विशाल मेगा मार्ट फ्रैंचाइज़ी 2023 लेने की सभी जानकारिया Vishal Mega Mart Franchise Hindi

Last Updated on: 31st January 2023, 06:36 pm

Vishal Mega Mart franchise Hindi, v mart franchise, vishal mega mart franchise cost, vishal mega mart franchise enquiry, how to get franchise of vishal mega mart hindi, v mart franchise cost hindi, vishal mega mart online store.

विशाल मेगा मार्ट फ्रैंचाइज़ी एक हाइपरमार्केट एक सुपरमार्केट और एक डिपार्टमेंटल स्टोर का एक संयोजन है इस फ्रैंचाइज़ी की शुरुवात करना कोई बड़ा मुश्किल नहीं है कोई भी व्यक्ति इस बिज़नेस को शुरू कर सकता है लेकिन उसको शुरू करने की जानकारी भी होनी चाहिए।

how to get franchise of vishal mega mart- अगर कोई व्यक्ति हाइपरमार्केट चेन में पैसा लगाने में दिलचस्पी रखता है, तो यह उनके लिए Vishal Mega Mart franchise Hindi सही जगह है आज लोगों के जीवन में सुविधा का बहुत महत्व हो गया है हर कोई न्यूनतम प्रयास के लिए अधिकतम मूल्य चाहता है खरीदारी के मामले में भी यही सच है लोग चाहते हैं कि सब कुछ एक जगह हो ताकि उनके लिए इसे खरीदना आसान हो यह वह Vishal Mega Mart franchise जगह है जहाँ हाइपरमार्केट आते हैं विशाल मेगा मार्ट एक हाइपरमार्केट एक सुपरमार्केट और एक डिपार्टमेंटल स्टोर का एक संयोजन है इन वर्षों में, विशाल मेगा मार्ट ने भारतीय जनता के बीच लोकप्रियता हासिल की है क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां लोग आ सकते हैं और सभी प्रकार की जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने के लिए खरीदारी कर सकते हैं।

आज हम इस आर्टिकल के जरिये जानेगे की आप विशाल मेगा मार्ट की फ्रैंचाइज़ी Vishal Mega Mart franchise Hindi कैसे शरू कर सकते है और शुरू करने के लिए क्या क्या करना पड़ता है।

Vishal Mega Mart Franchise Hindi

विशाल मेगा मार्ट, जिसे भारत में खुदरा बिक्री के अग्रदूतों में से एक माना जाता है, का स्वामित्व टीपीजी होलसेल प्राइवेट लिमिटेड TPG Wholesale Private Limited के पास है कंपनी को भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली हाइपरमार्केट श्रृंखलाओं में से एक माना जाता है क्योंकि विशाल मेगा मार्ट के देश भर में फैले 349 स्टोर हैं किराने का सामान, एफएमसीजी, परिधान, घरेलू सामान, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ऐसी कई श्रेणियां हैं जिनके तहत उत्पाद कंपनी में रखे जाते हैं शहर के टियर 1, टियर 2 और टियर 3 शहरों में स्टोर हैं जहां जनता को उच्च गुणवत्ता वाले उत्पाद न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराए जाते हैं पारदर्शिता, सत्यनिष्ठा और सशक्तिकरण ऐसे मूल्य हैं जिनका कंपनी और उसके कर्मियों द्वारा पालन किया जाता है।

विशाल मेगा मार्ट के संस्थापक रामचंद्र अग्रवाल थे उन्होंने इसे वर्ष 2001 में शुरू किया था सबसे पहले, यह सिर्फ एक छोटा सा आउटलेट था जो दिन-ब-दिन बड़ा होता गया हाइपरमार्केट की अवधारणा को पहली बार 2002 में भारत के लोगों के लिए पेश किया गया था जब राम चंद्र अग्रवाल ने दिल्ली में पहला विशाल मेगा मार्ट लॉन्च किया था उसके बाद, वापस मुड़ना नहीं था और इस कंपनी बिज़नेस को बड़ा बनाया कंपनी की myvisal.com नाम से एक ऑनलाइन वेबसाइट भी है जो जनता को सभी उम्र के परिधानों के लिए ऑनलाइन खरीदारी का विकल्प देती है।

Zara फ्रैंचाइज़ी Store कैसे शुरू करे? Zara Franchise Store India Hindi

Vishal Mega Mart Franchise प्रोडक्ट

Vishal Mega Mart Franchise Product List:-

  • फैशन- फैशन पर फुटवियर, परिधान और लाइफस्टाइल उत्पादों की श्रेणी में फैशनेबल उत्पाद सभी उम्र के लोगों को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराए जाते हैं।
  • किराना और घरेलू जरूरतें – पैक्ड फूड, किराना और स्टेपल, ब्रांडेड पर्सनल केयर उत्पाद आदि इस श्रेणी में आते हैं।
  • सामान्य पण्य वस्तु – सामान और यात्रा के सामान, रसोई के उपकरण, खिलौने, खेल उपकरण आदि जनता को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

Vishal Mega Mart Franchise के लिए जरूरी चीज़े

Vishal Mega Mart Franchise शुरू करने के लिए आपको बहुत जरूरी चीज़े चाहिए होती है जैसे:-

  • Space requirement :- इसके अन्दर अच्छे स्पेस की जरुरत पड़ती है क्योकि इसके अन्दर एक Store बनाना पड़ता है।
  • Documentation required :- कुछ डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ती है।
  • Worker requirement :- डीलरशिप के लिए कम से कम 2-3 Worker की जरुरत पड़ती है।
  • Investment requirement :- इन्वेस्टमेंट के बिना कोई बिज़नेस नही किया जा सकता है

इन सबकी पूरी जानकारी आपको निचे मिलने वाली है।

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

Vishal Mega Mart Franchise के लिए जगह की जरूरत?

जैसा कि किसी भी फ्रैंचाइज़ी के मामले में होता है, विशाल मेगा मार्ट फ्रैंचाइज़ी का मालिक बनने के लिए कुछ आवश्यकताओं को पूरा करने की आवश्यकता होती है। पहली आवश्यकता जिसे पूरा करने की आवश्यकता है वह उस क्षेत्र के संबंध में है जिसे स्टोर स्थापित करने के लिए आवश्यक होगा।

किसी भी बिज़नेस को शुरू करने से पहले सबसे जरूरी है काम करने की जगह आइये जानते है की Vishal Mega Mart Franchise को आप कितने एरिया में शुरू कर सकते है Market के अनुसार आपके पास Vishal Mega Mart Franchise शुरू करने से पहले 3000-4000 वर्ग फुट की जगह का होना आवश्यक है और आपकी जगह किसी Market, मॉल, बाजार, ज्यादा यातायात वाले एरिया और किसी मुख्या सड़क या हवाई अड़े के पास आप इस बिज़नेस को शुरू करते है तो आपके बिज़नेस के लिए भी बेहद फायदेमद हो सकता है।

इसके अंदर आपको एक स्टोर और एक गोदाम बनाना पड़ता है जिसके कारण जगह की जरूरत बड़े पैमाने पर होती है वैसे तो आप इस बिज़नेस में जगह अपने मुताबिक चुन सकते है की आपको कइने बड़े पैमाने पर काम करना है।

  • Store Space :- 3000sq ft. 4000 sq ft.
  • Godown Space :- 5000 sq ft.

Top 11 फ़ूड फ्रैंचाइज़ी 2022 में करे शुरू Food Franchise in India Hindi

Vishal Mega Mart Franchise के लिए दस्तावेज

इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Vishal Mega Mart Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।

Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document 
 TIN No. & GST No.
Complete Property Document With Title & Address
Lease Agreement
NOC

इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi

Vishal Mega Mart Franchise के लिए इन्वेस्टमेंट

Vishal Mega Mart Franchise Cost- किसी भी कंपनी की फ्रैंचाइज़ी लेने से पहले उस कंपनी में कितना निवेश करना सही है इसका अंदाजा भी होना बेहद जरूरी है:-

  • Land Cost :-  Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs (यदि जमीन खुद की है तो यह पैसे नही लगेंगे)
  • Distributorship Fees:-  Rs. 5  Lakhs To Rs. 7 Lakhs
  • Storage/Godown Cost :-   Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
  • Stock Cost :- Rs. 15 Lakhs To Rs. 20 Lakhs
  • Other Charges:- Rs. 5 Lakhs To Rs. 10 Lakhs

Vishal Mega Mart Franchise cost- फ्रैंचाइज़ी के अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता Vishal Mega Mart Franchise cost in india है वो है ज़मीन का होता है अगर आपकी अपनी है तो कम निवेश में शुरू कर सकते है या किराय पर ले सकते है।

Vishal Mega Mart Franchise cost फ्रैंचाइज़ी को शुरू करने के लिए आपको 50-60 लाख  Vishal Mega Mart Franchise cost in india तक का निवेश करना पड़ सकता है। vishal mega mart franchise price

2022 महिलाओं घर से पैसा कमाने वाले बिज़नेस Housewife Business Ideas in Hindi

Business के लिए लोन

भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है। 

अगर आप किसी भी बिज़नेस के लिए बिज़नेस लोन लेना चाहते है तो आपको इस लिस्ट में हर प्रकार के बिज़नेस लोन की सभी जानकारिया मिलने वाली है- Business Loans

Vishal Mega Mart Franchise के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे

Vishal Mega Mart Franchise शुरू करने के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना होता है जो कंपनी की वेबसाइट से किया जाता है

सबसे पहले आपको कंपनी जी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है- www.myvishal.com (Vishal Mega Mart official website)

आपको होम पेज पर ही Contact Us का ऑप्शन मिलेगा।

Write to us में में आपको एक फॉर्म मिलेगा

Form में आपको अपनी पूरी जानकारी भेजनी है जैसे आप किस एरिया के लिए डीलरशिप लेना चाहते है उसके इलावा यहां नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, लोकेशन, ऐड्रेस के साथ कंपनी को एक मैसेज करना है।

इसके बाद कंपनी आपके मोबाइल पर एक इंटरव्यू लेती है उसके बाद कंपनी आपकी लोकेशन का जायजा करती है और आपके सभी कागजातों को देखती है इस प्रकार आप फ्रैंचाइज़ी के लिए चुने जाते है इस काम को पूरा करने के लिए 10 से 12 हफ्तों का समय लगता है।अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है  तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।

Vishal Mega Mart Franchise के अन्दर प्रॉफिट मार्जिन

यह दिखाने के लिए कोई आधिकारिक संख्या या आंकड़े नहीं हैं कि विशाल मेगा मार्ट फ्रैंचाइज़ी लाभदायक है लेकिन अगर हम वर्ष 2018 के राजस्व को ध्यान में रखते हैं, जो 2,252 करोड़ रुपये था और उसी वर्ष का लाभ लगभग 100 करोड़ रुपये था, तो यह सुरक्षित रूप से कहा जा सकता है कि विशाल मेगा मार्ट फ्रेंचाइजी के मालिक को भारी लाभ मिलेगा।

Vishal Mega Mart Franchise एक डिमांड वाली कंपनी है जिसके प्रोडक्ट की डिमांड मार्किट में रहती है इस कंपनी के प्रोडक्ट से आप 30% तक का प्रॉफिट मार्जिन ले सकते है इस बिज़नेस में सारा प्रॉफिट आपकी सेल्लिंग पर निर्भर करता है जितनी ज्यादा सेल्लिंग होती उतना प्रॉफिट होता है कंपनी आपको मार्केटिंग के लिए भी मदद करती है इसलिए आपको अपनी सेल्लिंग में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने वाली शुरू से ही आप 60-70 हज़ार रुपया महीने की कमाई के साथ शुरू कर सकते है और आपकी कमाई धीरे धीरे बढ़ती चली जाती है। 

कंपनी आपको कुछ टारगेट भी देती है जिसको अगर आप पूरा करते है तो कंपनी अपनी तरफ से आपको कमिशन भी देती है।

OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर डीलरशिप एजेंसी कैसे शुरू करे? OLA Electric Scooter Dealership Hindi

Vishal Mega Mart Franchise Enquiry

यदि कोई व्यक्ति विशाल मेगा मार्ट के कर्मियों से उनके किसी भी प्रश्न के बारे में बात करने के लिए संपर्क करना चाहता है, तो वे निम्नलिखित जानकारी का उपयोग कर सकते हैं:

  • Airplaza Retail Holdings Pvt. Ltd.
  • Plot No 184, Platinum Tower,
  • 5th Floor, Udyog Vihar,
  • Phase I, Gurugram,
  • Haryana – 122016
  • Contact number: 011-41132664

किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए आप हमारा ये आर्टिकल पढ़ सकते है- 13 Advance Tips&Trick बिज़नेस को सफल बनाने के

अगर आपको Vishal Mega Mart Franchise से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।

और बिज़नेस आइडियाज की जानकारी के लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते है– Business Ideas Hindi

Leave a Comment

x