वेटरनरी मेडिकल स्टोर खोलने के नियम, रजिस्ट्रेशन की जानकारी Veterinary Medical Store Kaise Khole Hindi

Last Updated on: 6th December 2022, 04:50 pm

Veterinary Medical Store Kaise Khole Hindi, Veterinary Medical Shop Kaise Khole, Veterinary Medical Shop Hindi, veterinary medical store kaise khole, vet medicine shop near me, medical store business profit margin in hindi, medicine wholesale business plan in hindi.

आज कल मेडिकल बिज़नेस की बहुत ही डिमांड है साथ में लोगो के साथ साथ अब जानवरो के भी मेडिकल स्टोर होने लगे है जिनको हम वेटरनरी स्टोर कहते है  Veterinary Medical Store का बिजनेस भारत के गावो मे काफी अच्छे लेवल पर चलता है क्योकी गॉव मे लगभग सभी के घर मे गाय या फिर भैस तो होती ही है। यह बिजनेस गॉव मे तो काफी अच्छा चलेगा ही लेकीन साथ ही साथ यह बिजनेस शहरो मे भी काफी अच्छे से चलेगा क्योकी भारत मे लगभग सभी लोग कोई ना कोई जानवार पालते ही है। अगर इन सभी जानवरो को कुछ भी बिमारी होती है तो इसकी दवाई नार्मल मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध नही हो पाती है इसी कारण लोग वेटेरीनरी मेडिकल स्टोर को खोजते है ताकी उन्हे वह सभी दवाईयॉ मिल सके जो उनके पालतु जानवर का बिमारी का इलाज कर सके।

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले है की आप अपना वेटरनरी स्टोर कैसे शुरू कर सकते है यह बिजनेस काफी चलने वाला बिजनेस है। अगर आप भी इस बिजनेस को करना चाहते है तो इसकी पूरी प्रक्रिया हमने नीचे बताई है की आप कहॉ से अपने दुकान के लिए दवा खरिद सकते है और इस बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको कितने रुपए का खर्च आयेगा। इस स्टोर के अन्दर जानवरों के लिए हर प्रकार के दवा और स्वास्थ से संबंधित हर प्रकार के समान मिलते हैं ये स्टोर जानवरों के हॉस्पिटल के अन्दर भी होते है। अगर आप इस स्टोर को बाहर बाजार मे खोलना चाहते है तो आप बिना किसी रुकावट के इस बिजनेस को शुरु कर सकते है।

Veterinary Medical Store क्या होता है?

मेडिकल स्टोर एक ऐसा स्टोर होता है जंहा पर जानवरों  की सभी प्रकार की दवाई मिलती है इस स्टोर के अन्दर  जानवरों  के लिए हर प्रकार के दवा ड्रग्स, या स्वास्थ से संबंधित हर प्रकार के समान मिलते हैं यह एक जानवरो का मेडिकल स्टोर होता है जहॉ आपको अपने पालतु जानवर के लगभग सभी बिमारियो के दवाईयॉ मिल जाती है। इस स्टोर के अन्दर जानवरों के लिए हर प्रकार के दवा और स्वास्थ से संबंधित हर प्रकार के समान मिलते हैं ये स्टोर जानवरों के हॉस्पिटल के अन्दर भी होते है। अगर आप इस स्टोर को बाहर बाजार मे खोलना चाहते है तो आप बिना किसी रुकावट के इस बिजनेस को शुरु कर सकते है

डिग्री और बिना डिग्री मेडिकल स्टोर खोलने के नियम, कोर्स, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जानकारी Medical Store Business Hindi

वेटरनरी मेडिकल स्टोर खोलने के लिए और किन चीजों की आवश्यकता होगी

Veterinary  Medical store Business Requirements :- कोई भी person यदि वेटरनरी मेडिकल स्टोर ओपन करना चाहता है तो इसके लिए कुछ चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे ;

  • मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अच्छी सी लोकेशन को सेलेक्ट करें
  • मेडिकल store के लिए काम से कम 100 square meter का जगह होना चाहिए
  • शॉप अच्छी तरह से फर्निशिंग वर्क होना चाहिए veterinary distributors in india
  • दवा रखने के लिए फ्रिज लें क्यों के दवा को क्लाइमेट के अनुसार स्टोरेज करना बहुत ज़रूरी होता है।

वेटरनरी मेडिकल स्टोर फ्रैंचाइज़ी के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट

Veterinary Medical store Business Requirements :- कोई भी व्यक्ति अगर वेटरनरी मेडिकल स्टोर ओपन करना चाहता है तो इसके लिए कुछ चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे ;

  • मेडिकल स्टोर खोलने के लिए अच्छी सी लोकेशन को सेलेक्ट करें
  • मेडिकल store के लिए काम से कम 100 square meter का जगह होना चाहिए
  • शॉप अच्छी तरह से फर्निशिंग वर्क होना चाहिए veterinary distributors in India
  • दवा रखने के लिए फ्रिज लें क्यों के दवा को क्लाइमेट के अनुसार स्टोरेज करना बहुत ज़रूरी होता है।

Dhani Pharmacy Franchise नियम, कोर्स, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जानकारी Dhani Pharmacy Franchise Hindi

Investment for Veterinary Medical Store Business

Veterinary Medical Store Business Investment.

इसमे कई प्रकार के निवेश है जैसे आपको इसमे जमीन लेना होगा और स्टोर बनाना होगा और आपको गोदाम की भी जरुरत पडेगी। अगर आप स्टोर या फिर गोदाम नये सिरे से जमीन खरिद कर करते है तो यह खर्च आपको बहुत ज्यादा हो जाता है। अगर आप स्टोर और गोदाम भाडे पर लेते है तो आपका समय के साथ साथ पैसो की भी बचत होगी जिसे आप कही और भी इनवेस्ट कर सकते है।

  • Business Starting Fee: – RS.1.5 Lakhs to 2 Lakhs Approx.
  • Store Cost: – RS. 5 Lakh to 10 Lakhs.(अगर आप इसे किराये पर लेते है तो यह लागत नही लगेगा)
  • Other Charges:- 1 Lakhs To 2 Lakhs.

Total Investment: – About RS.2.5 lakhs to 5 Lakhs.

वेटरनरी  मेडिकल स्टोर के लिए दवाई कंहा से खरीदे

आज इंडिया के  हर शहर में दवा का होलसेल मार्केट होता ही है तो आप वहां से दवा ले सकते हैं। इसके अलावा हर मार्केट में अलग अलग कंपनी के MR होते हैं उनसे कांटेक्ट करे  और फिर वो अपने आप उस कंपनी का माल पंहुचा देगा आज बहुत सी ऑनलाइन agency भी खुली हुई है आप वंहा से भी दवाई खरीद सकते है veterinary medicine wholesale distributors

Medlife फार्मेसी फ्रैंचाइज़ी नियम, कोर्स, लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन की जानकारी Medlife Franchise Hindi

वेटरनरी मेडिकल स्टोर से प्रॉफिट मार्जिन

Profit margin from medical store :– इनके अन्दर प्रॉफिट मार्जिन दवाई के हिसाब से दिया जाता है  तो आपको करीब 30-45 प्रतिशत तक का मार्जिन होता है veterinary medical store license in india

Profit Margin in Veterinary Medical Store Business

अगर आप Veterinary Medical Store Business शुरु करना चाहते है तो आपके दिमाग मे एक सवाल जरुर आता होगा की इस बिजनेस मे आपको कमाई किस प्रकार होती है। तो चलिए हम आपको बता दे की इस बिजनेस आपको अलग अलग तरीके से कमाई होती है जैसे जैसे आप अपने प्रोडक्ट को बेंचगे आपको उतना फायदा होता रहेगा। अगर आपकी सेल्स अच्छी होगी तब आप काफी बढिया मुनाफा कमा सकते है और अगर आपकी सेल्स कम होगि तो आप काफी कम फायदा कमा पायेंगे।

Leave a Comment

x