Trackon कूरियर फ्रैंचाइज़ी 2023 कैसे ले Trackon Courier Franchise Hindi

Last Updated on: 22nd February 2023, 06:06 pm

Trackon Franchise Hindi, Trackon Franchise Kaise le, Trackon Courier Franchise, Trackon Courier India

कूरियर का बिज़नेस इस बदलते दौर में तेजी से विकास कर रहा है सभी लोग ऑनलाइन जो आ गए है सभी चीज़े अब डिजिटल प्रयोग में आ गयी है और इससे जुड़े हुए बिज़नेस तो काफी विकास कर रहे है अगर अब भी इस डिजिटल दुनिया में अपना बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो कूरियर का बिज़नेस आपके लिए बढ़िया साबित हो सकता है आइये आपको समजाते है की एक कूरियर कंपनी के साथ जुड़कर आप अपना कूरियर का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है। trackon india

Trackon Courier के बारे में तो अपने सुना ही होगा ये कंपनी Trackon Courier Limited एक कूरियर सर्विस देनी वाली कंपनी है जिसका बहुत नाम है इस कूरियर के बिज़नेस में अगर आप इनके साथ मिलकर काम शुरू करते है तो आज हम आपको इससे जुडी सभी जानकारिया देने वाले है की आप Trackon Courier Franchise कैसे ले सकते है। trackon couriers pvt ltd

आइये जानते है एक Trackon Courier Franchise Hindi खोलने की प्रक्रिया क्या है?courier agency franchise

Trackon Courier Franchise क्या है?

Trackon Courier Private Limited- इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको थोड़ा कंपनी के बारे में भी जानना चाहिए तो आपको बता दे इस Trackon Couriers Pvt.Ltd की शुरुवात 2002 में Sandeep Gupta (trackon courier owner)ने की थी ये कंपनी भारत की सबसे बड़ी लोजिस्टिक्स कंपनी में से एक है। trackon couriers pvt ltd

अगर कंपनी की फ्रैंचाइज़ी की बात करे तो कंपनी अपनी सर्विस को तेज करना चाहती है और नयी फ्रैंचाइज़ी पुरे भारत में शुरू करा रही है क्योकि यह एक प्रीमियम ट्रांसपोर्टेशन और डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है और आज बहुत बड़े लेवल पर बिज़नेस कर रही है और धीरे धीरे कंपनी अपने कारोबार को बढ़ा रही है तो कोई भी person जो logistics का बिज़नेस करना चाहता है तो इस कंपनी के साथ जुड़कर अपना बिज़नेस शुरू कर सकता है। tracking trackon

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

Trackon Courier Franchise Business Model

किसी भी कंपनी का बिज़नेस शुरू करने के लिए उसका बिज़नेस मॉडल समजना बहुत जरूरी है क्योकि वही से कंपनी और कंपनी के बिज़नेस के बारे में पता चलता है। और Trackon कूरियर सर्विस कंपनी के बारे में बात करे तो जैसे हमने आपको बताया है की कंपनी अपना काम कूरियर डिलीवरी (Courier Deliveries) सेवाएं प्रदान करती है। e commerce delivery franchise

कंपनी अपना नेटवर्क को बढ़ाना चाहती है कंपनी चाहती है की ज्यादा से ज्यादा लोग उनके बिज़नेस से जुड़े ताकि उनका नेटवर्क बड़े तो सर्विस में तेजी आये अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आप जल्दी ही मुनाफा कामना भी शुरू कर देंगे अगर आप Trackon कंपनी के साथ जुड़कर उनकी Trackon Courier Franchise लेना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए इसमें आपको पूरी जानकारी विस्तार से दी गयी है। 

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

Courier Franchise लेने के फायदे

  • कंपनी से Weekly-Payment मिलती है आपको महीने का इंतज़ार नहीं करना है।
  • आपके पास मौका है Indian Number 1 logistics company के साथ काम करने का मौका मिलता है।
  • ज्यादा परेशानी वाला काम नहीं है बस आपको प्रोडक्ट लेकर कस्टमर की जगह पर पहुंचना है।
  • सारा काम आपको कंपनी से मिलेगा आपको कस्टमर का इंतज़ार नहीं करना है।
  • कंपनी का नेटवर्क बहुत बड़ा है।
  • Company के पास कस्टमर बहुत ज्यादा है।
  • कंपनी आपको हर प्रकार से फ्रैंचाइज़ी सपोर्ट देती है।
  • Company आपको पूरी तरह से मदद करती है आपको ट्रेनिंग भी देती है।
  • trackon courier charges बहुत कम है।(www tracon courier tracking)
  • trackon courier rates list बहुत कम है।(trackon courier rates)

Delhivery कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Delhivery Franchise Hindi

DTDC कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे ले DTDC Courier Franchise Hindi

फ्रैंचाइज़ी के लिए आवश्यक्ताय

  • Office/Godown की आवश्यक्ता होगी।
  • Computer, Printer, Scanner, Bar Code Scanner, Internet ऑफिस के कामो के लिए चाहिए।
  • KYC Document चाहिए।
  • Cargo Ven (5cm Load Capacity) आपको अपने पास रखनी होगी इसके लिए आपको खर्चा करना पड़ेगा।
  • Delivery Boys की जरूरत होगी।
  • डिलीवरी के लिए वेहिकल्स की जरूरत होगी।

Trackon Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Trackon Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है। 

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No

  • Complete Property Document With Title & Address
  • Lease Agreement
  • NOC

Blue Dart फ्रैंचाइज़ी कैसे ले Blue Dart Courier Franchise Hindi

Flipkart डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी कैसे ले-Flipkart Delivery Franchise Hindi

फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन 

इसके बिज़नेस के अंदर आपको Office/Godown और थोड़ा पार्किंग के लिए ज़मीन की जरूरत पड़ती है।

Total Space Requirement- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet

Trackon Franchise Cost

Trackon Franchise Cost Hindi- इसमें कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है जैसे:-

  • Office Expence (Rent, Electricity, Internet,Phone, and Office Accessories Expence)
  • Cargo Ven (5cm Load Capacity) Expence
  • Delivery Boy Salary Expence
  • Delivery Petrol Expence
  • Other Expence

इसके अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का तो हम आपको निवेश और ज़मीन से जुड़े खर्चो पर कुछ टिप्स देते है जो आपके निवेश को काफी कम करेंगे।

Total Investment :- Around Rs. 20  Lakhs To Rs.25 Lakhs (trackon courier franchise cost)

Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आपके निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।  www trackoncouriers com contact no

Tipsअगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। trackon courier charges per kg

Trackon Courier Franchise Profit

How much money does a courier franchise make?-एक उदहारण से समझे तो अगर हम हर दिन 100 डिलीवरी देते है और हर डिलीवरी के हमे 50 रुपए मिलते है तो लगभग 1 दिन के 5 हज़ार रुपए मिल जायगे और बात करे Trackon franchise profit per month की तो ये 1.5 लाख तक की Trackon franchise income हो सकती है। trackon courier services tracking

जैसे हमने आपको इस उदहारण से समझाया की महीने का 1.5 लाख तक कमा सकते है लेकिन ये एक अंदाजा है आप अगर 100 से ज्यादा 1 दिन में डिलीवरी करते है जो आसानी से हो जाती है और पर डिलीवरी 70 तक पहुंच जाती है तो इससे हम अच्छा खासा मुनाफा (Trackoncourier franchise profit) कमा सकते है और ये बिज़नेस लगातार बढ़ाता ही जायेगा जिससे आपकी इनकम भी लगातार बढ़ेगी कंपनी ने ये भी बोला है की अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है। 

How can I get Trackon franchise?


Trackon Courier Franchise Apply– फ्रैंचाइज़ी की डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको ऑनलाइन (online shopping delivery franchise) आवदेन करना पड़ता है आइये आपको इसके बारे में बताते है।
Trackon courier franchise apply online
:-

> सबसे पहले आपको trackon courier pvt ltd की Trackon official website पर जाना है। https://trackon.in/

>Trackon home पेज पर Reach Us का आप्शन मिलेगा

>Business Enquiry पर जाना है।

>यहाँ पर आपको एक फॉर्म मिलेगा Business Enquiry इस फॉर्म को आपको भरना है और सबमिट कर देना है। 

>यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी। 

अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Trackon Franchise Contact Number

अगर आप कंपनी से सीधे कांटेक्ट करना चाहते है तो इस लिंक पर क्लिक कीजिये इसके बाद आपको अपना शहर चुनना है उसके बाद आप आसानी से कंपनी से कांटेक्ट कर सकते है यहाँ आपको फ़ोन नंबर और E-mail भी मिल जायगे।

अगर आपको Trackon Franchise Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

8 thoughts on “Trackon कूरियर फ्रैंचाइज़ी 2023 कैसे ले Trackon Courier Franchise Hindi”

Leave a Comment

x