0 निवेश वाले बिज़नेस 2023 में, कमाई पहले दिन से Zero Investment Business Ideas Hindi

Last Updated on: 1st June 2023, 04:05 pm

Zero Investment Business Ideas Hindi, zero investment business ideas in hindi, zero investment business ideas for students hindi, zero investment business for ladies hindi, zero investment business online in hindi

मै अपना बिज़नेस शुरू करना चाहता हु लेकिन न तो मेरे पास पैसा है न ही बिज़नेस आइडियाज तो आज हम आपको बतायेगे Zero Investment Business Ideas Hindi में वो भी पूरी जानकारी के साथ।

हर बिज़नेस को शुरुवात देने के लिए निवेश की जरूरत होती है ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है जो बिज़नेस की शुरुवात करना चाहते है और उनके पास बिज़नेस में निवेश करने के लिए पैसे नहीं है ऐसे में वो लोग Zero Investment Business Ideas Hindi गूगल पर सर्च करते है आपकी जानकारी के लिए बता दे ऐसा कोई भी बिज़नेस नहीं है जिसमे निवेश की जरूरत नहीं होती आपको थोड़ा निवेश तो शुरू में करना ही पड़ता है और थोड़े निवेश के साथ आपको उस बिज़नेस का अनुभव भी होना चाहिये तभी आप ऐसे बिज़नेस को सफल बना सकते है ।

Zero Investment Business Ideas बताने से पहले बता दे की अगर आप जीरो इन्वेस्टमेंट वाला बिज़नेस की तलाश में है तो आप जो भी बिज़नेस चुने उसका अनुभव आपके पास होना चाहिये जीरो निवेश वाला बिज़नेस केवल आपके अनुभव से चलता है और जीरो निवेश वाला बिज़नेस केवल अनुभव से जुड़ा हुआ है आइये पूरी जानकारी के साथ ऐसे बिज़नेस के बारे में जानते है।

Zero Investment Business Plan Hindi

जीरो इन्वेस्मेंट वाले बिज़नेस में कुछ zero investment startup ideas hindi बिज़नस ऐसे होते हैं जिसे आप घर बैठे शुरू कर सकते हैं इसके लिए आपको कहीं भी बाहर नहीं जाना होता है, और न ही आपको उसके लिए कोई पैसे खर्च करने होते हैं. आप कुछ बिज़नस घर बैठे ऑफलाइन शुरू कर सकते हैं तो कुछ बिज़नस आप ऑनलाइन इन्टरनेट Zero Investment Business Ideas Hindi की मदद से भी शुरू कर सकते हैं. तो आज हम यहाँ इन 2 श्रेणी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन के आधार पर विभाजित करते हुए बिना किसी निवेश के साथ शुरू किये जाने वाले व्यवसाय के बारे में जानकारी देंगे।

आज के समय में हर कोई एक zero investment startup ideas hindi के बारे में जानना चाहता है और भारत में स्टार्टअप की लहर सी बनी भी है न केवल बड़े बड़े लोग बल्कि छोटे लोग भी स्टार्टअप शुरू करने में आगे है जीरो से शुरू किया गया बिज़नेस आपको भविष्य में बहुत लाभ दे सकता है आइये जानते है ऐसे बिज़नेस आइडियाज के बारे में।

गूगल पर मुजूद कुछ Zero Investment Business Ideas किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट पर सही नहीं है हमारे दुवारा की गयी रिसर्च और सभी जानकारियों के साथ हमने इन बिज़नेस आइडियाज की लिस्ट बनाई है आप इनको केवल पढ़े नहीं बल्कि इनको शुरू करने की कोशिस भी करे भविष्य में आपको ये एक मोटी रकम भी कमा कर दे सकते है।

फिटनेस ट्रेनिंग (Zero Investment Business Ideas)

पिछले 2 सालो में अपने देखा होगा की कोरोना के कारण लोगो में डर बहुत बढ़ गया है लेकिन डर के साथ लोगो ने समझा है की अगर वो अपनों बॉडी को फिट रखते है तो वो बीमारियों से अपने आप दूर हो जाते है आज के समय में फिटनेस इंडस्ट्री 7 लाख करोड़ की है अगले 3 साल में 10 बिलियन और बढ़ जायेगा पहले बिज़नेस आइडियाज उनके लिए है जो फिटनेस, वैलनेस, योग जैसे चीज़ो में इच्छुक है ये एक ऐसा बिज़नेस है जिसमे आप बिज़नेस तो कर रहे है लेकिन इसके कारण आप लोगो को फिटनेस के लिए जागरूक भी कर रहे है और लोगो की ज़िंदगी में आप एक अच्छा रोल मॉडल बन सकते है।

शुरू करने से पहले आपके पास अनुभव के साथ सर्टिफिकेट की जरूरत होती है सर्टिफिकेट आपको ऑनलाइन फ्री में मिल जाती है आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हो आप इस बिज़नेस से बहुत पैसा कमा सकते है आप अपनी एक फ़ीस तय करके इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है

नया जिम खोलने की लागत, मशीने, नियम सभी जानकारिया Gym Business Plan In Hindi

टिफ़िन सर्विस बिज़नेस

Zero Investment Business Ideas Hindi- बहुत सारे लोग दूसरे शहर में जाके पढाई करते है दूसरे शहर में जाके काम करते है बहुत सारे कपल काम करते है उनके पास खाना बनाने का टाइम नहीं है ऐसे में आप टिफ़िन सर्विस बिज़नेस Zero Investment Business Ideas शुरू कर सकते है अधिकतर होटलों पर खाना अस्वस्थ प्रकार का मिल रहा है, मतलब होटलों का खाना बासी, मसालेदार, चटपटे, तेलयुक्त tiffin service business model hindi होता है। इस प्रकार के खाने से आज स्वास्थ्य संबंधित अनेको बीमारियां फेल रही है, इसलिए लोग टिफिन सर्विस की काफी ज्यादा मांग कर रहे है। हालांकि मजबूरी में वे होटल पर खाना खा लेते है या फिर घर पर अव्यवस्थित रूप से खाना बनाकर खा लेते है।

इस बिज़नेस Zero Investment Business Ideas को शुरू करने के बहुत से फायदे भी है जैसे-

  • यह कम लागत और ज्यादा मुनाफे का बिजनेस आइडिया है,
  • गृहणी और बेरोजगार व्यक्ति के लिए आसान व अच्छा बिजनेस है,
  • इस बिजनेस को घर से बिना लाइसेंस पर शुरू कर सकते है,
  • टिफिन सर्विस बिजनेस में सही व सस्ती चीजों से अच्छा मुनाफा ले सकते है,
  • घर जैसा स्वादिष्ट और पोष्टिक आहार होने के कारण इसकी मांग ज्यादा है।

इस बिज़नेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारा ये आर्टिकल देख सकते है- टिफ़िन सर्विस शुरू करके कमाए महीने के लाखो जाने कैसे

ब्लॉगिंग (Zero Investment Business Ideas)

दोस्तों लोग बदले, दुनिया बदली देश बदला, टेक्नॉलजी बदली, लेकिन एक चीज़ है जो अब तक नहीं बदली वो है लिखने की कला मतलब लिखे हुए शब्दो की वैल्यू आप अपनी वेबसाइट बनाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते है वेबसाइट आज इस ऑनलाइन युग में किसी भी बिज़नेस को को बढ़ाने या ऑनलाइन ब्लॉग बनाकर पैसे कमाने का अच्छा जरिया है वेबसाइट बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है बल्कि इसको आसानी से बनाया जा सकता है इसको बनाने के लिए हमको थोड़ी बेसिक जानकारिया पता होनी चाहिए जिसकी जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये देंगे वेबसाइट बनाकर आप पैसा भी बना सकते है और अपने बिज़नेस या सर्विस को प्रमोट भी कर सकते है।वेबसाइट एक वेब पेज होता है जो इंटरनेट के द्वारा access किया जाता है जैसे आप गूगल पर कुछ भी सर्च करते है और जो भी रिजल्ट आपको दिखाई देते है वो सभी रिजल्ट वेबसाइट ही है गूगल से ही वेबसाइट पर सारा काम होता है गूगल दुवारा सभी वेबसाइट की लिस्ट स्टोर की जाती है और उनकी जानकारी के हिसाब से उनको सर्च रिजल्ट में दिखाया जाता है। zero investment business ideasवेबसाइटें मुख्य रूप से इंटरनेट पर किसी भी व्यवसाय, सरकार, संगठन या व्यक्ति द्वारा बनाई जाती हैं अभी की बात करें तो इंटरनेट में लाखों करोड़ की वेबसाइट हैं, जिन्हें अलग-अलग लोगों ने बनाया है.शुरूआती दौर में आप चाहें तो इंटरनेट में ब्लॉग या बेसिक वेबसाइट भी बना सकते हैं।

Zero Investment Business Ideas- वैसे तो वेबसाइट apni khud ki website kaise banaye बनाने के काफी विकल्प मार्किट में मौजूद है लेकिन जो मुख्या प्लेटफॉर्म है वेबसाइट बनाने के वो दो है जैसे:-

  • WordPress
  • Blogger

WordPress– वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाने के लिए पैसे लगते है लेकिन इसको आप अपना ब्रांड बना सकते है और आपको इसके रिजल्ट भी जल्दी दिखने लगते है इससे आप पैसे कामना जल्दी शुरू कर देते है और इसपर काम करके वेबसाइट चलाना भी बहुत आसान है।

Blogger– Blogger गूगल की ही एक फ्री सर्विस है जिससे आप एक वेबसाइट शुरू कर सकते है www.blogger.com इसपर वेबसाइट बनाना बहुत ही आसान है लेकिन इसमें बहुत सी परेशानियों का सामान करना पड़ता है और इसमें सफल होने में बहुत ही समय लगता है।

आपके पास बहुत से विकल्प है blogging से पैसे कमाने के जैसे;-

  • गूगल ऐडसेंस लगाकर पैसे कमाए
  • Media.net के द्वारा पैसे कमाए
  • Ezoic को इस्तेमाल करके पैसे कमाए
  • एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमाए
  • स्पॉन्सर पोस्ट लेकर पैसे कमाए
  • गेस्ट पोस्टिंग के द्वारा पैसे कमाए
  • बैकलिंक्स देकर पैसे कमाए
  • प्राइवेट फॉर्म बनाकर पैसे कमाए

इस बिज़नेस की पूरी जानकारी के लिए आप हमारा ये आर्टिकल देख सकते है- वेबसाइट-ब्लॉग बनाने के आसान स्टेप्स सभी जानकारिया के साथ zero investment business ideas

ट्यूशन पढ़ाने का बिज़नेस

आज के समय में हर माता पिता चाहता है की उसके बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले आज के समय में हर कोई अपने बच्चे को ज्यादा से ज्यादा पढ़ाना चाहता है अच्छी शिक्षा देना चाहता है ऐसे में अगर आपकी सब्जेक्ट में परफेक्ट है ऐसे में आप ट्यूशन पढ़ाने का बिज़नेस शुरू कर सकते है आप बिज़नेस भी कर सकते है और देश के लिए एक अच्छा भविष्य में बना सकते है। zero investment business ideas

शुरू में आपको ज्यादा स्टूडेंट नहीं मिलेंगे लेकिन धीरे धीरे आपका नेटवर्क बनता जायगा और उसके बाद आप इस बिज़नेस को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हो आप इस बिज़नेस से बहुत पैसा कमा सकते है आप अपनी एक फ़ीस तय करके इस बिज़नेस की शुरुवात कर सकते है। zero investment business ideas

कोचिंग सेण्टर खोलने की सभी जानकारिया जानिए

YouTube से पैसे कमाए

How to earn money from YouTube- यूट्यूब एक ऐसा वीडियो प्लेटफॉर्म है जिसमे हम मनोरजन के साथ साथ पैसे भी बना सकते है और एक बार आप यूट्यूब शुरू कर देते है तो आपको लगातार वीडियोस अपलोड करनी होती है आपकी विडिओस पर धीरे धीरे व्यूज आने लगते है तो गूगल आपको एडसेन्स (Adsence) का अप्रूवल दे देता है जिसके बाद आप यूट्यूब से पैसा कमाने लगते है।

zero investment business online in hindi- सबसे पहले आप यूट्यूब चैनल बनाये और उसके बाद अपने चैनल पर वीडियोस अपलोड करते है अच्छे सब्सक्राइबर होने वीडियोस पर व्यूज आने के बाद आपको यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए एडसेन्स से पैसे कमाने होते है इसके लिए आपको कुछ नियम भी बनाये हर है आप इससे जुडी सभी जानकारिया यहाँ देख सकते है- YouTube पर कमाई करने के लिए, AdSense खाते को सेट अप करना zero investment business ideas

Facebook Watch से पैसे कमाए

Online Business Ideas Hindi- हाल ही में Facebook ने अपने videos streaming service को शुरू किया है इसके competitor जैसे की YouTube , amazon ,Netflix जैसे videos streaming platform को चुनौती दिया है यानि की Facebook ने भी YouTube जैसा ही एक videos platform को शुरू किया है जिसका नाम Facebook watch है  आज के समय में Facebook videos creators के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आया है यह उन youtubers के लिए बहुत ही अछि खबर है को YouTube में videos upload करके बहुत कम पैसे कमा पा रहे थे अब वो अपने videos Facebook watch में भी upload करके पैसे कमा पाएंगे क्यों की YouTube और दुसरे videos platform को टक्कर देनें के लिए ही Facebook watch को प्रारम्भ किया गया है।

zero investment business online in hindi- Facebook ने पिछले महीन 29th August 2018 को पूरी दुनिया में Facebook watch को लांच कर दिया है इस program में भी YouTube के जैसे ही videos creators अपने contents को Facebook पर भी upload करके उससे पैसे कमा सकते है जैसा की हम जानते है की Facebook पर पहले भी लोग अपने videos को डाल सकते थे पर पहले videos को monetize नहीं किया जा रहा था लेकिन अब Facebook ने ये ऐलान कर दिया है जिससे social media creators अपने contents को Facebook पर भी monetize कर सकते है जिससे उनको YouTube के जितना ही पैसे मिलेंगे। zero investment business ideas

25+ बिग बिज़नेस आइडियाज 2022 से करे शुरू Big Business Ideas in Hindi 2022

Affiliate Marketing से पैसे कमाए

Online Business Ideas Hindi- एफिलिएट मार्केटिंग zero investment business online in hindi को सरल भाषा में समझें तो यह एक ऐसा काम है जिसमें हम किसी व्यक्ति या कंपनी के साथ मिलकर उस के प्रोडक्ट का प्रचार करने व बेचने का काम करते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग मुख्य रूप से ऑनलाइन की जाती है इसी कारण से एफिलिएट मार्केटिंग में प्रोडक्ट का प्रचार और बेचना भी ऑनलाइन ही किया जाता है

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है कि आप किसी कंपनी या व्यक्ति के साथ जुड़ जाएं और उसके प्रोडक्ट को या उसकी सर्विस को ऑनलाइन प्रमोट करें। Online Business Ideas Hindi

अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रोडक्ट या सर्विस को बेचते है तो आपको उस पर कमीशन मिलता है और वही कमीशन ही आपकी असली कमाई होती है। Online Business Ideas Hindi

आप अपनी website, Blog, YouTube channel या फिर facebook, instagram, twitter अकाउंट की मदद से ऑनलाइन ही उनके प्रोडक्ट एवं सर्विस को बेचने कर पैसे कमा सकते हैं। Online Business Ideas Hindi

35+ छोटे-बड़े मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस 2022 से शुरू करे Manufacturing Business Ideas in Hindi 2022

Instagram से पैसे कमाए

zero investment business online in hindi- इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसके दुवारा हम आज के समय में हज़ारो रुपए कमा सकते है आप अपने फोल्लोवर बढ़ाकर इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते है आपके पास बहुत से विकल्प है इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के जैसे;-

  • किसी के अकाउंट को प्रोमोट करके पैसे कमाए …
  • Brand को Promote करके …
  • Photos को बेचकर …
  • Affiliate Marketing से …
  • अपने Product को बेच कर …
  • इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर …
  • Instagram Account Manager बनकर

99+ पार्ट टाइम बिज़नेस आइडियाज 2022 से शुरू करे Part Time Business Ideas in Hindi

वेबसाइट डिजाइनिंग (Zero Investment Business Ideas)

(Zero Investment Business Ideas) – यदि आप एक बहुत अच्छी वेबसाइट डिज़ाइन करते हैं तो आपके लिए घर बैठे यह एक सुनहरा मौका हैं पैसे कमाने का. आज का समय इन्टरनेट का समय हैं जहां हर चीज इन्टरनेट के माध्यम से की जाने लगी हैं. फिर चाहे वह शॉपिंग करना हो, खाने का आर्डर देना हो, या अन्य कुछ भी, सभी काम ऑनलाइन इन्टरनेट के माध्यम से सम्पन्न हो रहे हैं. ऐसे में जो कंपनी अब तक ऑनलाइन दुनिया में कदम नहीं रखी हैं वे भी अब इसमें जुड़कर अधिक मुनाफा कमाना चाहती हैं. ऐसे में उन्हें एक वेबसाइट डिज़ाइनर की आवश्यकता होती हैं जो उनके लिए एक बेहतरीन एवं आकर्षक वेबसाइट डिज़ाइन कर सके. ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आकर्षित होकर उनकी वेबसाइट में विजिट करें. ऐसे में यदि आप उन कंपनियों के लिए वेबसाइट डिज़ाइन करते हैं तो आपको काफी फायदा मिलेगा. इसके लिए आपको सिर्फ अपनी स्किल दिखानी होती हैं, और इससे आपको पैसे मिलते हैं. खास बात यह हैं कि इसके लिए आपको कुछ भी निवेश नहीं करना होता है

इंटीरियर डेकोरेटर (Zero Investment Business Ideas)

आजकल Zero Investment Business Ideas लोगों को अपने घर को डेकोरेट करने में काफी रूचि रहती है. ऐसे में वे इंटीरियर डेकोरेटर के पास अपने घर को बेहतर डिज़ाइन कराने के लिए जाते हैं. यदि आपने यह कला हैं कि आप एक बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइन करते हैं. तो आप एक इंटीरियर डेकोरेटर के रूप में व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. ये काम शुरुआत में आप अपने घर पर ही ऑफिस डालकर कर सकते हैं. जिससे आपको कुछ भी निवेश करने की आवश्यकता नहीं होगी. और आप एक घर की डिज़ाइन के लिए कम से 5 से 10 हजार रूपये चार्ज ले सकते हैं


2022 के नए ऐसे बिज़नेस जिनमे होगा मोटा मुनाफा New Business Ideas in India Hindi

कुकिंग क्लासेज (Zero Investment Business Ideas)

 यदि आप पाक कला में माहिर हैं और आपको नए – नए तरह के व्यंजन बनाना आता है. तो आप एक कुकिंग क्लास खोलकर लोगों को इसका प्रशिक्षण दे सकते हैं. और उनसे कुछ शुल्क लेकर अपनी कमाई कर सकते हैं. क्योंकि आजकल लोगों को नई – नई तरह की डिशेस बनाने का बहुत शौक रहता है. इसमें आप उनकी मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप लोगों से 3 से 5 हजार रूपये महीने लेकर उन्हें यह प्रशिक्षण दे सकते हैं (Zero Investment Business Ideas)

25+ ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज, कमाई पहले दिन से Online Business Ideas Hindi

Podcaster (Zero Investment Business Ideas)

Zero Investment Business Ideas – दोस्तों जब से music streaming applications के लोग दीवाने हुए है। तब से podcast बहुत popular हो गया है। Podcast audio recording की एक Digital series है जिस आप music streaming app पर सुनते है। ज्यादा तर application इनके subscription भी  लेते है। जो इनके income का source होता है।

Podcast में subject की कोई सीमा नहीं होता है। Horror, Culture, Religion, Travel, books summaries बहुत साडी ऐसी चीजे जिनमे लोग interest लेते है। उन पर आजकल podcast बन रहे है। अगर आप अच्छा लिखने के साथ साथ उसे किसी भाषा में narrate कर सकते है तो आप भी podcaster बन सकते है। और पैसे कमा सकते है। (Zero Investment Business Ideas)

अगर आपको ये Zero Investment Business Ideas Hindi की जानकारी पसद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे।।।

Leave a Comment

x