UltraTech सीमेंट डीलरशिप कैसे खोलें UltraTech Cement Dealership Hindi

Last Updated on: 23rd January 2022, 02:48 pm

UltraTech Cement Dealership Hindi, ultratech cement agency hindi, ultratech cement dealership apply online hindi, ultratech dealership hindi, ultratech cement dealership cost hindi, how to get ultratech cement dealership hindi.

UltraTech Cement Dealership Hindi- इंजीनियरिंग की पहली पसद और देश में पहले नंबर पर आने वाला UltraTech Cement जो भारत में नंबर 1 होने के साथ साथ दुनिया का 4 नंबर का सबसे बड़ा सीमेंट ब्रांड है इसके बिज़नेस के बारे में हम आपको आज पूरी जानकारी देंगे ultratech cement new dealership

अगर आप अपना बिज़नेस करने की सोच रहे है तो आप अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप (UltraTech Cement Dealership) लेना चाहते है तो आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बतायेगे की आप किस प्रकार ये बिज़नेस शुरू कर सकते है क्या क्या करना पड़ेगा और कितने निवेश की जरूरत के साथ साथ दस्तावेजों के बारे में भी बतायेगे। how to get ultratech cement dealership

भारत का सीमेंट उद्योग में विश्व में दूसरा स्थान है। भारत में बृहद स्तर पर सीमेंट उद्योग का कार्य किया जाता है। देश के विभिन्न राज्यों में सीमेंट उद्योग द्वारा 1 लाख से भी अधिक लोगों को रोजगार भी मिलता है ऐसे में आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपको मुनाफा होना तय है। how to get dealership of ultratech cement

ultratech cement dealership- आइये जानते है की आप UltraTech Cement Dealership Hindi कैसे ले सकते है? Ultratech Cement Distributorship

UltraTech Cement Dealership क्या है?

भारत में ज्यादा निर्माण कार्य को देख कर सीमेंट का व्यापार बहुत ही प्रमुख बन गया है और अल्ट्राटेक तो भारत में पहले नंबर पर पसंद किया जाता है और इसके कार्य को देख कर दिन प्रतिदिन कंपनी तरक्की क़र रही है। ultratech cement new dealership

अपनी बढ़ती मांग को देख कर अल्ट्राटेक कंपनी ने विचार बनाया है की हम ज्यादा से ज्यादा अपने नेटवर्क को और बढ़ाये और अपने सभी कस्टमर्स तक प्रोडॉक्टस को लकेर जाय इसलिए कंपनी अपने नए डीलर मार्किट में लाना चाहती है जिससे वो हर शहर में अपना डीलर (Ultratech Cement Distributorship) बना कर वह के लोगो को अपना प्रोडक्ट आसानी से बेच सके।

अगर आप भी इस कंपनी से जुड़कर बिज़नेस ultratech cement dealership कर करना चाहते है तो आइये आपको समजते है की आप इनसे कैसे जुड़ सकते है।

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप के प्रकार Ultratech Cement Agency

कंपनी के साथ जुड़ने से पहले आपको पता होना चाहिए की कपनी किस प्रकार अपना कार्य करती है कंपनी अपने डीलर को 3 प्रकार से Ultratech Cement Distributorship बनाती है जो इस प्रकार है- Ultratech Cement Agency

  • Grey Cement
  • White Cement
  • Ready Mix Concrete (RMC)

आप इनमे से किसी भी प्रकार का बिज़नेस अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ जुड़कर कर सकते है और भारत में ग्रे सीमेंट, व्हाइट सीमेंट और रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC) का अल्ट्राटेक सीमेंट सबसे बड़ा निर्माता है अगर आप ये तीनो बिज़नेस एक साथ शुरू करना चाहते है तो आप वो भी कर सकते है लेकिन इसके लिए आपको बहुत ज्यादा निवेश करना पड़ेगा -निवेश के बारे में निचे पढ़े।

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के नियमों की जानकारी

आप जिस Cement Company Dealership लेने के लिए तैयार हो गए हैं तो अब बारी आती हैं कि आप उस सीमेंट कंपनी के सभी शर्तें एवं नियमों (Rules) को अच्छी तरह से जान लें

  • सीमेंट कंपनी २ तरह के Dealer चाहती हैं एक व्यक्तिगत रूप में डीलरशिप लेने वाले व्यक्ति और दुसरे किसी यूनिट के तौर पर डीलरशिप लेने वाले लोग होते हैं दोनों तरह के लोगों डीलर्स के लिए अलग अलग सुरक्षा शुल्क निर्धारित किया गया है हालाँकि यह पूरी तरह से वापस मिल जाता है।
  • कंपनी आपको डीलरशिप देने के लिए आपका आवेदन मांगती हैं जिसे आपको अपने कुछ दस्तावेज जैसे बैंक स्टेटमेंट, टैक्स रिटर्न स्लिप आदि अटैच करके उन्हें जमा करना होता है।

सभी नियमों का पालन करते हुए जब आप किसी सीमेंट कंपनी कि डीलरशिप लेने  लगते हैं तो आप इसके बारे में भी जानकारी पहले ही हासिल कर लें कि वे कंपनियां हर बिक्री पर आपको कितने रूपये दे रही है।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

अल्ट्राटेक सीमेंट की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक योग्यता

Cement Dealership Franchise Opportunities- सीमेंट की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए जिन चीज़ो की जरूरत पड़ती है वो कुछ इस प्रकार है।

How to start Cement Dealership Business Cement Dealership Procedure

  • जगह- इसके लिए जगह की सबसे पहले जरूरत सबसे पहले है इसीलिए आपको ज्यादा से ज्यादा जगह की आवशकता पड़ेगी न्यूनतम (500 वर्ग फुट की जगह होनी चाहिए)
  • TIN नंबर भी होना आवश्यक है।
  • दस्तावेज- कुछ जरूरी कागजातों की भी आवशकता होती है।
  • स्टाफ- काम करने के लिए स्टाफ की भी जरूरत होती है।
  • निवेश- काम शुरू करने के लिए निवेश की जरूरत होती है।
  • एक ऐसा स्थान जहा  माल की लोडिंग और अनलोडिंग में कोई समस्या ना आए।

लागत-UltraTech Cement Dealership Cost

किसी भी बिज़नेस के लिए निवेश सबसे महत्वपूर्ण होते है और Ultratech Cement Agency का बिज़नेस शुरू करने के लिए आपको कुछ निवेश करना पड़ता है।

Cement  Dealership Cost Hindi- Cement Dealership Business के लिए अगर लागत की बात करे तो तो कंपनी द्वारा जो सुरक्षा शुल्क लिया जाता है उसमे निवेश करना होता हैं।

सबसे पहले आपको अपना ऑफिस लेना पड़ता है अगर आपका है तो निवेश कम होगा नहीं तो उसका किराया देना पड़ सकता है और आपको मार्किट में डिलीवरी देने के लिए vehicles की जरूरत होती है फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कुछ फीस भी देनी पड़ती है स्टाफ की सैलरी भी होती है सभी चीज़ो में थोड़ा थोड़ा निवेश करना पड़ती है।

2022 महिलाओं घर से पैसा कमाने वाले बिज़नेस Housewife Business Ideas in Hindi

आपको हम कुछ टिप्स देते है जिससे आप काम निवेश से ये बिज़नेस शुरू कर सकते है।

Land Tips- सबसे पहले अगर ऑफिस और गोदाम के लिए ज़मीन आपकी है तो ठीक है लेकिन शुरू में गोदाम के लिए ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आपके निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।

> Vehicles Tips- आपको फीलड में डिलीवरी देने के किये व्हीकल्स की जरूरत होगी तो हम आपको सलाह देते है की आप शुरू में व्हीकल्स न ख़रीदे बल्कि इसकी जगह ऐसा करे व्हीकल्स को किराय पर मगवाय जिससे आपकी निवेश में काफी कमी आयएगी।

Final Investment in UltraTech Cement Dealership

Cost and Investment
Land Cost  = Around  Rs.50 Lakhs (यदि जमीन आपकी खुद की है तो ये खर्चा नही होगा )
Agency Office & Godown Cost = Around Rs.3 Lakhs To 7 Lakhs
Security Fee  =  Around Rs.2 Lakhs To 2.5 Lakhs Depand On Company (Refundable)

Working Capital
Stock = Equivalent to one month’s sale =  Rs.5 To 10 Lakhs(स्टॉक आपके उपर निर्भर करता है
Staff Salery =  Around Rs.20 000 To 50,000 Per Month
Other Charge = Minimum Rs. 1 Lakhs

Note– आप ये बिज़नेस 25 लाख से शुरू कर सकते है यदि जमीन आपकी खुद की है अगर जमीन आपको लेनी पड़ी तो ज्यादा खर्चा भी हो सकता है। cement dealership cost

Top 11 फ़ूड फ्रैंचाइज़ी 2022 में करे शुरू Food Franchise in India Hindi

अल्ट्राटेक सीमेंट एजेंसी के लिए जरुरी जमीन

Land Requirement For UltraTech Cement Agency – अगर कोई व्यक्ति इस बिज़नेस को शुरू करना चाहता है तो उसे एक गोदाम और एक छोटे से ऑफिस के लिए ज़मीन की जरूरत पड़ सकती है क्योकि जितनी ज्यादा जगह होगी आप उतना ही ज्यादा स्टॉक रख सकते है आप ज्यादा से ज्यादा स्टॉक रखने से अपने कस्टमर को ज्यादा स्टॉक एक दम से दे सकते है।

Total Space = 1500  Square Feet. To  2000 Square Feet

UltraTech Cement Dealership के लिए जरुरी दस्तावेज़

Document Requirement of UltraTech Cement Dealership– यदि कोई व्यक्ति Cement Dealership Hindi डीलरशिप लेना चाहता है तो उसके लिए कंपनी कुछ डॉक्यूमेंट चेक करती है |जैसे 
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

सीमेंट एजेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे

How To Apply For Cement Agency Online  यदि किसी कंपनी की सीमेंट एजेंसी ओपन करना चाहते है और इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है सभी कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है cement business

Cement Agency लेने के लिए आपको अपने क्षेत्र के marketing executive से संपर्क (ultratech cement sales office) करने की आवश्यकता होगी। जहां पर आप थोक और खुदरा व्यापार के लिए आवेदन कर सकते हैं। ultratech cement dealership process

UltraTech सीमेंट एजेंसी के लिए सबसे पहले आप   UltraTech की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.ultratechcement.com/ के ऊपर जाये ultratech cement dealership apply online

Home पेज पर आपको CONTACT पर क्लिक करे

फॉर्म (ultratech cement dealership form) के अन्दर मांगी गयी जानकारी अच्छे से भरे और एक एक आप्शन मिलेगा Type Of Query  उसके उपर क्लिक करेंगे तो कुछ आप्शन आएंगे उनमे से Dealership and Retailership के ऊपर क्लिक करे ultratech cement dealership procedure

अभी मागी गयी जानकरी अच्छे से भरने के बाद निचे Submit का बटन दिया गया है उसके ऊपर क्लिक करे ultratech cement dealership form

यहाँ से आपकी सभी जानकारिया कंपनी के पास चली गयी है कंपनी आपके आवदेन में दी गयी सभी जानकारियों को देखने के बाद आपको खुद कांटेक्ट करेगी। ultratech cement dealership apply online

अगर आप किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी। Cement Dealership Apply

कोई भी Cement Dealership कैसे लें-Cement Dealership in Hindi

प्रॉफिट मार्जिन

Profit Margin In UltraTech Cement Agency 

भारत के कई हिस्सों में अल्ट्राटेक सीमेंट की पकड़ काफी मजबूत है। अल्ट्राटेक सीमेंट के साथ आप व्यवसाय करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। Cement Dealership Profit

Profit Margin In Cement Agency  यदि cement agency kaise le  के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन की बात करे तो कंपनी प्रति बोरी Rs 10 से 15 रुपये प्रॉफिट मार्जिन दिया है और कंपनी के निर्भर करता है तो कंपनी से कांटेक्ट आप ज्यादा जानकारी ले सकते है | Cement Ki Dealership Kaise Le

अल्ट्राटेक सीमेंट डीलरशिप संपर्क नंबर

ultratech cement head office यदि आप यदि आप ultratech cement . से और कोई जानकारी लेना चाहते है तो आप इनके टोल फ्री नंबर  1800 210 3311.से कॉल करके ज्यादा जानकारी ले सकते है निचे इनका एड्रेस भी दिया गया है |Registered Office:- 

  • “B” Wing, 2nd floor, Ahura Centre Mahakali Caves Road, Andheri (East) Mumbai 400 093, India
  • Phone No. +91-22-66917800
  • Phone No +91-22-66928109
  •  www.ultratechcement.com
  • Tool Free:- 1800 210 3311

Cement Marketing / UBS

  • Avijit Chakravarty “A” Wing, 1st floor, Ahura Centre, Mahakali Caves Road, Andheri (East) Mumbai 400 093, India
  • Phone 66917360/66928400
  • Email [email protected]
  • Phone 1800 210 3311

UltraTech Cement Dealership Hindi, UltraTech Cement Dealership in Hindi, ultratech cement logo png

4 thoughts on “UltraTech सीमेंट डीलरशिप कैसे खोलें UltraTech Cement Dealership Hindi”

Leave a Comment

x