Zomato डिलीवरी पार्टनर की कमाई, नियम कैसे करे शुरू Zomato Delivery Partner Hindi

Last Updated on: 11th October 2022, 05:47 pm
Zomato Delivery Partner Hindi, Zomato Careers, Zomato jobs Hindi, Zomato Delivery Boy Job, Zomato Delivery Job, how to join zomato, Zomato Jobs Delivery, Zomato Delivery Partner job, Zomato Delivery Partner registration.
How to join zomato delivery boy hindi- जोमाटो एक तेजी से बढ़ता हुआ Food-Delivery का साधन है अगर आप भी जोमाटो के साथ मिलकर काम शुरू करना चाहते है तो आपको इसे जुडी पूरी जानकारी आपको यहाँ मिलने वाली है अगर कोई व्यक्ति नौकरी की तलाश में है तो आप जोमाटो के साथ जुड़कर अपना काम शुरू कर सकते है आप इसमें Full-Time और Part-Time भी कर सकते है।
जैसा की आप जानते है ये समय अब टेक्नोलॉजी से जुड़ा हुआ है सब लोग अपना समय बचाने के लिए अपने काम सभी टेक्नोलॉजी से करते है और जब बात खाने की हो तो लोग सबसे पहले ऑनलाइन की तरफ दौड़ते है इसी काम से जुडी एक कंपनी है Zomato यह कंपनी किसी भी व्यक्ति के पास उसके दुवारा किये गए फ़ूड आर्डर को उसके स्थान तक पहुँचती है अगर आप भी इस कंपनी के साथ अपना काम शुरू करना Zomato Delivery Partner बनना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए। how to join zomato
जोमाटो क्या है – What is Zomato In Hindi
आपकी जानकारी के लिए बता दे यह एक Food Delivery Application है जिसकी शुरुवात 2008 में पिंदर गोयल और पंकज चड्ढा ने मिलकर बनाई थी यह कंपनी अपने काम और तेज रफ़्तार से फ़ूड डिलीवर करने के लिए जानी जाती है।
आज Online Order Food की कंपनियां उपलब्ध है जैसे Swiggy, Ubereats, Foodpanda Etc।इन्ही में से एक है जोमाटो जो आज हर जगह काफी Zomato Delivery Partner Hindi लोकप्रिय है। लोगो को ये तो पता है कि Zamoto से हम घर बैठे Online खाना आर्डर करके घर मंगा सकते है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप जोमाटो में Food Delivery करके पैसा भी कमा सकते है।
जोमाटो के दुवारा आप भारत के किसी भी कोने से किसी भी Restaurant or Hotel से अपना पसन्द का खाना आर्डर कर सकतें है जो खाना आप इस app से आर्डर करते है वो आर्डर जोमाटो के डिलीवरी पार्टनर दुवारा आपके address तक पहुंचाया जाता है यह भारत के इलावा 24 देशो के 10 हज़ार शहरों में अपना बिज़नेस करती है मोजूदा समय में जोमाटो के पास 1 लाख से भी ज्यादा डिलीवरी पार्टनर काम कर रहे है।
मसाला उद्योग कैसे शुरू करें? How to Start Spices Business in India Hindi
Zomato Delivery Partner के फायदे
Benefits of Zomato Delivery Partner:-
- इसमें आपको हर सफ्ताह के हिसाब से पेमेंट मिलती है जो डायरेक्ट आपके अकाउंट में डाली जाती है। zomato payment
- आप इसमें फुल-टाइम और पार्ट-टाइम भी जॉब कर सकते है।
- आप अपना डिलीवरी एरिया अपने हिसाब से ले सकते है।
- जोमोटो एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चूका है आपको बहुत बड़े ब्रांड के साथ काम करने का मौका मिलता है।
- Timing आप अपने हिसाब से सेट कर सकते है।
- बहुत ही आसान काम है।
- आप जोमोटो को आसानी से ज्वाइन कर सकते है।
- आपको कंपनी की तरफ से भी सपोर्ट मिलती है।
- इसके आपको accidental insurance cover भी मिलता है।
- आपको 1 बैग और कंपनी की तरफ से 2 t-shirt भी मिलती है।
- Zomato में काम करने का तीसरा फायदा है, Weekly Payment, यानी हर हफ्ते पैसा अकाउंट में आ जाना, इससे आपको हर महीना इंतज़ार नहीं करना होगा, सप्ताफ के लास्ट में ही आपके अकाउंट में पेमेंट मिल जायेगा। जल्दी पेमेंट पाने के लिए भी बहुत लोग जोमाटो ज्वाइन कर रहे हैं, अगर आप जल्दी पैसा अपने अकाउंट में चाहते हैं, तो भी यह नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं।
- आप इसको पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं, यानी रोज़ कुछ घंटे अपने अनुसार चुन सकते हैं, जैसे अगर आपके पास तीन घंटे ही टाइम है, तो आप तीन घंटे के लिए ही काम कर सकते हैं, इससे विद्यार्थी अपने स्कुल या कोचिंग के अनुसार काम कर सकता है, अगर आप नौकरी करते हैं, तो अपने बचे हुए समय में भी यह कर सकते हैं।
Zomato Delivery Partner बनने के लिए योग्यता
Eligibility Documentation for Zomato Delivery Job Hindi:-
जोमाटो को ज्वाइन करने के लिए आपको इन चीज़ो की जरूरत पड़ेगी जैसे:-
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए।
- आपके पास अपना ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
- आपकी मोटरसाइकिल से सभी कागजात पुरे होने चाहिए जैसे RC ,बीमा, प्रदूषण।
- जहा आप रहते है वहा का address proof documents होना चाहिए।
- आपके बैंक अकाउंट की पूरी जानकारी के साथ पैन कार्ड भी देना होगा।
- जहा तक भी अपने पढाई की वहा उसका सर्टिफिकेट देना होगा।
- आपको अपनी फोटो भी देनी पड़ेगी।
मुर्गी पालन का बिजनेस कैसे शुरू करें Poultry Farm Business Plan 2021 in Hindi
Zomato Delivery Job के लिए निवेश
How to join Zomato delivery boy:-
- जब आप इसके लिए अप्लाई करते है तो आपसे जोइनिंग फ़ीस मांगी जाती है जो लगभग 1500 के आस पास होती है और ये रिफंडेबल फ़ीस होती है।
- आपको एक स्मार्ट फ़ोन लेना पड़ेगा जिसकी ram minimum 2GB होनी चाहिए।
- अपना व्हीकल लेने के लिए निवेश करना पड़ेगा इसके लिए आप साइकिल का भी प्रयोग कर सकते है।
- Petrol Expence & Maintenance Cost भी खुद ही निवेश करनी पड़ेगी।
- मोबाइल को हमेशा इंटरनेट से जोड़ना पड़ेगा जिसके लिए मोबाइल का रिचार्ज करवाना पड़ेगा।
Zomato deliver boy job timing
Zomato में 4 शिफ्ट होते हैं !
1 में अपको सुबह 10 AM to 5PM full time job
पार्ट टाइम जॉब करने के लिए आपको 3 शिफ्ट दिये जाते है!!
6PM to 11PM
10PM to 10AM
5AM to 12AM
भारत में E-Commerce बिज़नेस कैसे शुरू करे E- Commerce Business Hindi
Zomato Delivery Boy जॉब से कमाई
zomato delivery partner salary- इसमें आप अपना काम part-time और full-time कर सकते है तो दोनों में आप अलग अलग प्रकार से कमाई कर सकते है।
Full-Time का के लिए आप 10 से 12 घंटे काम करना होता है और Part-Time में 4 से 5 घंटे काम करना होता है।
इन दोनों में आपको अलग अलग से कमाने का मौका मिलता है जो इस फोटो में दर्शाया गया है।


zomato delivery boy salary- अगर आप full-time काम करते है तो एक सफ्ताह में आप 3500 रुपए तक कमा सकते है और part-time में 1700 रुपए तक (zomato salary for delivery boy) लेकिन ये आपके आर्डर पर भी निर्भर करता है अगर आपके पास आर्डर ज्यादा आते है तो आप इससे ज्यादा भी कमा सकते है और आर्डर कम हुए तो आप इससे कम भी कमा सकते है। how to become zomato delivery boy
अपना Tea Cafe कैसे शुरू करे? Tea Shop Business Plan Hindi
Zomato Delivery Partner के लिए अप्लाई कैसे करे?
zomato delivery boy job apply online-आप इसके लिए मोबाइल app और वेबसाइट से भी अप्लाई कर सकते है-zomato delivery partner apk
Zomato Delivery Partner Registration Hindi
> इसके लिए आपको इनकी वेबसाइट पर जाना होगा- Zomato Delivery Boy Job
> लिंक पर लिंक करने के बाद आपको यहाँ अपने पूरी जानकारी सभी कागजात के साथ भरनी है।
> पूरी जानकारी भरने के बाद आपको Get App Link आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक लिंक मिलेगा।
> यहाँ आपसे आपकी पूरी जानकारी मांगी जायगी।
> यहाँ आपको join us option मिलेगा।
जब आप ये सब कुछ कर लेते है तो कंपनी के कस्टमर केयर आपके रजिस्टर नंबर पर आपको खुद कांटेक्ट करते है तो आपका एक इंटरव्यू लेते है उसके बाद आपको ये जॉब मिल जाती है। zomato jobs delivery boy
Zomato food delivery job time minimum online
जैसा की हमने आपको बताया की full-time के लिए आपको 8 घंटे और zomato part time job के लिए 4 घंटे हर रोज काम करना होता है
यदि आप पार्ट टाइम वाले शिफ्ट को ज्वाइन किये हुए है तो आपको week में minimum 4hrs काम करना होगा! और यदि आप फुल टाइम जॉब कर रहे है, तो आपको week में minimum 8hrs काम करना होगा!Zomato में ये आवश्यक नही है कि आपको प्रति दिन काम करना ही होगा। आप छुट्टी भी ले सकते है ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप कितना काम करना चाहते है। zomato meaning in hindi
Top 7 कूरियर फ्रैंचाइज़ी बिज़नेस Courier Franchise Business in India Hindi
Zomato delivery partner customer care number
Zomato Customer Care Number: 087506 09842
Zomato Head Office: D-226, D Block, Sector 10, Noida, Uttar Pradesh 201301
अगर आपको Zomato Delivery Partner Hindi से जुडी जानकारी से कुछ सिखने को मिला तो शेयर जरूर करे धन्यवाद्।
1 Comment
Sandeep Yadav · November 24, 2021 at 6:31 pm
Neemrana rajasthan