Vi टावर लगवाने के सभी नियम और जानकारी Vi Tower Installation Hindi

Last Updated on: 7th February 2022, 04:17 pm

Vi Tower Installation Hindi, vodafone tower installation hindi, vi tower installation apply online, vodafone tower installation apply online, vodafone idea tower installation, idea tower installation hindi, vodafone tower installation company.

अगर आप किसी टेलीकॉम कंपनी के साथ बिना कुछ किये बिज़नेस की शुरुवात करने की सोच रहे है तो ये बहुत आसान है इस आर्टिकल में आज हम आपको बतायेगे की आप एक टेलीकॉम कंपनी Vi का टावर कैसे लगाकर बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते है।

Vi कंपनी एक टेलीकॉम सेक्टर में काम करने वाली कंपनी है कंपनी के पास कस्टमर का नेटवर्क इतना बड़ा है की कंपनी के कस्टमर का पुरे भारत में जाल सा बना हुआ है Vi नेटवर्क एक अच्छा नेटवर्क होने के साथ साथ बहुत ही डिमांड वाला नेटवर्क माना जाता है इस कंपनी के कस्टमर अपने आने वाले नेटवर्क से बहुत ही खुश है इसलिए कंपनी अपने नेटवर्क को तेज करने के लिए नए नए टावर लगवाती रहती है और लोगो को कमाने का मौका भी देती है जिससे लोगो को बिज़नेस भी मिलता है और कंपनी के कस्टमर को अच्छा नेटवर्क मिलता है।

अगर आप अपनी किसी जगह में Vi कंपनी का टावर Vi Tower Installation Hindi लगवाना चाहते है तो इसकी पूरी प्रकारिया आपको इस आर्टिकल में जानने को मिलेगी। 

Vi Tower Installation Hindi

Vodafone Idea Vi के रूप में बिज़नेस कर रहा है, एक भारतीय दूरसंचार ऑपरेटर है जिसका मुख्यालय मुंबई और गांधीनगर में स्थित है यह एक अखिल भारतीय एकीकृत GSM ऑपरेटर है जो 2G, 4G, 4G+, VoLTE और VoWiFi सेवाएं प्रदान करता है। 31 जुलाई 2022 तक, वीआई के 271.90 मिलियन का ग्राहक आधार है यह भारत में तीसरा सबसे बड़ा मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क और दुनिया में 10 वां सबसे बड़ा मोबाइल दूरसंचार नेटवर्क बनाता है

31 अगस्त 2018 को, वोडाफोन इंडिया का आइडिया सेल्युलर के साथ विलय हो गया, जिससे वोडाफोन आइडिया लिमिटेड नाम की एक नई इकाई बन गई। वोडाफोन के पास वर्तमान में संयुक्त इकाई में 45.1% हिस्सेदारी है और आदित्य बिड़ला समूह की 26% हिस्सेदारी है। वोडाफोन रोमानिया के पूर्व सीईओ रविंदर टक्कर कंपनी के वर्तमान सीईओ हैं

7 सितंबर 2020 को, Vodafone Idea ने अपनी नई ब्रांड पहचान, ‘Vi’ का अनावरण किया, जिसमें कंपनी के पूर्ववर्ती अलग-अलग ब्रांड ‘Vodafone’ और ‘Idea’ का एक एकीकृत ब्रांड में एकीकरण शामिल है

2022 ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज ज्यादा कमाई वाले Online Business Ideas in Hindi 2022

Vi Tower Installation के लिए कागजात

टावर लगवाना एक बिज़नेस जैसा ही माना जाता है और इसके लिए भी आपको कागजातों की जरूरत होती है Vi का टावर लगवाने के लिए आपको केवल आपको अपने KYC Documents और अन्य कागजातों की जरूरत होती है जैसे:-

  • ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
  • Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
  • Bank Account With Passbook
  • Photograph Email ID , Phone Number ,

Other Document  

  • स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट – ये सर्टिफिकेट ये बताएगा की आपका बिल्डिंग मज़बूत है या नहीं
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट फ्रॉम लैंड ओनर और बिल्डिंग ओनर
  • नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट FROM म्युनिसिपेलिटी
  • बांड पेपर और एग्रीमेंट (ओनर और कंपनी के बीच)

99 पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

Vi Tower Installation के फायदे?

Vi मोबाइल टावर लगवाने के बहुत सारे फायदे है जैसे:-

  • ज्यादा जगह की जरूरत नहीं पड़ती है।
  • आय (Income) ज्यादा होती है। (Income 40,000-100,000)
  • जगह की पूरी सिक्योरिटीज (Securities) होती है।
  • आय (Income) का अच्छा साधन है।
  • कोई काम करने की जरूरत नहीं होती।
  • काफी बार Company आपको नौकरी पर भी रख लेती है।
  • हर 6 महीने बाद किराया बढ़ता रहता है।
  • किराया मिलने में कोई देरी है होती जो समय पर मिल जाता है।
  • जगह की वैल्यू (value) बढ़ जाती है।

25+ छोटे मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

Vi मोबाइल टावर लगवाने के नियम (Rules)

Vi tower installation rules hindi-किसी भी कंपनी का टावर लगवाने के लिए कंपनी दुवारा कुछ नियम बनाये होते है Vi का टावर लगवाने के लिए जिन नियमो को कंपनी दुवारा बनाया गया है वो इस प्रकार है:-

  • यदि आप Vi मोबाइल टावर को किसी प्लाट में लगवाना चाहते हैं तो प्लाट 2000 स्क्वायर फिट का होना अनिवार्य है
  • कंपनी के दुवारा आपको सभी नियमो का पालन करना पड़ेगा
  • यदि अपनी घर की छत पर टावर लगवाना चाहते है तो छत पर 500 स्क्वायर फिट का स्थान होना अनिवार्य है
  • गाँव में टावर के लिए 2500 स्क्वायर फिट जगह होनी अनिवार्य है
  • जहा आप टावर लगवाना चाहते है उस जगह पर कोई लोन लिया हुआ नहीं होना चाहिए
  • जगह के सभी कागजात आपके पास होने चाहिए
  • अस्पताल के निकट 100 मीटर की दूरी तक मोबाइल टावर नहीं लगाया जा सकता है
  • जगह पर कोई क़ानूनी केस नहीं हुआ होना चाहिए
  • Vi टावर लगवाने के लिए आस पास के पडोस से NOC लेनी पड़ती है

Vi Tower Installation आवेदन प्रक्रिया

Vi tower installation apply- जब आप Vi का टावर लगवाना चाहते है तो आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है जो कंपनी की वेबसाइट से ऑनलाइन किया जाता है:- Vi tower installation apply online 2021

यदि Vi Tower लगवाने के लिए अप्लाई (Apply) करना चाहते है तो इसके लिए उन कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जो कम्पनी Vi Tower लगाती है क्योकि Company कभी भी अपने Tower खुद नही लगाते है ये कुछ कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट देते है जो tower लगती है इंडिया के अन्दर कुछ बड़ी कंपनी है जो tower लगती है।

vi tower installation apply online

  • Indus Tower: http://www.industowers.com/
  • Bharti Infratel: http://www.bharti-infratel.com/
  • ATC Tower: http://www.atctower.in

Vi tower installation application form- इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने Vi Tower Installation के लिए आवेदन कर सकते है।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

Vi Tower Installation से पैसे कितने कमा सकते है?

Vi टावर की कमाई आप किराय की तोर पर करते है आपकी जगह किस इलाके में है निर्भर करता है की आपकी जगह से कंपनी की किस प्रकार का प्रॉफिट होता है उस प्रकार से कंपनी आपको किराया देती है ये 50 हज़ार महीने का भी हो सकता है इसके इलावा कंपनी आपको एक नौकरी पर भी रख लेती है अगर आप कंपनी में नौकरी करना चाहते है इसके इलावा अगर आप बड़े शहर में अपनी जगह पर टावर लगवाते है तो आपको कंपनी किराय के तोर पर 1 लाख रुपए भी देती है।

जब आपका कंपनी के साथ टावर लगवाने का कॉन्ट्रैक्ट होता है कमाई की सभी जानकारिया आपको उसी टाइम कंपनी दुवारा बताई जाती है।

Vi टावर लगाने से कोई सेहत पर क्या नुकसान होगा

Vi का टावर लगवाने से पहले इसके बारे में भी सोचना चाहिये की इससे की क्या नुकशान होते है क्योकि ये एक नेटवर्क सिस्टम प्लेटफॉर्म है और ऐसा नेटवर्क से जुड़े कार्य और टावर लगवाए जाते है वहा सेहत से जुड़े नुकशान होते है जो इस प्रकार है:-

  • cancer, headache, memory loss, low sperm count, pregnancy problem etc. का खतरा होता है
  • इसके इलावा जानवरो को भी इसको नुकशान होता है
  • आग लगने की सम्भावना होती है

इसलिए जब भी आप कोई भी टावर लगवाने के बारे में सोचे तो इन पर गौर जरूर करे।

Top 11 फ़ूड फ्रैंचाइज़ी 2022 में करे शुरू Food Franchise in India Hindi

Vi Mobile Tower Expansion Location Hindi

  • North :- Delhi,  Uttar Pradesh, Haryana, Himachal Pradesh,  Punjab, and Uttaranchal
  • South :- Kerala, Karnataka, Tamil Nadu, Andhra Pradesh
  • East :-Assam, Meghalaya, Mizoram, Tripura, Arunachal Pradesh, Manipur, Nagaland, West Bengal, Sikkim, Odisha
  • West :-Gujarat, Rajasthan, Maharashtra, Goa
  • Central :-Chhattisgarh, Madhya Pradesh, Bihar, Jharkhand
  • Union Territories :-Pondicherry, Chandigarh, Lakshadweep, Daman and Diu ,Jammu and Kashmir,

अगर आपको Vi Tower Installation Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है- Business Ideas Hindi

1 thought on “Vi टावर लगवाने के सभी नियम और जानकारी Vi Tower Installation Hindi”

  1. Sar mera naam Ram Sakal Yadav Hai Ham Gopalpur ke Rahane wale hain aur Gopalpur Gauri Bajar district devriya Uttar Pradesh Pin code number 274202 aur ham Ek new tower lagwana Chahte Hain jio BSNL Vodafone yah Hamare Gaon Mein Network ka bahut dikkat rahata hai aaj tak Tower New lagate ho to Ham kripya Humse Sampark Karen hamara mobile number hai 9415314444

    Reply

Leave a Comment

x