी आपकी पूरी मदद करती है।

Food Franchise in India Hindi- इस फास्ट-फूड रेस्तरां द्वारा प्रदान किए जाने वाले मोमोज की गुणवत्ता भारतीय आबादी द्वारा पहले से कहीं अधिक चाही गई है, जिसने भारत के 16 से अधिक शहरों में 318 आउटलेट स्थापित किए, जिसकी कीमत ₹ 860 करोड़ है  कंपनी डोमिनोज और मैकडॉनल्ड्स जैसी कंपनी को अच्छा कॉम्पीटिशन देना है और अपना नेटवर्क बढ़ाना है जिसके लिए कंपनी अपनी ज्यादा से ज्यादा ब्रांच ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी अपनी franchise दे रही है तो कोई भी person यदि अपना fast-food restaurants ओपन करना चाहता है तो वह Wow! Momo Franchise ले सकता है और अच्छी कमाई इस बिज़नेस के अन्दर कर सकते है।

Wow Momo Franchise की सभी जानकारिया और फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े- Wow मोमो फ्रेंचाइजी कैसे लें Wow Momo Franchise Hindi

चाय पॉइंट फ्रैंचाइज़ी

Chai Point कंपनी के साथ बिज़नेस शुरू करने से पहले हम थोड़ा कंपनी की कुछ जानकारिया जान लेते है क्या आप जानते हैं चाय पॉइंट भारत का सबसे बड़ा चाय रिटेलर है  उनकी चाय ताजा और प्राकृतिक सामग्री से बनाई जाती है जो पूरे देश में पहुंचाई जाती है। चाय की पत्तियां High Quality वाले चाय बागानों और असम, दार्जिलिंग और नीलगिरी में स्थित कंपनियों से प्राप्त की जाती हैं चाय के अलावा उनके पास मेड-फॉर-चाय के नाम से जाना जाने वाला उपभोक्ता पैकेज्ड सामान का एक ब्रांड भी है।

चाय प्वाइंट का मुख्य उद्देश्य अपने ग्राहक को अच्छी क्वालिटी की चाय प्रोवाइड करना है चाहे वह आपके घर या कार्यस्थल या आपके पड़ोस में हो। अपने उद्देश्य के अनुरूप होने के लिए, चाई प्वाइंट शार्क नामक क्लाउड-आधारित प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है जो कंपनी को सभी आउटलेट्स पर अपने सभी बिलिंग को तेज और seamless way. से ट्रैक करने की अनुमति देता है.

Food Franchise in India Hindi- भारत में कई ऐसे चाय कैफ़े है। जो Franchise Business Model पर चल रहे है। और एक ऐसा ही Tea Cafe, Chai Point Franchise in India Hindi जो उधमियों के लिए एक आकर्षक व्यवसाय करने का अवसर प्रदान करता है इस बिज़नेस से जो भी लोग जुड़े हुए है वो पहले ही बहुत प्रॉफिट कमा रहे है चाय का बिज़नेस भारत में बहुत ही फैला हुआ बिज़नेस है जो लगातार बढ़ता चला का रहा है।

चाय पॉइंट फ्रैंचाइज़ी की सभी जानकारिया और फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े- चाय पॉइंट फ्रैंचाइज़ी शुरू करे? Chai Point Franchise in India Hindi

Tibbs Frankie फ्रैंचाइज़ी

अगर आपका नया बिज़नेस है और किसी बिज़नेस में fast-food industry बिज़नेस को जोड़ना चाहते है तो आज हम आपको Tibbs Frankie Franchise के बारे में बताने वाले है जिसकी मार्किट में बहुत डिमांड है।

Food Franchise in India Hindi- क्या आप जानते हैं कि फ्रेंकी टिब्ब्स फ्रेंकी Tibbs Frankie का व्यापारिक नाम है, जो भारत के फास्ट-फूड उद्योग में एक प्रतिष्ठित ब्रांड है कई साल बीत चुके हैं, लेकिन ब्रांड ने अपनी उच्च गुणवत्ता को सफलतापूर्वक बनाए रखा है और एक वफादार ग्राहक आधार बनाए रखा है इसलिए, Tibb’s Frankie का फ्रैंचाइज़ी भागीदार बनने का आपका निर्णय निस्संदेह सबसे अच्छा व्यावसायिक निर्णय है इस बिज़नेस परक्रिया में कंपनी आपको बिज़नेस सेटअप करने में भी हेल्प करती है और मार्केटिंग के लिए भी आपकी पूरी मदद करती है।

 श्री जसमीत तिब्ब, जिन्होंने न केवल पूरे देश में बल्कि विदेशों में यूनाइटेड किंगडम और दुबई में व्यापार का विस्तार किया, टिब्ब के फ्रेंकी में शामिल हो गए अब तक, टिब्स फ्रेंकी भारत के 15 शहरों में 300 से अधिक आउटलेट्स की फ्रैंचाइज़ी श्रृंखला बन गई है।

Tibbs Frankie फ्रैंचाइज़ी की सभी जानकारिया और फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े- Tibbs Frankie फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Tibbs Frankie Franchise Hindi Food Franchise in India Hindi

गोली वड़ा पाव फ्रेंचाइजी

Goli Vada Pav एक भारतीय वड़ा पाव के नाम से जाने वाली कंपनी है इस कंपनी का नाम मार्किट में इसके वड़ा पाव प्रोडक्ट के कारण बहुत अच्छा है कंपनी का बिज़नेस मॉडल बहुत ही अच्छा है जिसके कारण कंपनी हर साल दोगुनी तरक्की कर रही है आज भारत में इस कंपनी का नेटवर्क बढ़ता चला जा रहा है Food Franchise in India Hindi

Goli Vada Pav एक Indian fast food restaurant chain है जो मुंबई, महाराष्ट्र, भारत से शुरू हुई है। इसकी स्थापना 2004 में वेंकटेश अय्यर द्वारा वड़ा पाव रेस्तरां के रूप में की गई थी यह भारत की चौथी सबसे बड़ी फास्ट फूड कंपनी है।  यह कंपनी आज 300 से अधिक स्टोरों के साथ 100 से अधिक शहरों में काम करती है। Food Franchise in India Hindi

Food Franchise in India Hindi- गोली वड़ा पाव का व्यवसाय पूरे देश में प्रतिदिन 1 लाख से अधिक वड़ा पाव बेचता है और इस कंपनी के वड़ा पाव बहुत ज्यादा पसंद किये जाते है और इसका सबसे फेमस प्रोडक्ट बर्गर है जो लोगो द्वारा बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है अब जल्द ही गोली वड़ा पाव को 150 आउटलेट के साथ 40 से अधिक शहरों में अपना बिज़नेस कंपनी बढ़ा रही है तो कोई भी person यदि अपना fast food ka business करना चाहता है तो Goli Vada Pav Franchise ले सकता है और अच्छी कमाई इसके अन्दर कर सकता है।

गोली वड़ा पाव फ्रेंचाइजी की सभी जानकारिया और फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े-गोली वड़ा पाव फ्रेंचाइजी कैसे ले Goli Vada Pav Franchise Hindi

Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटर

Food Franchise in India Hindi- बालाजी नमकीन डीलरशिप- बालाजी वेफर्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप शुरू करने से पहले हम थोड़ा कंपनी के बारे में जान लेते है Balaji Wafers and Namkeen Group एक Indian नमकीन कंपनी है जो काफी बड़े पैमाने पर नमकीन और चिप्स का निर्माण करती है इस कंपनी की शुरुवात 1976 में गुजरात के राजकोट से शुरू हुई थी अभी तक इस कंपनी का बिज़नेस पुरे भारत में फैला हुआ है आज ये कंपनी भारत में 800 से ज्यादा डीलर के साथ मिलकर अपने प्रोडक्ट को अपने कस्टमर तक पहुँचाती है अभी तक ये कंपनी अपने प्रोडक्ट में 51 (balaji wafers products) से ज्यादा प्रोडक्ट्स का निर्माण करती है। Food Franchise in India Hindi

Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटर की सभी जानकारिया और फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़े- Balaji Wafers डिस्ट्रीब्यूटर कैसे बने पूरी जानकारी Balaji Wafers Distributor Hindi

अगर आपको Food Franchise in India Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x