टूर ट्रेवल्स बिज़नेस लाइसेंस, पंजीकरण, कमाई, कैसे करे शुरू? Tour and Travels Business Plan Hindi

Last Updated on: 14th June 2023, 05:37 pm

tour and travels business hindi, tour and travels in hindi, travels business hindi, tours and travels business ideas, tours and travels business, how to start tours and travels business in india hindi, Tour and Travels Business Plan Hindi

टूर और ट्रेवल्स बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस जो कभी न बंद होने वाला बिज़नेस है आप इस बिज़नेस को छोटे पैमाने से भी शुरू कर सकते है और इसे बड़ा बिज़नेस भी शुरू कर सकते है लेकिन इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपके पास मजबूत बिज़नेस प्लान Tour and Travels Business Plan Hindi होना चाहिए इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको टूर एंड ट्रेवल्स बिज़नेस से जुडी सभी जानकारियों के साथ साथ पूरा बिज़नेस प्लान के बारे में भी बतायेगे।

टूर और ट्रेवल्स बिज़नेस में थोड़ा जोखिम तो है लेकिन अगर आप इस बिज़नेस को पूरी जानकारी लेकर शुरू करते है तो आप इस बिज़नेस को शुरू से ही प्रॉफिट में रख सकते है इस बिज़नेस में निवेश भी ज्यादा होता है साथ में आपको स्टाफ भी रखना पडता आइये इस आर्टिकल में आपको टूर एंड ट्रेवल्स बिज़नेस की सभी जानकारिया Tour and Travels Business Plan Hindi बताने वाले है।

Tour and Travels Business Plan Hindi

Travel Agency Business Plan in Hindi- ट्रेवल बिज़नेस का मतलब है किसी व्यक्ति या सामान को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचना यानि किसी व्यक्ति या सामान को उसकी मजिल तक पहुँचाना यहाँ आप किसी कंपनी के सामान को उसकी जगह पहुंचाकर भी पैसे कमा सकते है और लोग एक जगह से दूसरी जगह घूमने जाते है ऐसे भी आप पैसे बना सकते है।

क्या Tour and Travels Business फायदेमंद है?

Tour and Travels Business Plan Hindi- आपकी जानकारी के लिए बता दे Travel and tourism का योगदान दुनिया के अर्थव्यवस्था का बहुत बड़ा है। और इसमें रोज़गार के ज़्यादा अवसर भी पैदा हो रहे है। World travel and tourism council (WTTC) के आंकड़ा के मुताबिक वर्ष 2017 में ग्लोबल GDP में Travel and tourism का योगदान 10.4% रहा वहीं 313 मियलियन रोज़गार के अवसर पैदा हुए जो कुल रोज़गार का 9.9% है। वर्तमान समय में भारत में ट्रैवल एजेंसी का बिजनेस बहुत तेज़ी फल फूल रहा है। और ज़्यादा रोज़गार के अवसर पैदा हो रहे हैं।वहीं भारत की बात करें तो भारत में GDP ग्रोथ मे travel and tourism का योगदान 8% तक सालाना हो सकता है।

आज के समय में 12 महीने चलने वाले बिज़नेस 2023, कमाई भी लाखो में Evergreen Business Ideas in Hindi

Tour and Travels Business के लिए जरुरी याद रखने योग्य बाते

tour and travels business ideas in hindi- टूर एंड ट्रेवल्स बिज़नेस एक बहुत जिम्मेदारी Tour and Travels Business Plan Hindi वाला काम होता है क़ानूनी काम होता है इसमें कुछ मुख्या बातो को भी ख्याल रखना होता है जैसे

  • व्यापार का उद्देश्य:- अपनी योजना की शुरुआत एक संक्षेप में करें। यहां आपको अपने व्यापार का नाम, स्थान, और विशेषताएं प्रस्तुत करनी चाहिए। साथ ही अपने व्यापार के उद्देश्य और लक्ष्यों को भी व्यक्त करें।
  • सेवाएं:– बताएं कि आप कौन-कौन सी सेवाएं प्रदान करेंगे, जैसे यात्रा योजनाएं, होटल आरामदायकता, ट्रांसपोर्टेशन, आहार, यात्रा की जगहों का चयन, गाइड सुविधा, टिकट बुकिंग, आदि।
  • लक्षित निश्चित ग्राहक आवंटन:– यात्रा और पर्यटन व्यापार में आपका लक्ष्य कौन-कौन से ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करना होगा? आपकी सेवाएं किस आयु समूह, यात्रा के प्रकार, या अन्य प्राथमिकताओं के साथ संगठित होगीं?
  • विपणन योजना:- अपनी योजना में विपणन योजना को विस्तार से बताएं। आप अपनी सेवाओं को प्रमोट करने के लिए कौन-कौन से माध्यमों का उपयोग करेंगे, जैसे ऑनलाइन विज्ञापन, सोशल मीडिया, ट्रेवल ब्लॉग्स, संगठनों के साथ साझा कार्य, आदि।
  • वित्तीय योजना:- अपनी वित्तीय योजना को व्यक्त करें। यहां आपको अपने प्रारंभिक निवेश, लागत संरचना, आय और लाभ के लक्ष्य, और लगभग तीन-पांच वर्ष की आयोजनिक वित्तीय प्रावधान के बारे में चर्चा करनी चाहिए।
  • उच्चतम स्तर का सुरक्षा और सुरक्षा:- यात्रा और पर्यटन व्यापार में सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। आपको बताना चाहिए कि आप कैसे अपने यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करेंगे, जैसे सुरक्षा संबंधी नियम और उपकरण, उच्चतम स्तर की प्रशिक्षण प्रदान करने, आदि।
  • टीम और प्रबंधन:- बताएं कि आपकी टीम किसे से मिलकर मिलेगी, उनकी योग्यता क्या होगी, और आपकी प्रबंधन पद्धति कैसी होगी। आपको अपनी टीम के सदस्यों के पद और कार्य के बारे में भी चर्चा करनी चाहिए।
  • संगठनात्मक संरचना:- आपको बताना चाहिए कि आपका व्यापार किस प्रकार की संगठनात्मक संरचना में होगा, जैसे कंपनी, संघ, या स्वतंत्र उद्यम। आपको अपने संगठनात्मक संरचना के बारे में विस्तार से बताना चाहिए।
  • आगामी योजना:- अपनी आगामी योजना को संक्षेप में बताएं। यहां आपको अपने व्यापार की विस्तार की संभावनाएं, नए सेवा प्रस्ताव, उद्यमिता का विस्तार, आदि के बारे में चर्चा करनी चाहिए।

Tour and Travels Business Plan Hindi- यह यात्रा और पर्यटन व्यापार योजना आपको एक मूल ढांचे प्रदान करती है, जिसे आप अपने व्यवसाय के अनुसार अनुकूलित कर सकते हैं। योजना को आपकी व्यापार की विशेषताओं और लक्ष्यों के अनुसार संशोधित करना न भूलें।

2023 फ़ूड बिज़नेस आइडियाज, डिमांड वाले, कमाई पहले दिन से शुरू Food Business Ideas Hindi

ट्रेवल एजेंसी द्वारा किया जाने वाला काम

Tour and Travels Business Plan Hindi- यदि आप एक सफल ट्रेवल एजेंट बनाना चाहते हैं, तो वहां पर आपको निम्न कार्य करने होंगे –

  • अपने ग्राहकों के लिए होटल की बुकिंग करना.
  • ट्रांसपोर्टेशन ट्रेवल कि बेहतर तरीके प्लानिंग करना आदि.

इसके अलावा और भी काम होते है जिसके बारे में आपको थोड़ी सी रिसर्च करनी होगी. जो आपकी इस बिज़नेस को करने में मदद हो सकें. यदि आप चाहते हैं कि आपका ट्रेवल एजेंसी का बिज़नेस अच्छे से बढ़े तो इसके लिए आपको एक बिज़नेस प्लान बनाने की आवश्यकता होगी. इसके लिए आपको यह देखना होगा कि किन लोगों को आपको टारगेट करना हैं, होटल्स के साथ कैसे कनेक्ट करना है, अलग – अलग ट्रेवल एजेंट्स से कैसे टाई अप करना है, ताकि ट्रांसपोर्टेशन की कोई परेशानी न आयें आदि.

ट्रैवल एजेंसी बिजनेस के लिए आवश्यक लाइसेंस और पंजीकरण

Tour and Travels Business Plan Hindi- ट्रैवल एजेंसी बिजनेस शुरू करने के लिए कुछ कानूनी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपको कुछ चीज़ों की लाइसेंस और पंजीकरण की जरूरत पड़ती है। जो निम्न लिखित हैं

• सबसे पहले आपको ये चुनाव करना होगा के आप किस टाइप का कम्पनी खोलने जा रहे हैं जैसे, प्राइवेट लिमिटेड, LLP, OPC, या LLC।

• पैन नंबर और GST के लिए अप्लाई करना

• सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त ट्रेवल एजेंट बने, जिसे Ministry of tourism द्वारा मान्यता दी जाती है।

• IATA ( The International air transport association) के एजेंट बने। IATA एक वर्ल्ड Airlines का पार्ट है। जो पूरी दुनिया के लगभग 240 Airlines को संचालित करती है जो कुल Air traffic का 84% है।

• ट्रेडमार्क पंजीकरण करें।

• ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन का मेंबर बने।

• IRCTC का Authorized एजेंसी लें।

Tour and Travels Business कैसे शुरू करे?

• सबसे पहले बिजनेस प्लान तैयार करे जैसे टाइम मैनेजमेंट, बिज़नेस का खर्च, मैन पावर मैनजमेंट, टाइम मैनेजमेंट, रिसोर्स मैनेजमेंट इत्यादि।
• मार्केट रिसर्च करें। के आपको किन किन स्थानों पे काम करने हैं।
• अगर आप शिमला या कश्मीर या कोई हिल स्टेशन जैसी जगहों का पैकेज तैयार करने के लिए आपको उन जगहों पे जा कर वहां के होटलों से, कैब कंपनी से, रिप्रेजेंटेटिव कंपनी से मतलब वैसी कंपनी जो पर्यटक को घुमाने के लिये आदमी मुहैय्या कराती है। इन सब से आपको डीलिंग करना होगा।
• बस कंपनी वाले से संपर्क बनाए
• कार रेंटेर वाले कंपनी से संपर्क बनाए
• कानूनी प्रक्रिया को पूरा करें जो ऊपर दी गई है।
• अपने ट्रेवल एजेंसी को मार्केट में ऑनलाइन ऑफ़लाईन दोनो ज़्यादा से ज़्यादा ब्रांड करे।

फ्यूचर बिजनेस आइडियाज 2025, 2030, 2050 तक रहेगी डिमांड Future Business Ideas in India Hindi

टूर एंड ट्रेवल्स एजेंसी Business के लिए इन्वेस्टमेंट

Tour & Travels Agency Business Investment Hindi :-  इस बिज़नेस की लागत आप कितनी गाड़ी ले रहे हो उसपे डिपेंड करेगी क्योकि ज्यादा गाड़ी के साथ बिज़नेस शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है और यदि कम गाड़ी के साथ बिज़नेस शुरु करते है तो कम इन्वेस्टमेंट करनी पड़ती है यदि 2 से 3 गाड़ी के साथ बिज़नेस शुरु करते है तो |

Total Investment :- Around Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs

टूर एंड ट्रेवल्स बिज़नेस लगातार बढ़ने वाला बिज़नेस Tour and Travels Business Plan Hindi है इस बिज़नेस को आप छोटे बड़े किसी भी पैमाने से शुरू कर सकते है इस बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको गाड़ियों की जरूरत होती है ऐसे में आप कमिशन पर कही और से भी गढ़िया मगवा सकते है और साथ में अपना पूरा सेटअप भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको ज्यादा निवेश करोड़ो में निवेश करना पड़ सकते है।

Leave a Comment

x