ट्रांसपोर्ट व्यवसाय कैसे शुरू करें Transport Business in India Hindi

Last Updated on: 17th May 2022, 06:18 pm

Transport business in india Hindi, How to start transport business hindi, Transportation business in india Hindi, ka transport, Transport business plan in hindi, Transporter in hindi, truck transport business, Transport in hindi.

Transport Business in India in Hindi – जिस प्रकार भारत में बिज़नेस का स्कोप बहुत बढ़ गया है और बिज़नेस को चलाने ले लिए प्रोडक्ट का एक जगह से दूसरी जगह पर लेकर जाना पड़ता है उसके लिए ट्रांसपोर्ट की जरूरत पड़ती है एक ट्रांसपोर्टर किसी भी बिज़नेस के साथ जुड़कर अपना ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस शुरू कर सकता है। transport business india hindi

Transport business ideas- किसी को एक स्थान से आना जाना हो या किसी सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाना हो तो ट्रांसपोर्ट की जरूरत पड़ती है ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जिसपर सभी बिज़नेस निर्भर है खाने पिने की चीज़े हो या दुनिया में आयात या निर्यात का काम हो सभी ट्रांसपोर्ट के बिज़नेस पर ही निर्भर करता है। transport business in hindi

transport business kaise kare- अगर आप खुदका ट्रांसपोर्ट व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो एक लेख के दुवारा हम आपको इस बिज़नेस की पूरी जानकारी देने वाले है तो पूरी जानकारी पाने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़िए। Transport Business in India in Hindi

Transport Business क्या होता है

How can I start a transport business in India?- अगर आसान भाषा में समजाय की ट्रांसपोर्ट क्या है की एक जगह से दूसरी जगह किसी सामान या किसी व्यक्ति को लेकर जाना उसे ट्रांसपोर्ट बिज़नेस कहते है यह बिज़नेस पूरी दुनिया में फैला हुआ है आप इसे कही से भी शुरू कर सकते है लेकिन इसे शुरू करने के लिए कुछ नियम होते है जो आज हम इस लेख के दुवारा समजेंगे।

Transport Information in Hindi- दुनिया में किसी भी प्रकार का भी बिज़नेस हो वो किसी न किसी प्रकार से ट्रांसपोर्ट से जुड़ा हुआ है और इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है क्योकि लोगो को अगर अपना बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा जगह और और दूसरे देशो में पहुँचाना है तो उनको अपने प्रोडक्ट को ज्यादा लोगो तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट का ही सहारा लेना पड़ता है।

भारत में ट्रांसपोर्ट व्यापार में कई तरह के स्कोप है. यहाँ के सड़क मार्ग से कई तरह के आयात निर्यात का व्यापार किया जा सकता है. आप चाहें तो स्वयं भी इस व्यापार की सहायता से एक बेहतर लाभ प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ पर ट्रांसपोर्ट व्यापार से सम्बंधित विशेष व्यापारों के स्कोप का वर्णन किया जा रहा है.

भारत में E-Commerce बिज़नेस कैसे शुरू करे E- Commerce Business Hindi

Transport Business Plan in India

transport me gadi kaise lagaye- भारत की इकॉनमी में ट्रांसपोर्ट का बहुत बड़ा महत्व है और भारत में लोग इस बिज़नेस के में 5 करोड़ से भी ज्यादा लोग transport industry in india से जुड़े हुए है क्योकि इसमें रोजगार के साधन भी ज्यादा है।

Types of transport business in india- अगर ट्रांसपोर्ट बिज़नेस की टाइप्स की बात करे तो भारत में 5 तरह के ट्रांसपोर्ट बिज़नेस है जिन्हे आप शुरू कर सकते है जैसे:-

transport business plan in hindi- There are 5 types of transport business in India:-

  • Roadways
  • Water
  • Railways
  • Air
  • Pipelines

और इस लेख दे दुवारा हम आपको बतायेगे की आप एक रोडवेज ट्रांसपोर्ट बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है लेकिन सबसे पहले आपको चुनना होगा की आप रोडवेज ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में बस का बिज़नेस करेंगे या कूरियर लोगिस्टिक बनेगे, या कार को किराये पर देंगे, या किसी कंपनी के साथ जुड़कर अपनी सर्विसेज देंगे इनमे से आपको किसी एक काम को चुनना होगा लेकिन आप बड़े पैमाने पर ये बिज़नेस शुरू करना चाहते है तो आप सभी काम शुरुवात से ही शुरू कर सकते है।

OLA Cab Business शुरू करने की जानकारिया OLA Cab Business Plan Hindi 2022

क़ानूनी दस्तावेजों को पूरा करना

सबसे पहले आपको अपने बिज़नेस को रजिस्टर करवाना होगा जिसके लिए आप हमारा ये लेख पढ़ सकते है- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

पहचान पत्रpolice verification formपैन कार्डआधार cardबैंक अकाउंट की जानकारीड्राइविंग लाइसेंस

RTO Office में जाकर आप अपने पूरी कागजात बनवा सकते है इसमें क़ानूनी रूप से पूरी तरह से पंजीकरण कराने की आवश्यकता होती है आपको यह पंजीकरण केंद्र सरकार की तरफ से कराने की आवश्यकता होती है इसके अंतर्गत आपको शॉपएक्ट लाइसेंस, उद्योग आधार तथा जीएसटी नंबर पाने की आवश्यकता होती है। license for transportation business in india

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस शुरू करने के लिए खर्चा कितना आएगा?

Transport Business in India Hindi- ट्रांसपोर्ट का बिज़नेस एक मुनाफे वाला बिज़नेस तो है लेकिन इसमें निवेश भी ज्यादा करना पड़ता है अगर आप छोटे पैमाने से शुरू करते है तो शुरुवात से ही आपको 20 से 25 लाख तक का निवेश करना पड सकता है इसमें कई प्रकार के खर्चे होते है जैसे:-

  • नयी गाड़िया खरीदना
  • गाड़ियों का बीमा करवाना
  • ऑफिस बनवाना
  • स्टाफ को रखने के लिए खर्चा
  • बिज़नेस का पजीकरण करवाना

Transport Business in India Hindi-इस बिज़नेस में आपको हर कदम पर पैसो की जरूरत पड़ने वाली है क्योकि इस बिज़नेस में गाड़ियों की सर्विसेज या किसी रास्ते में गाड़ी का ख़राब हो जाना समय समय पर आपको इस बिज़नेस पर पैसो की जरूरत पड़ेगी। how to start transport business in india

Transport Business in India Hindi- अगर आपकी पूजी आपके बिज़नेस के लिए कम पड़ती है तो आप इस बिज़नेस को चलाने के लिए लोन भी ले सकते है क्योकि इस बिज़नेस की शुरुवात से लेकर हर कदम पर निवेश की जरूरत होती है। transport business plans

Dropshipping बिज़नेस कैसे शुरू करे? Dropshipping Business in India Hindi

Business के लिए लोन

Transport Business in India Hindi- भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस को कैसे बढ़ाये

Transport business plan in hindi – अगर आप बिज़नेस शुरू करने वाले है तो अपने कभी न कभी सुना होगा की बिज़नेस रिलेशनशिप पर चलता है इसलिए आपको इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले उन लोगो से जुडना होगा जो पहले से ही इस बिज़नेस को कर रहे है और अपने नए कस्टमर्स को ढूढ़ना होगा और उनसे बिज़नेस निकलना होगा। Transport business ideas

Transport Business in India Hindi- अगर आप ट्रांसपोर्ट बिज़नेस को बारीकी से समझना चाहते है तो शुरुवात में आप अपनी गाड़िया को कही किराय पर चलाने के लिए लगवा सकते है जब धीरे धीरे जानकारिया बढ़ने लगे तो आप खुद ही Individual Transport Services Provider बन सकते है।

प्रॉपर्टी डीलर कैसे बने और बिज़नेस को सफल कैसे बनाये Property Dealer Kaise Bane

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के लिए रिसर्च कीजिये

Transporter in hindi- आपको ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के लिए भी रिसर्च करनी पड़ेगी अगर आप ट्रांसपोर्ट बिज़नेस की ज्यादा जानकारी पाना चाहते है तो इसके लिए ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करनी पड़ेगी जिसे आपको बिज़नेस के बारे में ज्यादा पता लगेगा और आपको घाटा होने से बच सकते है क्योकि इस बिज़नेस में निवेश के साथ साथ हर कदम पर क़ानूनी करवाई का सामना करना पड़ेगा सड़क पर निकलते है आपको Police, RTO, Traffic Police, Forest Department रास्ते में आपको रोक सकते है ऐसे में आपके सभी कागजात भी पुरे होने चाहिए। how to start a transport business

ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री कैसे शुरू करें?Automobile Business Plan Hindi

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस के लिए के लिए किन किन बातो का ध्यान रखना पड़ेगा?

Transport Business in India Hindi- जैसा की हमने आपको बताया आप जब भी इस बिज़नेस को शुरू करते है तो सड़क पर गाड़ियों के निकलते ही आपका सामना Police, RTO, Traffic Police, Forest Department से होगा इसने बचने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना पड़ेगा जैसे:-

  • आपके कागजात पुरे होने चाहिए।
  • ड्राइवर के पास लाइसेंस होना चाहिए।
  • आपको सभी नियमो की जानकारी होनी चाहिए।
  • पजीकरण और प्रदूषण सर्टिफिकेट होना चाहिए।
  • ड्राइवर शराबी नहीं होना चाहिए।
  • ओवरलोडिंग न की हो।
  • गाड़ी में लोड हुए सामान के पुरे कागजात होने चाहिए।
  • गाड़ी के अंदर कोई गैर क़ानूनी सामान नहीं होना चाहिए।

नई गैस एजेंसी कैसे खोले 2021-22 How to Open Gas Agency Hindi

Transport Business Ideas in Hindi

ट्रांसपोर्ट बिज़नेस की जानकारी लेने के बाद अब जानते है की आप इस बिज़नेस को किस किस प्रकार से शुरू कर सकते है:-

  • टैक्सी सर्विस
  • एम्बुलेंस सर्विस
  • पैकर्स और मूवर्स
  • बस सर्विस
  • कूरियर सर्विसेज
  • लक्ज़री बस रेंटल
  • कोल्ड चैन सर्विस

अगर आपको Transport Business in India Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

4 thoughts on “ट्रांसपोर्ट व्यवसाय कैसे शुरू करें Transport Business in India Hindi”

Leave a Comment

x