2023 Xpressbees कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे शुरू करे? Xpressbees Courier Franchise Hindi
Last Updated on: 6th December 2022, 04:59 pm
Xpressbees Courier Franchise Hindi, Xpressbees courier franchise apply, xpressbees franchise hindi, xpressbees courier chandigarh hindi, xpressbees review hindi, xpressbees delivery franchise hindi, Xpressbees Logistics Franchise Hindi.
अगर आप नया बिज़नेस शुरू करे की सोच रहे है और वो बिज़नेस कूरियर कंपनी से जुड़ा हुआ है तो आपके लिए xpressbees franchise सबसे बेतहर विकल्प है क्योकि इसमें प्रॉफिट के साथ साथ काम करने की प्रक्रिया भी बहुत सरल है और कंपनी के पास अपना नेटवर्क भी बहुत अच्छा है जिससे आपको काम की कमी नहीं होगी।
जैसा की आपको पता है की लोग अपना समय बचाने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग करते है या कही से कुछ सामान मगाना है तो कूरियर का प्रयोग करते है और जब कूरियर कंपनी की बात आती है तो सबसे पहले Xpressbees Franchise Company का ही नाम आता है क्योकि ये भरोसेमंद कंपनी के साथ साथ अपनी सर्विस के मामले में भी बहुत अच्छी है जिसके कारण कंपनी के पास कस्टमर बहुत ज्यादा है और उनको सर्विस देने के लिए कंपनी चाहती है की कुछ नए फ्रैंचाइज़ी खोली जाय जिससे सर्विस की गति तेज हो और कंपनी भारत के सबसे बड़ी कूरियर कंपनी बनी रही।
अगर आप भी कंपनी के साथ मिलकर Xpressbees Courier Franchise Hindi खोलना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा अंत तक पढ़िए आपको सभी जानकारी इसमें मिलने वाली है।
Xpressbees Courier Franchise क्या है
इस बिज़नेस को शुरू करने से पहले आपको थोड़ा कंपनी के बारे में भी जानना चाहिए तो आपको बता दे एक्सप्रेसबीज कोरियर्स लिमिटेड कूरियर और लॉजिस्टिक कंपनी है यह कंपनी Domestic और International कूरियर और लॉजिस्टिक सर्विस प्रोवाइड करती है यह कंपनी 2.7+ मिलियन प्रति दिन शिपमेंट हैंडलिंग करती है और 3,000+ कार्यालय और सेवा केंद्र है और 52+ हवाई अड्डे के कनेक्शन है और कंपनी का 2,500+ शहर में नेटवर्क है।
कंपनी इंडिया के अन्दर अच्छे लेवल पर बिज़नेस करती है और आने वाले समय में कंपनी बहुत ज्यादा ग्रोथ करेगी क्योकि 2021 में, ई-कॉमर्स की बिक्री 1.5 ट्रिलियन अमरीकी डालर तक पहुंच जाएगी, और इसलिए उस मामले के लिए, कूरियर उद्योग भी 20-25% की दर से बढ़ेगा इसलिए कंपनी भी अच्छी चलने वाली है अभी कंपनी अपना नेटवर्क बढ़ाने के लिए अपनी नई नई ब्रांच ओपन कर रही है जिसके लिए कंपनी अपनी franchise दे रही है तो कोई भी person यदि Xpressbees Couriers Franchise ले सकता है।
PepsiCo डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे ले PepsiCo Distributorship Hindi
Xpressbees कोरियर्स फ्रैंचाइज़ी शुरू करने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं
Requirements For Start a Xpressbees Courier Franchise :- यदि कोई भी Xpressbees Courier Franchise लेते है तो बहुत सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे :-
- Space requirement
- Documentation required
- Equipment required
- Employee requirement
- Investment requirement
- Office/Godown की आवश्यक्ता होगी।
- Computer, Printer, Scanner, Bar Code Scanner, Internet ऑफिस के कामो के लिए चाहिए।
- KYC Document चाहिए।
- Cargo Ven (5cm Load Capacity) आपको अपने पास रखनी होगी इसके लिए आपको खर्चा करना पड़ेगा।
- Delivery Boys की जरूरत होगी।
- डिलीवरी के लिए वेहिकल्स की जरूरत होगी।
फ्रैंचाइज़ी के लिए जमीन
इसके बिज़नेस के अंदर आपको Office/Godown और थोड़ा पार्किंग के लिए ज़मीन की जरूरत पड़ती है।
Total Space Requirement- 1000 Square Feet To 1500 Square Feet
एवेरेस्ट मसाले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Everest Masala Distributorship Hindi
Xpressbees Courier Franchise डीलरशिप के लिए दस्तावेज
इस कंपनी के बिज़नेस को शुरू करने क लिए कंपनी के पास कुछ डॉक्यूमेंट देने पड़ते है जो आपको कंपनी की Xpressbees Courier Franchise लेने में मदद करते है जो कुछ इस प्रकार है।
Personal Document (PD) :- Personal Document के अन्दर बहुत से डॉक्यूमेंट होते है जैसे :-
ID Proof :- Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
Address Proof :- Ration Card , Electricity Bill ,
Bank Account With Passbook
Photograph Email ID , Phone Number ,
Other Document
TIN No. & GST No.
- Complete Property Document With Title & Address
- Lease Agreement
- NOC
इसके लिए आपको एक फर्म या कंपनी भी बनानी पड़ती है कंपनी रजिस्टर करवाने के लिए ये आर्टिकल पढ़े- अपनी कंपनी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाये Register Company in India Hindi
Xpressbees कोरियर्स फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए इन्वेस्टमेंट
इसमें कंपनी की फ्रैंचाइज़ी फीस (Brand Security या Security fees) लगती है लेकिन आपको जब ये फ्रैंचाइज़ी मिल जाती है तो उसको चलाने के लिए कुछ ख़र्चे करने पड़ते है जैसे:-
- Office Expence (Rent, Electricity, Internet,Phone, and Office Accessories Expence)
- Cargo Ven (5cm Load Capacity) Expence
- Delivery Boy Salary Expence
- Delivery Petrol Expence
- Other Expence
Around Rs. 10 Lakhs To Rs. 15 Lakhs (यदि खुद की जमीन है तो)
इसके अन्दर हो सबसे बड़ा खर्चा आता है वो है ज़मीन का तो हम आपको निवेश और ज़मीन से जुड़े खर्चो पर कुछ टिप्स देते है जो आपके निवेश को काफी कम करेंगे।
Tips- लेकिन शुरू ज़मीन मत खरीदिये उसे किराये पर ले और उसका किराया ऐसे सोच कर दे की जैसे किसी वर्कर की सैलरी दे रहे है इसे आपके निवेश पर बहुत असर पड़ेगा और निवेश करने में कमी आएगी जब आपका बिज़नेस अच्छे प्रॉफिट में आ जाय तब जाके आप अपनी ज़मीन खरीद सकते है।
Tips–अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
नेस्ले डिस्ट्रीब्यूटरशिप कैसे शुरू करे? Nestle Distributorship Hindi
Business के लिए लोन
भारत सरकार ने मेक इन इंडिया को प्रमोट करने के लिए सभी बैंको को नए बिज़नेस को शुरू करने के लिए आसानी से लोन देने के लिए आदेश दिए है अगर आप इस बिज़नेस को शुरू करना चाहते है और आपके पास पैसे नहीं है तो भारत सरकार ने एक स्कीम चलायी हुई है जिसका नाम है प्रदानमंत्री मुद्रा योजना इसके अंतर्गत आपको ये बिज़नेस शुरू करने के लिए बेहद कम ब्याज पर भारत सरकार दुवारा लोन दिया जाता है।
Franchise Profit Margin
एक उदहारण से समझे तो अगर हम हर दिन 100 डिलीवरी देते है और हर डिलीवरी के हमे 50 रुपए मिलते है तो लगभग 1 दिन के 5 हज़ार रुपए मिल जायगे और बात करे महीने की तो ये 1.5 लाख तक की इनकम हो सकती है।
जैसे हमने आपको इस उदहारण से समझाया की महीने का 1.5 लाख तक कमा सकते है लेकिन ये एक अंदाजा है आप अगर 100 से ज्यादा 1 दिन में डिलीवरी करते है जो आसानी से हो जाती है और पर डिलीवरी 70 तक पहुंच जाती है तो इससे हम अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है और ये बिज़नेस लगातार बढ़ाता ही जायेगा जिससे आपकी इनकम भी लगातार बढ़ेगी कंपनी ने ये भी बोला है की अगर आप ये बिज़नेस शुरू करते है तो आपका पूरा निवेश 1 साल में ही रिकवर हो जाता है।
बिसलेरी एजेंसी कैसे ले जानिए पूरी जानकारी Bisleri Dealership Hindi
Xpressbees कोरियर्स फ्रैंचाइज़ी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे
फ्रैंचाइज़ी की डिलीवरी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवदेन करना पड़ता है आइये आपको इसके बारे में बताते है
1. सबसे पहले Xpressbees Courier की ऑफिसियल website पर जाये
2. Home पेज पर Contact Us .का आप्शन मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करे फिर एक फॉर्म ओपन होगा
3. फॉर्म को डाउनलोड करके फिर भरके सभी डाक्यूमेंट्स के साथ कंपनी को सेंड करे
4. फिर कंपनी कुछ दिन के बाद कांटेक्ट करेगी
अगर आप भारत में किसी भी कंपनी की डीलरशिप लेना चाहते है तो तो ये पढ़े:- किसी भी कंपनी की एजेंसी कैसे ले-Agency Business Idea इससे आपको काफी मदद मिलेगी।
Xpressbees Logistics Franchise Contact Number
- : +91 (020) 4911 6100
- [email protected]
अगर आपको Xpressbees Courier Franchise Hindi बिज़नेस से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
7 Comments
Mukesh kumar · November 17, 2021 at 5:49 pm
I want to open this frenchise
Ram Veer Singh · November 17, 2021 at 5:52 pm
Ok
Ram Veer Singh · November 17, 2021 at 5:55 pm
Franchise Lena hai
Shivam · November 18, 2021 at 7:56 pm
Yas
Satendra kumar · November 22, 2021 at 2:52 pm
Satendr kumar8210090389
Satendra kumar · November 22, 2021 at 2:52 pm
Satendr kumar8210090389
Pravin kumar · January 31, 2022 at 5:43 pm
I need to frinchid required ment