डिजिटल मार्केटिंग की सभी जानकारिया और सफल कैसे बनाये Digital Marketing in Hindi

Last Updated on: 24th December 2021, 12:45 pm

Digital Marketing Kya hai, Digital Marketing in Hindi, digital marketing kya hai, what is digital marketing in hindi, digital marketing meaning in hindi, digit hindi, marketing in hindi, social media marketing wiki, marketing meaning in hindi, marketing hindi.

what is digital marketing in hindi- डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस है जो आने वाले समय का भविष्य है और जैसे जैसे इंटरनेट का प्रयोग बढ़ रहा है उस प्रकार से देखा जा रहा है इंटरनेट से चलने वाली चीज़ो का भविष्य शानदार रहने वाला है डिजिटल मार्केटिंग भी आज के समय में इंटरनेट की दुनिया में बिज़नेस का भविष्य digital marketing kya hota hai  है।

आज हम आपको बतायेगे की Digital Marketing Kya hai डिजिटल मार्केटिंग कैसे की जाती है डिजिटल मार्केटिंग कितने प्रकार से की जाती है इसकी सभी जानकारिया आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है डिजिटल मार्केटिंग एक इंटरनेट का ही पार्ट है डिजिटल मार्केटिंग से किसी भी बिज़नेस को सफल बनाया जा सकता है जो लोग अपना बिज़नेस डिजिटल मार्केटिंग से जोड़ चुके है उन बिज़नेस का प्रॉफिट भी लगातार बढ़ रहा है डिजिटल मार्केटिंग एक कम खर्चे में हमारे बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुँचती है।

अगर आप भी सोच रहे है की Digital Marketing Kya hai और Digital Marketing in Hindi की पूरी जानकारी लेना चाहते है तो आपको इस आर्टिकल में डिजिटल मार्केटिंग से जुडी सभी जानकारिया मिलने वाली है।

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

Digital Marketing Kya hai- डिजिटल मार्केटिंग एक डिजिटल तकनिकी दुवारा की जाने वाली मार्केटिंग है इससे हम अपने टारगेट कस्टमर तक सरलता से पहुंच जाते है आज के समय में ज्यादातर लोग अपने घर बैठे ही अपनी जरूरत का सामान खरीद लेते है पिछले कुछ सालो में जबसे इंटरनेट आया है तबसे शॉपिंग करने का तरीका बिलकुल ही बदल गया है पहले की तरह लोग मार्किट में जाकर सामान नहीं खरीदते बल्कि ऑनलाइन वेबसाइट से सामान खरीदना पसद करते है डिजिटल मार्केटिंग को ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है।

What is Digital Marketing in Hindi- डिजिटल मार्केटिंग एक इंटरनेट कंप्यूटर इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस के जरिये की जाने वाली मार्केटिंग हैं जैसे कोई बिज़नेस बिज़नेस पहले केवल बिना इंटरनेट से चलता था और अपना सभी सामान या प्रोडक्ट्स को वो केवल मार्किट में ही बेचते थे लेकिन डिजिटल मार्केटिंग what is digital marketing in hindi ने सब कुछ बदल दिया है इंटरनेट के कारण सब लोग ऑनलाइन शॉपिंग करना पसद करते हैं इसलिए जो भी मार्केटिंग ऑनलाइन की जाती है उसको डिजिटल मार्केटिंग कहते है मतलब साफ है की डिजिटल मार्केटिंग वो होती है अपने बिज़नेस में हम अपनी वस्तुएं और सेवाओं की डिजिटल साधनो से मार्केटिंग करने की प्रतिक्रिया को डिजिटल मार्केटिंग कहते है। digital marketing meaning in hindi

फोटोग्राफी बिज़नेस शुरू करने की सभी जानकारिया Photography Business Plan Hindi

डिजिटल मार्केटिंग की मांग

Future of Digital Marketing in Hindi– जबसे इंटरनेट आया है डिजिटल हुई चीज़ो की मांग तो रहती है एक बिज़नेस को चलाने के लिए आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी है क्योकि डिजिटल मार्केटिंग से हम कम खर्चे में अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट या सर्विस से अपने टारगेट कस्टमर तक बेहद जल्दी पहुंच जाते है डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस को सफल बनाने का एक अच्छा जरिया है।

जब कोई कंपनी अपने किसी नए प्रोडक्ट को लॉच करती है तो उसे ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचने के लिए कंपनी डिजिटल मार्केटिंग करती है डिजिटल मार्केटिंग एक छोटे बिज़नेस को भी बड़ा बिज़नेस बना सकती है डिजिटल मार्केटिंग एक अच्छा और कम खर्चे वाली मार्केटिंग है जिससे हम कम समय में अपने बिज़नेस को अच्छी रफ़्तार दे सकते है। digital marketing meaning in hindi

पहले विज्ञापनो का सहारा लेना पड़ रहा था ग्राहक उसे देखता था, फिर पसंद करता था , फिर वह उसे खरीदता था परंतु अब सीधा उपभोक्ता तक सामान भेजा जा सकता है हर व्यक्ति गूगल, फेसबुक , यूट्यूब आदि उपयोग कर रहा है, जिसके द्वारा व्यापारी अपना उत्पाद-ग्राहक को दिखाता है यह व्यापार सबकी पहुंच में है- व्यापारी व उपभोक्ता की भी। digital marketing kya hai in hindi

लेकिन ये बात अब कारगर न हो क्यूंकि आज के दौर में आपको सबसे ज्यादा भीड़ कहीं मिलेगी तो वो जगह है Social Media या Internet. ऐसे में अगर आप को एक साथ लाखों लोगो तक अपने विज्ञापन को पहुचाना है तो आपको पुराने परंपरागत Marketing के फंडो को छोड़ कर Digital Marketing की ओर रुख करना पड़ेगा।

OLA Cab Business शुरू करने की जानकारिया OLA Cab Business Plan Hindi 2022

डिजिटल मार्केटिंग क्यो आवश्यक है

Importance of Digital Marketing in Hindi- कोई बिज़नेस के लिया ज्यादा आवश्यक है की सही जगह और जल्दी अपने कस्टमर तक पहुंचना आज के दौर में आपको अपने कस्टमर के साथ डिजिटल ही कनेक्ट होना पड़ेगा क्योकि इंटेरटनेट के कारण सभी कस्टमर ऑनलाइन शॉपिंग करना पसद करते है इसके लिए आपको अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लेजाकर डिजिटर मार्केटिंग के जरिये अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंचना है।

आज के समय में इंटरनेट पर ज्यादातर लोग अपना समय गुजारते है इसलिए उनको अपने बिज़नेस का कस्टमर बनाने के लिए आपको अपने बिज़नेस की डिजिटल मार्केटिंग करनी पड़गी और डिजिटल मार्केटिंग बेहद ही सस्ती और कम खर्चे के साथ बहुत जल्द आप अपने टारगेट कस्टमर तक पहुंच जाते है अब बाज़ार जाने से लोग बचते हैं ऐसे में डिजिटल मार्केटिंग बिज़नेस को अपने products और services लोगो तक पहुंचाने में मदद करती है।

बिज़नेस कितना भी बड़ा या छोटा क्यों न हो सबका उदेश्य होता है की ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पंहुचा जाय और पहले के दौर में ये बहुत ही कठिन काम होता था लेकीन इंटरनेट की दुनिया में आप डिजिटल मार्केटंग के कारण आप कुछ कम समय में ही अपने बिज़नेस के प्रोडक्ट को जल्दी कस्टमर तक पहुंचना चाहते है तो आपको डिजिटल मार्केटिंग करनी ही पड़ेगी और आधुनिक युग में ये मार्केटिंग हर बिज़नेस के लिए जरुरी हो गया है।

मोबाइल शॉप कैसे खोले? जानिए सभी जानकारियों के साथ Mobile Shop Business Hindi

digital Marketing in hindi

डिजिटल मार्केटिंग कैसे की जाती है?

डिजिटल मार्केटिंग जैसा की हमने आपको बताया की डिजिटल तरीको से की जाती है और ये तरीके इंटरनेट से जुड़े हुए होते है डिजिटल मार्कटिंग एक इंटरनेट प्लेटफॉर्म से की जाती है जैसे आज हम आज कुछ भी करते है जैसे ऑनलाइन शॉपिंग, टिकट बुकिंग, रिचार्ज, बिल पेमेंट, ऑनलाइन ट्रांसक्शन्स ये सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म से की जाती है। Digital Marketing in Hindi

डिजिटल मार्केटिंग करने के बहुत से तरीके है जिसके बारे में हमने निचे जारकारी दी गयी है बस ये समज लीजिये आज के समय में हम अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए जो भी मार्केटिंग इंटरनेट के जरिये करते है उस प्रकारिया से की जाने वाली मार्केटिंग को हम डिजिटल मार्केटंग बोलते है।

LPG Go गैस एजेंसी कैसे ले Go Gas Dealership Hindi

डिजिटल मार्केटिंग के प्रकार

Types of Digital Marketing Hindi- डिजिटल मार्कटिंग के बहुत प्रकार होते है ये समझ लीजिये की इंटरनेट की मदद से हम अपने बिज़नेस का कोई भी वस्तुएं और सेवाओं को बेचते है उस प्लेटफॉर्म को हम डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा मानते है हम आपको यहाँ डिजिटल मार्केटिंग के कुछ मुख्या प्रकार बताने वाले है जिन चीज़ो से डिजिटल मार्केटिंग ज्यादा की जाती है। Digital Marketing in Hindi

SEO सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन

SEO or सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन गूगल पर कुछ सर्च कीजिये जैसे आपको कोई लैपटॉप खरीदना है तो उसे गूगल पर सर्च कीजिये जो भी रिजल्ट आपको गूगल की और से दिखाए जाते है वो SEO  सर्च इंजन औप्टीमाइज़ेषन का हिस्सा है  इसके लिए हमें अपनी वेबसाइट को कीवर्ड और SEO guidelines के अनुसार बनाना होता है seo in hindi और डिजिटल मार्कटिंग करने का बहुत ज्यादा प्रयोग किया जाते वाला प्लेटफॉर्म है इसके जरिये हम अपने बिज़नेस को लाखो लोगो तक पंहुचा सकते है। Digital Marketing in Hindi

बुटीक बिज़नेस कैसे शुरू करे जाने पूरी जानकारी Boutique Business Plan Hindi

सोशल मीडिया

internet marketing wikipedia- सोशल मीडिया मार्केटिंग भी डिजिटल मार्केटिंग का ही हिस्सा है सोशल मीडिया मार्केटिंग में बहुत से सोशल प्लेटफॉर्म आते है जैसे;- Facebook, Twitter, Instagram, LinkedIn, आदि social मीडिया के जरिये भी आप डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है सोशल मीडिया के माध्यम से व्यक्ति अपने विचार हजारों लोगों के सामने रख सकता है। Digital Marketing in Hindi

सोशल मीडिया मार्केटिंग की पूरी जांनकारी यहाँ पढ़े- सोशल मीडिया Influencer कैसे बने और पैसे कैसे कमाए?

ईमेल मार्केटिंग Email Marketing

Email मार्केटिंग एक डिजिटल मार्केटिंग का एक अच्छा विकल्प माना जाता है इसमें आपके पास काफी E-mails होती है और केवल एक क्लिक से आप ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंच जाते है इस मार्केटिंग को थोड़ा कठिन भी माना जाता है क्योकि इसमें E-mails की लिस्ट बनाने में होंडा टाइम लगता है। Digital Marketing in Hindi

what is digital marketing in hindi- ईमेल मार्केटिंग हर प्रकार से हर कंपनी के लिये आवश्यक है क्योकी कोई भी कंपनी नये प्रस्ताव और छूट ग्राहको के लिये समयानुसार देती हैं जिसके लिए ईमेल मार्केटिंग एक सुगम रास्ता है। Digital Marketing in Hindi

यूट्यूब चेनल YouTube Channel

इंटरनेट की दुनिया में वीडियोस सबसे ज्यादा देखि जाती है और इन टाइम सबसे ज्यादा वीडियोस यूट्यूब पर देखि जाती है इसके जरिये हम डिजिटल मार्केटिंग भी कर सकते है लोग इस पर अपनी प्रतिक्रया भी व्यक्त कर सकते हैं। ये वो माध्यम है जहां बहुत से लोगो की भीड़ रह्ती है या यूं कह लिजिये की बड़ी सन्ख्या में users/viewers यूट्यूब पर रह्ते हैं ये अपने उत्पाद को लोगों के समक्ष वीडियो बना कर दिखाने का सुलभ व लोकप्रिय माध्यम है। Digital Marketing in Hindi

यूट्यूब मार्केटिंग की पूरी जानकारी यहाँ देखे- YouTube से पैसे कैसे कमाए Step by Step

अफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing

Digital Marketing in Hindi- किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचकर हमे जो कमिसन मिलता है उसे Affiliate मार्केटिंग कहते है अफिलिएट मार्केटिंग हम हर प्रकार से सोशल पलेटफोर्म और ब्लॉग एव वेबसाइट से की जाने वाली मार्केटिंग है और ये डिजिटल मार्केटिंग का हिस्सा है  इसके अन्तर्गत आप अपना लिंक बनाते हैं और अपना उत्पाद उस लिंक पर डालते है जब ग्राहक उस लिंक को दबाकर आपका उत्पाद खरीदता है तो आपको उस पर मेहन्ताना मिलता है। digital marketing in hindi

एफिलिएट मार्केटिंग करने की पूरी जानकारी यहाँ पढ़े:- Affiliate शुरुवात और पैसे कमाने तक का सफर

Pay-Per-Click (PPC)

ये एक ऐसा method है अपने website के तरफ traffic को drive किया जाता है जिसमें की आपको अपने publisher को पैसे देने होते हैं अगर आपके ads में click हों तब. एक बहुत ही popular PPC है

एप्स मार्केटिंग Apps Marketing

Digital Marketing in Hindi- इंटरनेट पर अलग-अलग ऐप्स बनाकर लोगों तक पहुंचाने और उस पर अपने उत्पाद का प्रचार करने को ऐप्स मार्केटिंग कहते हैं यह डिजिटल मार्केटिंग का बहुत ही उत्तम रस्ता है आजकल बड़ी संख्या में लोग स्मार्ट फ़ोन का उपयोग कर रहे हैं बड़ी-बड़ी कंपनी अपने एप्स बनाती हैं और एप्स को लोगों तक पहुंचाती है।

डिजिटल मार्केटिंग की उपयोगिताएं

Uses of Digital Marketing in Hindi- डिजिटल मार्केटिंग किसी भी बिज़नेस के लिए जरुरे मार्केटिंग है इस मार्केटिंग से हम अपने बिज़नेस को आसानी से सफल बना सकते है डिजिटल मार्केटिंग करना अपने बिज़नेस की प्रॉफिट में लेकर आना होता है।

Digital Marketing in Hindi- आप अपनी वेबसाइट से भी डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है एक डोमेन और होस्टिंग खरीदकर अपनी वेबसाइट शुरू करने डिजिटल मार्केटिंग कर सकते है इससे आप अपने बिज़नेस की कोई भी सर्विस या प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेच सकते है।

Digital Marketing in Hindi- इसके द्वारा ह्म यह पता कर सकते है की आजकल लोग किस उत्पाद में रुचि ले रहे हैं या किन-किन विज्ञापनों को देख रहे हैं । इसके लिये विशेश टूल का प्रयोग करना होता है जो की एक विशेश तकनीक के द्वारा किया जा सकता है और ह्म अपने उपभोक्ताओं की हरकतें यानी उनकी रुचि पर नज़र रख सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग को सफल कैसे बनाये?

Benefits of Digital Marketing in Hindi– किसी भी बिज़नेस को सफल बनाने के लिए उसकी मार्केटिंग करना बहुत जरूरी होती है इसलिए जब आप अपने बिज़नेस की डिजिटल मार्केटिंग अच्छी करते है तो आपका बिज़नेस आटोमेटिक सफल होने लगता है।

Digital Marketing in Hindi- डिजिटल मार्केटिंग को सफल बनाने के लिए आपको अपनी दुवारा दी गयी सर्विस या प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी का होना चाहिए।

आपके पास टारगेट कस्टमर होने चाहिए।

मार्केटिंग में हमेशा एक्टिव रहे।

किसी नकली ब्रांड की मार्केटिंग न करे।

किसी भी बिज़नेस को गलत तरीके से प्रमोट न करे।

वहीँ digital markeitng में ये काम बड़ी आसानी से और सही तरीके से किया जा सकता है।

Digital Marketing in Hindi- आपका ये लक्ष्य होना चाहिए की basic level में आपकी online content उनको उनके Challenges को पार करने में मदद करनी चाहिए.

Digital Marketing का इस्तमाल सभी Business में किया जाता है?

Digital Marketing in Hindi:-

  • B2B के लिए
    अगर आपकी Company B2B है, तो आपके digital marketing में मुख्य काम online lead generation को लेकर ही होगा, जिसमें finally आपको किसी salesperson के साथ बात करना होगा. इसी कारण यहाँ आपके marketing strategy कुछ ऐसा होना चाहिए की जो की ज्यादा से ज्यादा quality leads को आपके salesperson के लिए जुटाए via आपके website और supporting digital channels के माध्यम से.
  • B2C के लिए
    अगर आपकी Company B2C है, तो आपके digital marketing में मुख्य काम होगा की आप ज्यादा से ज्यादा लोग अपने Website पर लायें और उन्हें आपके Customer बनाएं बिना किसी Salesperson के जरुरत के. इसी कारण आपको Lead generation में ज्यादा focus करने की जरुरत नहीं है बल्कि आपको ज्यादा focus किसी भी खरीदार के सफ़र में होनी चाहिए जिसे की वो बड़ी ही आसानी से आपके Website में इधर उधर migrate कर सके और finally अपना purchase कर सके.

Leave a Comment

x